डेली कर्रेंट अफेयर्स
8-9 नवंबर 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

7 नवंबर 2025 को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ

7 नवंबर 2025 को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनाई गई. इस अवसर पर वे एक डाक टिकट और सिक्‍का भी जारी किए.

  • इस उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नई दिल्‍ली में एक वर्ष (7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक) तक चलने वाले स्मरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
  • इस वर्षभर चलने वाले समारोह का उद्देश्य इस कालजयी गीत के महत्व को नई पीढ़ी तक पहुँचाना और स्वतंत्रता संग्राम में इसकी प्रेरणादायक भूमिका को याद करना है.

राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम: एक दृष्टि

  • ‘वंदे मातरम्’ गीत की रचना बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने 7 नवंबर, 1875 को अक्षय नवमी के दिन की थी.
  • यह गीत भारत के स्वतंत्रता संग्राम का एक प्रमुख उद्घोष था और इसने राष्ट्रीय चेतना और एकता को जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
  • वर्ष 1882 में बंकिम चंद्र चटर्जी के उपन्‍यास आनंद मठ में यह गीत प्रकाशित हुआ. गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर ने वर्ष 1896 में कलकत्ता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की वार्षिक बैठक में वंदे मातरम का पाठ किया था.
  • 24 जनवरी 1950 को भारत की संविधान सभा द्वारा आधिकारिक रूप से राष्ट्रगीत के रूप में अपनाए जाने के बाद, संविधान सभा के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने वंदे मातरम को राष्ट्रगान जन गण मन के समान ही सम्मान देने ही घोषणा की.

सूडान में चल रहे गृहयुद्ध के बीच मानवीय युद्धविराम

सूडान में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) ने मानवीय युद्धविराम पर सहमत होने की घोषणा की है. यह सहमति अमेरिका और अरब देशों (सऊदी अरब, मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात) के नेतृत्व वाले ‘क्वाड’ समूह के प्रस्ताव पर बनी है.

  • RSF के अनुसार, यह सहमति युद्ध के भयावह मानवीय परिणामों का समाधान करने और नागरिकों को तत्काल सहायता पहुँचाने की अनुमति देने के लिए दी गई है.
  • सूडान की नियमित सेना (SAF, जो सेना समर्थित सरकार का नेतृत्व करती है) ने अभी तक इस युद्धविराम प्रस्ताव पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है और यह संकेत दिया है कि वह लड़ाई जारी रखना चाहती है.

सूडान संघर्ष

  • सूडान में अप्रैल 2023 से सूडानी सशस्त्र बलों (SAF) और अर्धसैनिक RSF के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है.
  • अल-फशर शहर पर RSF के हालिया कब्ज़े के बाद नागरिकों पर सामूहिक हत्याओं और अत्याचारों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी निंदा हुई है, जिसके बाद RSF पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ा है.

सूडान संघर्ष के मुख्य कारण

सूडान संघर्ष मुख्य रूप से दो शक्तिशाली सैन्य गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई है:

  1. सूडानी सशस्त्र बल (SAF): इसका नेतृत्व जनरल अब्देल फत्ताह अल-बुर्हान कर रहे हैं.
  2. रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF): यह एक अर्धसैनिक समूह है, जिसका नेतृत्व जनरल मोहम्मद हमदान डगालो (हेमेड्टी) कर रहे हैं.

वर्ष 2021 के सैन्य तख्तापलट के बाद, ये दोनों गुट सत्ता में भागीदार थे. लेकिन SAF में RSF के एकीकरण (Integration) और महत्वपूर्ण संस्थानों पर नियंत्रण को लेकर बातचीत टूटने के बाद दोनों के बीच हिंसक झड़पें शुरू हो गईं.

अमेरिका ने मिनटमैन-III परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया

अमेरिका ने 5 नवंबर, 2025 को मिनटमैन-III (Minuteman III) अंतरमहाद्वीपीय परमाणु मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. यह परीक्षण कैलिफ़ोर्निया में वैंडेनबर्ग स्पेस फ़ोर्स बेस से किया गया था. यह एक बिना हथियार वाली (Unarmed) या असैन्य मिसाइल का परीक्षण था.

मुख्य बिन्दु

  • यह एक नियमित परीक्षण था, जिसको ‘ग्लोरी ट्रिप 254 (Glory Trip 254)’ कोडनेम दिया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य मिसाइल प्रणाली के प्रदर्शन की विश्वसनीयता, परिचालन तत्परता और सटीकता की पुष्टि करना था.
  • मिसाइल ने प्रशांत महासागर के ऊपर लगभग 6,760 किलोमीटर की दूरी तय की और मार्शल द्वीप समूह में रोनाल्ड रीगन बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा परीक्षण स्थल के पास सफलतापूर्वक उतरी.
  • यह परीक्षण एक नियमित गतिविधि है, लेकिन यह रूस और चीन के साथ बढ़ते वैश्विक तनाव और परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति के हालिया बयानों के संदर्भ में काफी ध्यान आकर्षित कर रहा है.

मिनटमैन-III

  • मिनटमैन-III का पूरा नाम LGM-30G मिनटमैन-III (LGM-30G Minuteman III) है. इसे 1970 के दशक में अमेरिकी वायु सेना ने तैनात किया था.
  • यह तीन-चरणीय, ठोस-ईंधन आधारित अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है. इसकी मारक क्षमता लगभग 10,000 से 13,000 किलोमीटर है.
  • यह अमेरिका के परमाणु त्रिकोण (Nuclear Triad) (भूमि, समुद्र और वायु) के भूमि-आधारित हिस्से की रीढ़ है, जिसे जवाबी परमाणु हमले के लिए डिज़ाइन किया गया है.
  • यह एक पुरानी मिसाइल है, जिसे आने वाले वर्षों में नई पीढ़ी की LGM-35A सेंटिनल (Sentinel) मिसाइल प्रणाली से बदलने की योजना है.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस

हर साल 7 नवंबर को भारत में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को कैंसर की रोकथाम, शुरुआती पहचान, और उपचार के महत्व के बारे में जागरूक करना है. 7 नवंबर को यह दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि यह महान वैज्ञानिक मैरी क्यूरी की जयंती है.

रक्षा सहयोग समझौता (HAL-GE)

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अमेरिकी कंपनी GE एयरोस्पेस के साथ लगभग ₹5,375 करोड़ की लागत से 113 F404-IN20 इंजन खरीदने का बड़ा समझौता किया है. ये इंजन तेजस Mk-1A लड़ाकू विमानों में लगाए जाएंगे.

भारत-इजरायल रक्षा समूह बैठक

रक्षा सहयोग पर भारत-इजरायल संयुक्त कार्य समूह (JWG) की 17वीं बैठक तेल अवीव, इजरायल में आयोजित हुई, जिसमें AI, साइबर सुरक्षा, R&D और औद्योगिक सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया.