डेली कर्रेंट अफेयर्स
6-7 नवंबर 2025
इस्राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार की भारत यात्रा
इस्राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार 4-5 नवंबर को भारत की आधिकारिक यात्रा पर थे. यह दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था.
इस यात्रा का मुख्य फोकस आतंकवाद विरोधी सहयोग, रक्षा, व्यापार, निवेश, कृषि और उभरती प्रौद्योगिकियां था.
यात्रा के मुख्य बिन्दु
- इस्राइली विदेश मंत्री गिदोन ने अपने समकक्ष डॉ. एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ मुलाकात की.
- दोनों मंत्रियों ने आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ दृष्टिकोण सुनिश्चित करने पर सहमति जताई.
- विदेश मंत्री जयशंकर ने गाजा शांति योजना के लिए भारत के समर्थन को दोहराया और उम्मीद जताई कि यह एक स्थायी और टिकाऊ समाधान का मार्ग प्रशस्त करेगी.
- राजनीतिक, सुरक्षा, कृषि, रक्षा, व्यापार और निवेश के साथ-साथ सेमीकंडक्टर, साइबर सुरक्षा और AI जैसी महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में सहयोग की समीक्षा की गई.
- सार ने कहा कि गाजा में युद्धविराम के बाद भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) पर काम आगे बढ़ाने पर सहमति बनी है.
- गिदोन सार ने भारत को ‘ग्लोबल सुपरपावर’ बताते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है.
अमूल को वैश्विक सहकारी समितियों की रैंकिंग में प्रथम स्थान
अमूल (Amul) को हाल ही में जारी वैश्विक सहकारी समितियों की रैंकिंग में प्रथम स्थान घोषित किया गया है. यह घोषणा कतर की राजधानी दोहा में आयोजित इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस (ICA) कॉन्फ्रेंस के दौरान किया गया.
मुख्य बिन्दु
- इस रैंकिंग में भारत की एक और प्रमुख सहकारी संस्था, इफको (IFFCO – इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड), ने विश्व स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है.
- अमूल को यह प्रतिष्ठित रैंकिंग ‘सकल घरेलू उत्पाद (GDP) प्रति व्यक्ति प्रदर्शन’ (Turnover relative to GDP per capita) के आधार पर मिली है.
- अमूल का संचालन गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF), जो अमूल ब्रांड का संचालन करता है.
- इफको (IFFCO) भारत के किसानों के स्वामित्व वाली एक उर्वरक (Fertiliser) सहकारी संस्था है. इफको, लाखों किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले उर्वरक और कृषि उत्पाद प्रदान करके देश की खाद्य सुरक्षा और कृषि उत्पादकता में महत्वपूर्ण योगदान देती है.
दिल्ली में विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन आयोजित किया गया
दिल्ली में 3 से 5 नवंबर तक उभरते विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन (Emerging Science and Technology Innovation Conclave – ESTIC) का आयोजन किया गया था.
ESTIC 2025: मुख्य बिन्दु
- उभरते विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन (ESTIC) 2025 का उद्घाटन 3 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. यह नई दिल्ली में भारत मंडपम आयोजित किया गया था.
- इसमें 3,000 से अधिक प्रतिभागी, नोबेल पुरस्कार विजेता, प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, नीति निर्माता और युवा नवप्रवर्तक शामिल हुए.
- सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत के अनुसंधान एवं विकास (R&D) पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाना और ‘विकसित भारत @ 2047’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी के बीच सहयोग के लिए एक मंच प्रदान करना था.
- सम्मेलन में 11 प्रमुख विषयगत क्षेत्र पर विचार विमर्श किया गया, जिनमें उन्नत सामग्री और विनिर्माण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, जैव विनिर्माण, डिजिटल संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा अर्धचालक वि-निर्माण, उभरती कृषि टेक्नोलॉजी, ऊर्जा पर्यावरण और जलवायु स्वास्थ्य तथा चिकित्सा टेक्नोलॉजी, क्वांटम विज्ञान और टेक्नोलॉजी और अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी शामिल हैं.
अनुसंधान, विकास और नवाचार (RDI) योजना का शुभारंभ
- प्रधानमंत्री मोदी ने ISTIC-2025 के दौरान अनुसंधान, विकास और नवाचार (RDI) योजना का शुभारंभ किया गया. इस योजना के तहत 1 लाख करोड़ रुपये का एक विशाल कोष शुरू किया गया है.
- इस कोष का मुख्य उद्देश्य निजी क्षेत्र को अनुसंधान और प्रौद्योगिकी के व्यावसायीकरण में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु कम या शून्य ब्याज दर पर दीर्घकालिक वित्तपोषण या पुनर्वित्तपोषण उपलब्ध कराना है.
इक्षक जहाज को औपचारिक रूप से नौसेना में शामिल किया गया
इक्षक (Ikshak) जहाज को औपचारिक रूप से 6 नवंबर को नौसेना में शामिल किया गया. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी की उपस्थिति में कोच्चि नौसेना बेस, केरल में इस जहाज का जलावतरण किया गया.
इक्षक जहाज: मुख्य विशेषताएँ
- यह सर्वे वेसल लार्ज (SVL) श्रेणी का तीसरा जहाज है. इसका निर्माण गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) लिमिटेड, कोलकाता ने किया है.
- इसमें 80% से अधिक स्वदेशी उपकरण और सामग्री का उपयोग किया गया है, जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ का प्रतीक है.
- यह बंदरगाहों, तटों और नौवहन चैनलों में पूर्ण पैमाने पर तटीय और गहरे जल का सर्वेक्षण करेगा और सुरक्षित नौवहन के लिए समुद्री डेटा एकत्र करेगा.
- यह आपातकालीन स्थितियों में मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) मंच के रूप में और अस्पताल जहाज के रूप में भी काम कर सकता है.
संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र
‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर एक वर्ष का स्मृति उत्सव
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 नवंबर को नई दिल्ली में राष्ट्र गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर एक वर्ष के स्मृति उत्सव का उद्घाटन करेंगे. संस्कृति मंत्रालय 7 नवंबर 2025 से अगले वर्ष 7 नवंबर 2026 तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक अक्टूबर को इन समारोहों को मंजूरी दी थी.
भारतीय अमरीकी नागरिक ग़ज़ाला हाशमी वर्जीनिया की लेफ्टिनेंट गवर्नर
भारतीय मूल की अमरीकी नागरिक ग़ज़ाला हाशमी ने वर्जीनिया की लेफ्टिनेंट गवर्नर बनकर इतिहास रचा है. 61 वर्षीय डेमोक्रेट पार्टी की ग़ज़ाला ने रिपब्लिकन पार्टी की जॉन रीड को हराया. 1964 में जन्मी सुश्री हाशमी ने अपने जीवन के शुरुआती वर्ष हैदराबाद में मलकपेट में बिताए. वह चार वर्ष की आयु में अमरीका चली गई, जहां उनके पिता जोर्जिया के एक विश्वविद्याल में शिक्षक थे.
महाराष्ट्र स्टारलिंक कंपनी के साथ समझौता
महाराष्ट्र स्टारलिंक कंपनी के साथ समझौता करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है, जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. स्टारलिंक एलन मस्क की स्पेसएक्स (SpaceX) की एक इकाई है. यह पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थित उपग्रहों का उपयोग करके इंटरनेट प्रदान करती है.
भारतीय मूल के जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर बने
भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है. वह इस पद पर पहुंचने वाले पहले दक्षिण एशियाई और पहले मुस्लिम व्यक्ति हैं. वह डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार थे. जोहरान ममदानी प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर और युगांडा के विद्वान प्रोफेसर महमूद ममदानी के बेटे हैं.
