डेली कर्रेंट अफेयर्स
4-5 नवंबर 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

चीन ने थोरियम को यूरेनियम ईंधन में परिवर्तित करने में सफलता प्राप्त की

चीन ने हाल ही में थोरियम को यूरेनियम ईंधन में सफलतापूर्वक परिवर्तित करने में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. यह परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

मुख्य बिंदु

  • चीन के वैज्ञानिकों ने पहली बार एक थोरियम-आधारित मॉल्टन साल्ट रिएक्टर (TMSR-LF1) के अंदर थोरियम-232 को यूरेनियम-233 (जो एक विखंडनीय ईंधन है) में सफलतापूर्वक बदला है.
  • यह सफलता चीन के गांसु प्रांत के वूवेई शहर में स्थित 2-मेगावाट के प्रायोगिक TMSR-LF1 रिएक्टर में प्राप्त की गई.

क्यों यह महत्वपूर्ण है?

  • चीन के पास थोरियम का विशाल भंडार है और यह तकनीक उसे यूरेनियम पर अपनी निर्भरता कम करने में मदद कर सकती है.
  • थोरियम रिएक्टरों को पारंपरिक यूरेनियम रिएक्टरों की तुलना में अधिक सुरक्षित माना जाता है और ये कम परमाणु अपशिष्ट (waste) पैदा करते हैं.
  • चीन का लक्ष्य 2035 तक 100-मेगावाट का एक बड़ा (demonstration) रिएक्टर बनाना है.
  • यह उपलब्धि चीन को चौथी पीढ़ी की उन्नत परमाणु ऊर्जा प्रणालियों के विकास में दुनिया में अग्रणी बनाती है.

क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026: आईआईटी दिल्ली शीर्ष भारतीय संस्थान

क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 (QS Asia University Rankings 2026) 4 नवंबर 2025 को जारी की गई थी. इसमें एशिया के शीर्ष शैक्षिक संस्थान की रैंकिंग दी गई है.

  • इस रैंकिंग में द यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग (एशिया में) शीर्ष पर है. आईआईटी दिल्ली 59वीं रैंक के साथ भारत में शीर्ष पर है.
  • एशिया के शीर्ष 100 में 7 भारतीय संस्थान शामिल हैं, जिनमें आईआईटी दिल्ली, आईआईएससी बैंगलोर (64), आईआईटी मद्रास (70), और आईआईटी बॉम्बे (71) प्रमुख हैं.

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026, जून 2025 में जारी की गई थी. इसके अनुसार विश्व के शीर्ष 10 संस्थान हैं:

  1. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) (यूएसए)
  2. इंपीरियल कॉलेज लंदन (यूके)
  3. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (यूएसए)
  4. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड (यूके)
  5. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (यूएसए)
  6. यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज (यूके)
  7. ईटीएच ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड)
  8. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS) (सिंगापुर)
  9. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) (यूके)
  10. कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Caltech) (यूएसए)

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2026 में भारतीय संस्थान

क्यूएस विश्व रैंकिंग 2026 में भारत के 54 संस्थानों को जगह मिली है, जो एक रिकॉर्ड है.

  1. आईआईटी दिल्ली: 123
  2. आईआईटी बॉम्बे: 129
  3. आईआईटी मद्रास: 180
  4. आईआईटी खड़गपुर: 215
  5. भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर: 219
  6. आईआईटी कानपुर: 222
  7. दिल्ली विश्वविद्यालय: 328

एशियाई युवा खेल 2025 बहरीन में संपन्न हुआ

तीसरे एशियाई युवा खेल (3rd Asian Youth Games) 2025 का आयोजन मनामा, बहरीन में 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक किया गया था. यह खेल हाल ही में संपन्न हुए हैं.

यह 12 साल के अंतराल के बाद आयोजित किया गया था. पिछला संस्करण 2013 में नानजिंग, चीन में हुआ था, जबकि 2017 और 2021 के संस्करण रद्द कर दिए गए थे.

मुख्य बिन्दु

  • भारत ने इन खेलों में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. भारतीय दल ने 13 स्वर्ण, 18 रजत और 17 कांस्य सहित कुल 48 पदक जीते. पदक तालिका में भारत 6ठे स्थान पर रहा.
  • 63 स्वर्ण, 49 रजत और 35 कांस्य सहित कुल 147 पदक के साथ चीन पहले और 37 स्वर्ण, 16 रजत और 28  कांस्य सहित कुल 81 पदक के साथ उज्बेकिस्तान दूसरे स्थान पर रहा.
  • प्रीतिस्मिथा भोई ने क्लीन एंड जर्क में 92 किलोग्राम वजन उठाकर नया युवा विश्व रिकॉर्ड बनाया.
  • 4थे एशियाई युवा खेल (4th Asian Youth Games) 2029 में ताशकंद, उज्बेकिस्तान में आयोजित किए जाएंगे.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

दोहा में द्वितीय विश्व सामाजिक विकास शिखर सम्मेलन

द्वितीय विश्व सामाजिक विकास शिखर सम्मेलन 4 से 6 नवम्बर तक दोहा में आयोजित हो रहा है. श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया इस सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. शिखर सम्मेलन के दौरान श्री मांडविया अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के सामाजिक न्याय के लिए वैश्विक गठबंधन पर आयोजित मंत्रिस्तरीय संवाद में हिस्सा लेंगे.

निर्वाचन आयोग ने अंतर्राष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम की शुरुआत की

निर्वाचन आयोग ने नई दिल्ली में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम 2025 की शुरुआत की. इसके अंतर्गत फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम, इंडोनेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड और कोलंबिया के 14 प्रतिभागी 6 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान देखेंगे.

हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद पी. हिंदुजा का निधन

हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद पी. हिंदुजा का 4 नवंबर 2025 को 85 वर्ष की आयु में लंदन में निधन हो गया. वह हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन थे और व्यापार जगत में उन्हें प्यार से ‘जीपी’ के नाम से जाना जाता था. उन्होंने अपने भाई श्रीचंद हिंदुजा के साथ मिलकर पारिवारिक व्यापार को ऑटोमोबाइल (अशोक लेलैंड), बैंकिंग (इंडसइंड बैंक), ऊर्जा, मीडिया, और रियल एस्टेट जैसे कई क्षेत्रों में वैश्विक स्तर पर फैलाया.

लखनऊ को यूनेस्को सम्मान

लखनऊ को यूनेस्को (UNESCO) ने ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’ (Creative City of Gastronomy) का सम्मान दिया है. यह सम्मान लखनऊ की समृद्ध अवधी पाक-कला विरासत और उसके व्यंजनों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाता है.