डेली कर्रेंट अफेयर्स
29-30 नवंबर 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

मंगल क्रेटर का नामकरण भारतीय नामों पर करने की मंजूरी

अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) ने मंगल ग्रह की सात भूवैज्ञानिक विशेषताओं (geological features) का नामकरण सात भारतीय नामों पर करने की मंजूरी दी है. यह भारत की अंतरिक्ष विज्ञान और भूविज्ञान में बढ़ती वैश्विक पहचान को दर्शाता है.

मंगल पर शामिल किए गए नए भारतीय नाम

क्रेटर/विशेषता का नामविशेषता का प्रकारनामकरण का आधार
कृष्‍णन (Krishnan)विशाल क्रेटरप्रसिद्ध भारतीय भूविज्ञानी एम. एस. कृष्णन
पेरियार वलिस (Periyar Vallis)घाटीकेरल की सबसे लंबी नदी, पेरियार
वर्कला (Varkala)छोटा क्रेटरवर्कला में मौजूद भूवैज्ञानिक रूप से अनोखी चट्टान
थुम्बा (Thumba)छोटा क्रेटरथुम्बा इक्वेटोरियल रॉकेट लॉन्चिंग स्टेशन
वलियामाला (Valiamala)छोटा क्रेटरभारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (IIST)
बेकल (Bekal)छोटा क्रेटरकासरगोड में स्थित ऐतिहासिक बेकल किला
कृष्‍णन पालस (Krishnan Palus)मैदानकृष्‍णन क्रेटर के भीतर स्थित मैदान.

पिछली स्वीकृतियाँ (जून 2024)

इससे पहले, IAU ने मंगल के थारसिस ज्वालामुखी क्षेत्र में खोजे गए तीन क्रेटरों के नाम भी भारतीय संदर्भों पर रखे थे:

  1. लाल क्रेटर: प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक प्रोफेसर देवेंद्र लाल के नाम पर.
  2. मुरसान क्रेटर: उत्तर प्रदेश के मुरसान शहर (पीआरएल निदेशक डॉ. अनिल भारद्वाज का जन्मस्थान) के नाम पर.
  3. हिलसा क्रेटर: बिहार के हिलसा शहर (खोजकर्ताओं में से एक, डॉ. राजीव रंजन भारती का जन्मस्थान) के नाम पर.

यह कदम वैश्विक वैज्ञानिक समुदाय में भारत के बढ़ते योगदान का एक महत्वपूर्ण प्रमाण है.

सौर विकिरण से एयरबस के विमानों पर खतरा

सोलर रेडियेशन या सौर विकिरण से एयरबस के लगभग 6,000 A320 विमानों पर खतरा का समाचार हाल के दिनों में समाचार की सुर्खियों में रहा है. यह विमानन इतिहास की सबसे बड़ी विमान ग्राउंडिंग/रिकॉल में से एक है.

यह विकिरण विमान के उड़ान नियंत्रण कंप्यूटर (Flight Control Computer) के डेटा को नष्ट  (corrupt) कर सकता है, जिससे विमान अनियंत्रित हो सकता है.

मुख्य बिन्दु

  • इसका पता तब चला जब एक जेटब्लू एयरबस A320 उड़ान के दौरान, पायलट के हस्तक्षेप के बिना, अचानक नीचे की ओर झुक गई थी, जिसके कारण यात्रियों को चोटें आईं और विमान को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी.
  • गहन जाँच में पता चला कि ELAC 2 कंप्यूटर का एक विशिष्ट हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर संयोजन (सॉफ़्टवेयर संस्करण L104) सौर विकिरण के प्रति संवेदनशील था.
  • इस जोखिम को देखते हुए, एयरबस ने दुनिया भर के लगभग 6,000 A320 परिवार के विमानों (A319, A320, A321) के लिए तत्काल सॉफ्टवेयर अपडेट या कुछ पुराने विमानों के लिए हार्डवेयर प्रतिस्थापन का आदेश दिया.

खतरे का मूल कारण

  • खतरे का मूल कारण सूर्य से निकलने वाले तेज आवेशित कण था, जिन्हें सौर फ्लेयर्स (Solar Flares) या कोरोनल मास इजेक्शन (CME) के रूप में जाना जाता है. ये आवेशित कण उच्च ऊंचाई पर उड़ते समय विमान के डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स पर प्रभाव डालते हैं.
  • इससे मुख्य रूप से ELAC 2 (Elevator Aileron Computer) नामक कंप्यूटर प्रभावित होता है. यह कंप्यूटर विमान के फ्लाई-बाय-वायर (Fly-by-Wire) सिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
  • ELAC कंप्यूटर पायलट के कमांड को विमान की सतहों (जैसे एलिवेटर और आइलरॉन) तक पहुंचाता है, जो विमान के पिच (ऊंचाई) और रोल (किनारों की ओर झुकाव) को नियंत्रित करते हैं.
  • जब तीव्र सौर विकिरण इन कंप्यूटरों से गुजरता है, तो यह उनकी मेमोरी में संग्रहीत क्रिटिकल उड़ान नियंत्रण डेटा को करप्ट कर सकता है.

56वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में आयोजित किया गया

56वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival of India – IFFI) 20 से 28 नवंबर 2025 तक गोवा के पणजी में आयोजित हुआ था. इस आयोजन का थीम था- भविष्य की फिल्म निर्माता (Filmmakers of the Future)

मुख्य विजेता और पुरस्कार

पुरस्कारविजेता फिल्म / व्यक्तिदेश / फिल्म
स्वर्ण मयूर (Golden Peacock) – सर्वश्रेष्ठ फिल्मस्किन ऑफ़ यूथ (Skin of Youth)वियतनाम
सर्वश्रेष्ठ निर्देशकसंतोष दवाखरे (फिल्म: गोंधळ/Gondhal)भारत (मराठी)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष)उबीमार रियोस (Ubeimar Rios)कोलंबिया (फिल्म: ए पोएट/A Poet)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला)जारा सोफिजा ओस्तान (Jara Sofija Ostan)स्लोवेनिया (फिल्म: लिटिल ट्रबल गर्ल्स)
जूरी का विशेष पुरस्कारअकिनोला डेविस जूनियर (Akinola Davies Jr.)ब्रिटिश-नाइजीरियाई (फिल्म: माई फादर’स शैडो)
आईसीएफ़टी-यूनेस्को गांधी पदकसेफ हाउस (Safe House)नॉर्वे
सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज़ (OTT)बंदिश बैंडिट्स सीज़न 2 (Bandish Bandits Season 2)भारत

महोत्सव के मुख्य बिन्दु

  • महोत्सव का उद्घाटन फिल्म द ब्लू ट्रेल (The Blue Trail) (ब्राजील) था. ए यूज़फुल घोस्ट (A Useful Ghost) (थाईलैंड) महोत्सव का समापन फिल्म था.
  • सुपरस्टार रजनीकांत को सिनेमा में उनके 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंच पर अलंकृत किया गया.
  • वी शांताराम को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए मरणोपरांत सम्मानित किया गया.

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI)

IFFI (International Film Festival of India) एशिया के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक है, जो दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं और सिनेमा प्रेमियों को एक मंच पर लाता है. गोवा IFFI का स्थायी मेज़बान है.

भारत अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन की परिषद के लिए पुनः निर्वाचित हुआ

भारत को वर्ष 2026-2027 के द्विवार्षिक कार्यकाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) की परिषद (Council) के लिए पुनः निर्वाचित किया गया है.

मुख्य बिन्दु

  • यह निर्वाचन दिसंबर 2025 में लंदन में आयोजित IMO की 34वीं आम सभा (Assembly) के दौरान हुआ. भारत IMO की परिषद में सबसे ज़्यादा वोटों के साथ निर्वाचित हुआ. भारत को 169 में से 154 वोट मिले.
  • भारत को श्रेणी ‘बी’ (Category ‘B’) के तहत फिर से चुना गया है. श्रेणी ‘बी’ उन 10 प्रमुख देशों का प्रतिनिधित्व करती है, जिनकी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री व्यापार में सबसे अधिक रुचि है. भारत इस श्रेणी के तहत लगातार IMO परिषद का सदस्य रहा है.
  • IMO परिषद में भारत का पुनः निर्वाचन समुद्री क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव, विशेषज्ञता और वैश्विक समुद्री सुरक्षा तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) क्या है?

  • अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (International Maritime Organization) संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है जो नौवहन सुरक्षा, सुरक्षा, और जहाजों द्वारा समुद्री और वायुमंडलीय प्रदूषण की रोकथाम के लिए जिम्मेदार है.
  • IMO का मुख्यालय लंदन, यूनाइटेड किंगडम में है. इसका उद्देश्य: अंतर्राष्ट्रीय समुद्री यातायात को नियंत्रित करने वाले मानकों और विनियमों को स्थापित करना.

IMO परिषद के निर्वाचित सदस्य (2026-2027)

अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) परिषद के 2026-2027 कार्यकाल के लिए तीनों श्रेणियों (A, B, और C) के लिए चुने गए सदस्यों की सूची इस प्रकार है:

IMO परिषद में कुल 40 सदस्य होते हैं, जिन्हें तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है:

श्रेणी A: अंतरराष्ट्रीय शिपिंग सेवाएं प्रदान करने में सबसे अधिक रुचि रखने वाले 10 देश. ये वे देश हैं जो वैश्विक शिपिंग सेवाओं के प्रमुख प्रदाता हैं:

  1. चीन (China)
  2. ग्रीस (Greece)
  3. इटली (Italy)
  4. जापान (Japan)
  5. लाइबेरिया (Liberia)
  6. नॉर्वे (Norway)
  7. पनामा (Panama)
  8. कोरिया गणराज्य (Republic of Korea)
  9. यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom)
  10. संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America)

श्रेणी B: अंतर्राष्ट्रीय समुद्री व्यापार में सबसे अधिक रुचि रखने वाले 10 देश. ये वे देश हैं जिनका अंतर्राष्ट्रीय समुद्री व्यापार सबसे अधिक है. भारत इसी श्रेणी का सदस्य है:

  1. ऑस्ट्रेलिया (Australia)
  2. ब्राजील (Brazil)
  3. कनाडा (Canada)
  4. फ्रांस (France)
  5. जर्मनी (Germany)
  6. भारत (India)
  7. नीदरलैंड (Netherlands)
  8. स्पेन (Spain)
  9. स्वीडन (Sweden)
  10. संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates)

श्रेणी C: समुद्री परिवहन और नौवहन में विशेष रुचि रखने वाले 20 देश. ये वे देश हैं जिनकी समुद्री परिवहन या नौवहन में विशेष रुचि है, और जिनका चुनाव भौगोलिक क्षेत्रों के उचित प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करता है:

  1. बहामास (Bahamas)
  2. बांग्लादेश (Bangladesh)
  3. चिली (Chile)
  4. साइप्रस (Cyprus)
  5. डेनमार्क (Denmark)
  6. मिस्र (Egypt)
  7. फिनलैंड (Finland)
  8. इंडोनेशिया (Indonesia)
  9. जमैका (Jamaica)
  10. केन्या (Kenya)
  11. मलेशिया (Malaysia)
  12. माल्टा (Malta)
  13. मैक्सिको (Mexico)
  14. मोरक्को (Morocco)
  15. पेरू (Peru)
  16. फिलीपींस (Philippines)
  17. कतर (Qatar)
  18. सऊदी अरब (Saudi Arabia)
  19. सिंगापुर (Singapore)
  20. तुर्किये (Türkiye)

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत श्रीलंका को मानवीय सहायता भेजी

श्रीलंका में चक्रवात दित्वा से स्‍थिति असमान्‍य हो गई है. चक्रवात से कई लोगों की मौत हो गई और दो लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. इस बीच भारत ने ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत श्रीलंका को मानवीय सहायता भेजी है.

थाईलैंड के विदेश मंत्री सिहासक फुआंगकेतकेओ भारत यात्रा पर

थाईलैंड के विदेश मंत्री सिहासक फुआंगकेतकेओ 30 नवंबर से 3 दिसम्बर तक भारत यात्रा पर हैं. यह यात्रा रणनीतिक साझेदारी और स्थायी संबंधों को मज़बूत करने का अवसर है. वे दिल्‍ली में आधिकारिक कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेंगे. श्री फुआंगकेतकेओ द्विपक्षीय चर्चा के लिए हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे.

Q2 FY26 में 8.2% वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर्ज

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आँकड़ों के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में (Q2 FY26) 8.2% जीडीपी वृद्धि दर्ज की है. यह वृद्धि पिछले साल की इसी तिमाही (FY 2024-25 की Q2) में दर्ज की गई 5.6% की वृद्धि दर से काफी अधिक है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत दर्ज की गई थी. यह प्रदर्शन मुख्य रूप से विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि के कारण हुआ है.

गोवा में श्रीराम की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में 28 नवंबर 2025 को भगवान श्रीराम की 77 फुट (फीट) ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया है. इसे दुनिया में श्रीराम की सबसे ऊंची प्रतिमा बताया जा रहा है. यह प्रतिमा श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ, कैनाकोना, दक्षिण गोवा में है. इसे प्रसिद्ध मूर्तिकार राम वीएस सुतार ने बनाया है, जिन्होंने गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का भी निर्माण किया है.

आंध्र प्रदेश में तीन नए ज़िले को मंजूरी

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने तीन नए ज़िलों (पोलावरम, मार्कपुरम और मदनपल्ले) को मंजूरी दी है, जिससे राज्य में ज़िलों की कुल संख्या 29 हो जाएगी. नए जिले के गठन का उद्देश्य बेहतर प्रशासनिक दक्षता और संतुलित क्षेत्रीय विकास सुनिश्चित करना है.

भारत दृष्टिहीन महिला टी-20 विश्व कप 2025 का विजेता बना

भारत ने दृष्टिहीन महिला टी-20 विश्व कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने नेपाल को पराजित किया. यह पहला (उद्घाटन) दृष्टिहीन महिला टी-20 विश्व कप था. यह टूर्नामेंट 11 से 23 नवंबर तक भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला गया था.