डेली कर्रेंट अफेयर्स
1-3 नवंबर 2025
भारत के सबसे भारी संचार उपग्रह ‘CMS-03’ का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 2 नवंबर को भारत के सबसे भारी संचार उपग्रह ‘CMS-03’ का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इसरो के सबसे शक्तिशाली रॉकेट LVM3-M5 के माध्यम से किया गया.
इसरो ने इस उपग्रह को सफलतापूर्वक अलग कर भू-समकालिक स्थानांतरण कक्षा (जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट) में स्थापित किया.
उपग्रह CMS-03 का विवरण
- उपग्रह CMS-03 का वजन लगभग 4,410 किलोग्राम है. यह भारतीय धरती से भू-समकालिक स्थानांतरण कक्षा (GTO) में प्रक्षेपित होने वाला सबसे भारी उपग्रह है.
- यह एक मल्टी-बैंड संचार उपग्रह है, जिसे जीसैट-7आर (GSAT-7R) के नाम से भी जाना जाता है.
- इसे मुख्य रूप से भारतीय नौसेना की संचार क्षमताओं को मजबूत करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह हिंद महासागर क्षेत्र में नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों और विमानों के बीच सुरक्षित और निर्बाध संचार स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
- यह उपग्रह सी, एक्सटेंडेड-सी और केयू-बैंड में सेवाएं प्रदान करेगा, जिससे नौसेना की नेटवर्क-केंद्रित युद्ध क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.
- सीएमएस-03 को लगभग 15 वर्षों तक सेवाएं प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
रॉकेट LVM3-M5
- उपग्रह CMS-03 का प्रक्षेपण स्वदेशी प्रक्षेपण यान LVM3-M5 (लॉन्च व्हीकल मार्क-3) के माध्यम से किया गया. यह इसरो का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है.
- LVM3-M5 को इसकी विशाल भार उठाने की क्षमता के कारण लोकप्रिय रूप से ‘बाहुबली’ (Baahubali) उपनाम दिया गया है.
- LVM3-M5 की ऊँचाई 43.5 मीटर और वजन लगभग 642 टन है. यह तीन-चरण वाला रॉकेट है:
- S200: दो सॉलिड रॉकेट बूस्टर (पहले चरण में)
- L110: एक लिक्विड प्रोपेलेंट कोर स्टेज (दूसरा चरण)
- C25: एक क्रायोजेनिक अपर स्टेज (अंतिम और सबसे शक्तिशाली चरण)
भारत के ऐतिहासिक चंद्रयान-3 मिशन को इसी LVM3 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया था. LVM3 को ही भारत के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन (गगनयान) के लिए चुना गया है.
भारत आईसीसी महिला विश्वकप का विजेता बना
भारत आईसीसी महिला विश्वकप 2025 का विजेता बना है. 2 नवंबर को नवी मुंबई (डी. वाई. पाटिल स्टेडियम) में खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया. यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहली विश्व कप (ODI) जीत है.
- पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 298 रन बनाये. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन ही बना सकी.
- फाइनल में शेफाली वर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया. पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली दीप्ति शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब मिला.
- आईसीसी महिला वनडे विश्वकप 2025 जीतने वाली भारतीय टीम को बीसीसीआई ने ₹51 करोड़ की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है. यह वैश्विक महिला क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है.
आईसीसी महिला विश्वकप 2025
- आईसीसी महिला विश्वकप 2025 टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर 2025 तक भारत (मुख्य मेज़बान) और श्रीलंका (सह-मेज़बान) में खेला गया था.
- इस विश्वकप में 8 टीमों ने हिस्सा लिया. ये टीमें थीं: भारत (मेज़बान), ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका (उपविजेता), न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका (सह-मेज़बान), पाकिस्तान और बांग्लादेश.
संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र
दिल्ली में उभरते विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन
दिल्ली के भारत मण्डपम में 3 से 5 नवंबर तक उभरते विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन 2025 आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. इस कॉन्कलेव में शिक्षा जगत अनुसंधान संस्थानों उद्योग और सरकार नोबेल पुरस्कार विजेता प्रख्यात वैज्ञानिक नव प्रवर्तक और नीति निर्माता सहित तीन हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे.
तीनों सेनाओं के संयुक्त सैन्य अभ्यास त्रिशूल का आयोजन
तीनों सेनाओं के संयुक्त सैन्य अभ्यास त्रिशूल का आयोजन 13 नबंवर तक किया जा रहा है. इस अभ्यास का उद्देश्य तीनों सेनाओं में परिचालन प्रक्रियाओं की जांच करना और उनमें समन्वय स्थापित करना है. इससे बहु-क्षेत्रीय वातावरण में संयुक्त प्रभाव-आधारित संचालन संभव हो सकेगा.
अंकथी राजू रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला के निदेशक नियुक्त
प्रख्यात वैज्ञानिक अंकथी राजू को रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला हैदराबाद का निदेशक नियुक्त किया गया है. उन्होंने भारतीय प्रक्षेपास्त्र विकास प्रयोगशाला के निदेशक का भी पदभार ग्रहण किया है. पिछले तीन दशक में, श्री राजू ने ठोस ईंधन डक्टेड रैमजेट प्रोपल्जन प्रणाली के सफल प्रदर्शन, मिसाइलों के लिए लिक्विड प्रोपल्जन प्रणालियों के डिजाइन और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
बहरीन के विदेश मंत्री भारत की यात्रा पर
बहरीन के विदेश मंत्री अब्दुल्लातिफ बिन राशिद अलजयानी 2-3 नवंबर को भारत की यात्रा पर हैं. श्री अलजयानी की यह यात्रा दिसंबर 2024 में डॉ. जयशंकर की बहरीन यात्रा के बाद हो रही है. इस यात्रा के दौरान, डॉ. जयशंकर ने भारत-बहरीन संयुक्त आयोग की चौथी बैठक की सह-अध्यक्षता की थी.
रोहन बोपन्ना ने टेनिस से सन्यास की घोषणा की
भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी और दो बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रोहन बोपन्ना ने टेनिस से सन्यास की घोषणा कर दी है. रोहन बोपन्ना ने वर्ष 2017 में फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स जीतने के साथ-साथ ओलंपिक खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने 43 वर्ष की आयु में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के साथ-साथ शीर्ष रैंकिंग भी हासिल की थी.
