डेली कर्रेंट अफेयर्स
26-28 नवंबर 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

सिंटर्ड रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट के विनिर्माण की एक बड़ी योजना को मंजूरी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 26 नवंबर को सिंटर्ड रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट (Sintered Rare Earth Permanent Magnets – REPM) के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी योजना को मंजूरी दी है.

यह निर्णय भारत के लिए दुर्लभ पृथ्वी चुम्बकों के निर्माण में चीन के एकाधिकार को चुनौती देने और अपनी औद्योगिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

REPM विनिर्माण योजना: मुख्य बिन्दु

  • इस योजना का कुल वित्तीय परिव्यय ₹7,280 करोड़ और अवधि 7 वर्ष (इसमें 2 वर्ष संयंत्र स्थापित करने के लिए और 5 वर्ष प्रोत्साहन वितरण के लिए) है.
  • यह भारत की पहली एकीकृत REPM विनिर्माण सुविधा होगी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य, भारत में 6,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष की एकीकृत REPM विनिर्माण क्षमता स्थापित करना है.
  • इस योजना के लिए वैश्विक प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से अधिकतम पाँच लाभार्थियों का चयन किया जाएगा, जिनमें से प्रत्येक को 1,200 MTPA तक की क्षमता आवंटित की जाएगी.

REPM योजना क्यों महत्वपूर्ण है?

  • वर्तमान में, भारत इन महत्वपूर्ण चुम्बकों के लिए लगभग पूरी तरह से आयात पर निर्भर है, जिसका अधिकांश हिस्सा चीन से आता है. हाल ही में चीन ने रेयर अर्थ तत्वों के निर्यात पर नियंत्रण कड़ा कर दिया है.
  • REPM इलेक्ट्रिक वाहन (EV), पवन टर्बाइन, रक्षा (Defense) अनुप्रयोगों, एयरोस्पेस, इलेक्ट्रॉनिक्स और चिकित्सा उपकरणों जैसे महत्वपूर्ण और भविष्य की प्रौद्योगिकियों के लिए आवश्यक हैं.
  • इस योजना का लक्ष्य भारत को वैश्विक REPM बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करना है. इस कदम से 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप तकनीकी रूप से आत्मनिर्भरता और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता हासिल करने में मदद मिलेगी.

26 नवंबर 2025 को भारत ने अपना 76वां संविधान दिवस मनाया

26 नवंबर 2025 को भारत ने अपना 76वां संविधान दिवस (Constitution Day) मनाया. यह दिन भारतीय इतिहास में एक अत्यंत महत्वपूर्ण तिथि है, जिसे ‘राष्ट्रीय कानून दिवस’ (National Law Day) के रूप में भी जाना जाता है.

संविधान दिवस: मुख्य बिन्दु

  • 26 नवंबर 1949 को ही भारत की संविधान सभा (Constituent Assembly) ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अंगीकृत (Adopt) किया था.
  • भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ, जिसे हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं.
  • संविधान दिवस मनाने की शुरुआत 2015 में हुई थी. भारत सरकार ने डॉ. बीआर अम्बेडकर (जो संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष थे) की 125वीं जयंती के अवसर पर, इस दिन को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया था.
  • इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के बीच संवैधानिक मूल्यों और सिद्धांतों को बढ़ावा देना और डॉ. बीआर अम्बेडकर के योगदान को याद करना है.
  • संविधान की शुरुआत उसकी प्रस्तावना (Preamble) से होती है, जिसमें भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने का संकल्प लिया गया है.

इथियोपिया के हायली गुब्बी ज्वालामुखी में विस्फोट

इथियोपिया के हायली गुब्बी (Hayli Gubbi) ज्वालामुखी में 23 नवंबर 2025 को विस्फोट हो गया. यह  हाल की सबसे महत्वपूर्ण प्राकृतिक घटनाओं में से एक रहा है क्योंकि यह विस्फोट लगभग 12,000 वर्षों में पहली बार हुआ है.

मुख्य बिन्दु

  • हायली गुब्बी ज्वालामुखी, इथियोपिया का अफ़ार क्षेत्र (Afar Region), अदीस अबाबा से लगभग 800 किमी उत्तर-पूर्व, इरिट्रिया सीमा के पास है. यह क्षेत्र ईस्ट अफ्रीकन रिफ्ट ज़ोन का हिस्सा है.
  • यह ज्वालामुखी लगभग 10,000 से 12,000 सालों में पहली बार फटा है (वैज्ञानिकों के अनुसार होलोसीन काल में इसका कोई ज्ञात विस्फोट रिकॉर्ड नहीं था).
  • इस विस्फोट का राख और धुएँ का गुबार समुद्र तल से 14 किलोमीटर से अधिक ऊँचाई तक पहुँचा था.
  • यह विस्फोट ईस्ट अफ्रीकन रिफ्ट ज़ोन की भूवैज्ञानिक गतिविधि को दर्शाता है, जहाँ अफ्रीकी और अरेबियन टेक्टोनिक प्लेट्स धीरे-धीरे एक-दूसरे से दूर जा रही हैं.

ज्वालामुखी शीतलन: विस्फोट और प्रभाव

  • जब कोई ज्वालामुखी फटता है, तो वह राख के कणों (Ash) के साथ-साथ बड़ी मात्रा में गैसों को भी वायुमंडल में छोड़ता है, जिसमें सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) प्रमुख होती है.
  • SO2 अंततः छोटे-छोटे सल्फेट एयरोसोल कणों (Sulfate Aerosols) में बदल जाती है.
  • ये सल्फेट एयरोसोल कण इतने छोटे होते हैं कि ये पृथ्वी की ओर आने वाले सूर्य के प्रकाश (Solar Radiation) को अंतरिक्ष में वापस परावर्तित कर देते हैं.
  • सूर्य के प्रकाश का कम हिस्सा पृथ्वी की सतह तक पहुँचने के कारण, पृथ्वी की निचली वायुमंडलीय परत (क्षोभमंडल) का तापमान अस्थायी रूप से कम हो जाता है. इसी को ज्वालामुखी शीतलन या ग्लोबल डिमिंग कहा जाता है.

अतीत के बड़े विस्फोट और प्रभाव

ज्वालामुखी विस्फोटवर्षदेखा गया प्रभाव
माउंट पिनाटुबो (फिलीपींस)1991वैश्विक तापमान में लगभग 0.5 डिग्री C की अस्थायी गिरावट
क्राकाटोआ (इंडोनेशिया)1883अगले कई वर्षों तक वैश्विक मौसम पैटर्न प्रभावित
माउंट टैम्बोरा (इंडोनेशिया)18151816 को बिना गर्मियों का वर्ष कहा गया

भारत पर प्रभाव

  • तेज ऊपरी हवाओं (जेट स्ट्रीम) के कारण, राख का विशाल बादल लाल सागर और अरब सागर को पार करते हुए भारत के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों तक पहुँचा.
  • राजस्थान (जोधपुर-जैसलमेर), दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के आसमान में राख का गुबार देखा गया.
  • ज्वालामुखी की राख अत्यंत महीन, घर्षणकारी (abrasive) और कांच जैसे कणों से बनी होती है. ये  कण विमान के जेट इंजन क टरबाइन ब्लेड पर जम सकती है, जिससे इंजन बंद हो सकता है. इसी खतरे के कारण कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को रद्द किया गया.

भारत 2030 में राष्‍ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा

भारत वर्ष 2030 में 24वें राष्ट्रमंडल खेलों (XXIV Commonwealth Games – CWG) की मेजबानी करेगा. यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

मुख्य बिन्दु

  • इसका आयोजन वर्ष 2030 में अहमदाबाद (गुजरात) में किया जाएगा. राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (CGF) ने हाल ही में अहमदाबाद को 2030 खेलों की मेजबानी के लिए चुना है.
  • भारत ने इससे पहले 2010 में नई दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) की मेजबानी की थी. 2030 में मेजबानी मिलने से, भारत दो बार CWG की मेजबानी करने वाला चौथा देश बन जाएगा. यूके, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा CWG की दो बार मेजबानी कर चुके हैं.
  • वर्ष 2022 का CWG बर्मिंघम, इंग्लैंड में आयोजित किया गया था. वर्ष 2026 के CWG विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाना था, लेकिन मेजबानी से हट जाने के कारण अब CGF नए मेजबान की तलाश कर रहा है.

अफ़ग़ानिस्तान के उद्योग मंत्री अलहाज अज़ीज़ी की भारत यात्रा

अफगानिस्तान के उद्योग और वाणिज्य मंत्री, अलहाज नूरुद्दीन अज़ीज़ी 19 से 25 नवंबर 2025 तक भारत की यात्रा पर थे.

यह यात्रा ऐसे समय में हुई है जब अफगानिस्तान, पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव और सीमा बंद होने के कारण व्यापार के लिए वैकल्पिक मार्गों की तलाश कर रहा है, और भारत के साथ अपने ऐतिहासिक आर्थिक संबंधों को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहा है.

मुख्य बिन्दु

  • अज़ीज़ी ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की और वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की.
  • दोनों पक्षों ने काबुल-दिल्ली और काबुल-अमृतसर सेक्टरों पर एयर फ्रेट कॉरिडोर (हवाई माल गलियारा) को फिर से शुरू करने की घोषणा की. यह अफगानिस्तान से भारतीय बाजारों तक कृषि उत्पादों और ड्राई फ्रूट्स के निर्यात के लिए महत्वपूर्ण है.
  • दोनों देशों के बीच एक संयुक्त वाणिज्य और उद्योग चैंबर को संस्थागत रूप देने का निर्णय लिया गया.
  • भारत और अफगानिस्तान अपने-अपने दूतावासों में वाणिज्यिक प्रतिनिधि नियुक्त करेंगे.
  • व्यापार, वाणिज्य और निवेश पर संयुक्त कार्य समूह (Joint Working Group) को फिर से सक्रिय करने पर सहमति बनी.
  • दोनों देशों के बीच खनन और अन्य उच्च-मूल्य वाले क्षेत्रों में सहयोग के अवसरों का पता लगाने पर सहमति बनी.

2025 FIDE विश्व कप का उज़्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव ने जीता

  • 2025 FIDE विश्व कप उज़्बेकिस्तान के युवा ग्रैंडमास्टर जावोखिर सिंदारोव (Javokhir Sindarov) ने जीता. इस प्रतियोगिता का आयोजन 31 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक गोवा, भारत में किया गया था.
  • फाइनल में, उन्होंने भारतीय मूल के अमेरिकी ग्रैंडमास्टर अभिमन्यु मिश्रा को हराया. यह मुकाबला बहुत करीबी था, जिसमें रैपिड और ब्लिट्ज टाई-ब्रेक की आवश्यकता पड़ी.
  • पिछले विश्व कप (2023) के उपविजेता, आर. प्रग्नानंद और वर्तमान में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी डी. गुकेश जैसे दिग्गजों ने भी टूर्नामेंट में भाग लिया, लेकिन वे सिंदारोव के सामने अपनी चुनौती को बरकरार नहीं रख पाए.
  • कोनेरू हम्पी और आर वैशाली ने महिला विश्व कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जहाँ वैशाली ने क्वार्टर फाइनल तक जगह बनाई.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

भारत और यूरेशियन आर्थिक संघ के बीच एफटीए के लिए वार्ता

भारत और यूरेशियन आर्थिक संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के लिए औपचारिक वार्ता 26 नवंबर को नई दिल्ली में शुरू हुआ. पाँच सदस्यीय यूरेशियन आर्थिक संघ समूह में रूस, आर्मेनिया, बेलारूस, कज़ाकिस्तान और किर्गिस्तान शामिल हैं.

ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा

ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को सैन्य तख्तापलट की साजिश रचने और देश के लोकतंत्र को नष्ट करने के प्रयास के आरोप में 27 साल और 3 महीने जेल की सजा सुनाई गई है. सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने फैसला सुनाया कि 2018 में राष्ट्रपति चुने गए बोल्सोनारो 2022 का चुनाव हारने के बाद जबरन सत्ता पर काबिज होने की कोशिश करने के दोषी हैं.

श्री राम जन्मभूमि निर्माण कार्य के पूर्ण होने का आधिकारिक संकेत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर 2025 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई. यह मंदिर निर्माण के पूर्ण होने तथा सांस्कृतिक उत्सव और राष्ट्रीय एकता के एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है.

भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्यकिरण’

भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्यकिरण’ का 19वां संस्करण उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शुरू 25 नवंबर से 8 दिसंबर 2025 तक आयोजित हो रहा है. अभ्यास का मुख्य लक्ष्य दोनों सेनाओं के बीच अंतर-संचालनीयता को बढ़ाना और सैन्य कूटनीति को मजबूत करना है.

हॉन्ग कॉन्ग में एक इमारत में भीषण आग की घटना

हॉन्ग कॉन्ग में एक इमारत में भीषण आग लगने से के कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. यह घटना 26 नवंबर 2025 को मोंग कोक (Mong Kok) जिले में एक व्यावसायिक और आवासीय इमारत (Commercial-Residential Building) में घटी. यह हॉन्ग कॉन्ग के हालिया इतिहास की सबसे घातक आग दुर्घटनाओं में से एक है.