डेली कर्रेंट अफेयर्स
12-13 नवंबर 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

अनीश भानवाला ने विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा

निशानेबाजी में, भारत के अनीश भानवाला ने मिस्र के काहिरा में चल रही आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया  है. अनीश ने फाइनल में 28 निशाने लगाए. इसके साथ ही अनीश ओलंपिक स्पर्धा में विश्व चैंपियनशिप पदक जीतने वाले पहले भारतीय व्यक्तिगत पिस्टल निशानेबाज बन गए हैं.

सम्राट राणा ने निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

सम्राट राणा ने काहिरा में आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही सम्राट व्यक्तिगत एयर पिस्टल विश्व खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

देश में बेरोजगारी दर घटकर 5.2 प्रतिशत हुई

इस वर्ष की दूसरी तिमाही में देश में बेरोजगारी दर घटकर 5.2 प्रतिशत हो गई है. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी दर 4.4 प्रतिशत रही, जबकि शहरी क्षेत्र में यह दर 6.9 प्रतिशत दर्ज की गई.

दिल्ली में लाल किले के निकट कार विस्फोट

दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के निकट एक शक्तिशाली कार विस्फोट हुआ. दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.

तमिलनाडु में ‘Women’s Wellness on Wheels’ पहल

तमिलनाडु सरकार ने भारत की पहली ‘Women’s Wellness on Wheels’ (WWW) पहल शुरू करने की घोषणा की है. इस पहल का उद्देश्य मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है.

राष्ट्रपति मुर्मू की अंगोला और बोत्सवाना यात्रा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंगोला के लुआंडा पहुंची हैं. यह किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की अंगोला की पहली यात्रा है और यह दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है. इसके बाद वह बोत्सवाना भी जाएंगी.

मालाबार अभ्यास गुआम में आयोजित किया जा रहा है

क्वाड देशों (भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया) के बीच 29वां बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास ‘मालाबार’ 10 से 17 नवंबर तक अमेरिकी सैन्य अड्डा गुआम (Guam) में आयोजित किया जा रहा है. भारत का प्रतिनिधित्व स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित गाइडेड-मिसाइल स्टेल्थ फ्रिगेट INS सह्याद्री (INS Sahyadri) कर रहा है.

30वां संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन

30वां संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP30) आधिकारिक तौर पर ब्राजील के बेलेम में 10 से 21 नवंबर 2025 तक आयोजित हो रहा है. यह सम्मेलन विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पेरिस समझौते के 10 साल पूरे होने पर हो रहा है. सम्मेलन में, भारत आधिकारिक तौर पर ट्रॉपिकल फ़ॉरेस्ट्स फ़ॉरएवर फ़ैसिलिटी (TFFF) में एक पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुआ है.

मेटाबोलाइट्स और डायबिटीज़

आईआईटी बॉम्बे, उस्मानिया मेडिकल कॉलेज और क्लैरिटी बायो सिस्टम्स के शोधकर्ताओं की एक नई स्टडी के अनुसार, रक्त में मौजूद सूक्ष्म अणु (Metabolites) डायबिटीज़ और किडनी रोग जैसे इससे जुड़ी बीमारियों के खतरे को बहुत पहले बता सकते हैं.

राहुल वी.एस भारत के 91वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने

राहुल वीएस भारत के 91वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. उन्होंने यह उपाधि 7 नवंबर 2025 को फिलीपींस में छठी आसियान व्यक्तिगत शतरंज चैंपियनशिप जीतकर हासिल की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11-12 नवंबर को भूटान की यात्रा पर हैं. श्री मोदी भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ एक हज़ार बीस मेगावाट क्षमता की जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक की 70वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल होंगे. श्री मोदी भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे के साथ मुलाकात करेंगे.