डेली कर्रेंट अफेयर्स
10-11 नवंबर 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

चीनी वैज्ञानिकों ने दो अभूतपूर्व सबसे तेज़ AI चिप्स बनाई

चीनी वैज्ञानिकों ने दो अभूतपूर्व सबसे तेज़ AI चिप्स विकसित की हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया को बदल सकती हैं.

1. एनालॉग AI चिप (RRAM-आधारित)

  • पेकिंग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक नई एनालॉग AI चिप विकसित की है. दावा किया गया है कि यह Nvidia H100 से लगभग 1,000 गुना तेज़ है.
  • यह चिप RRAM (Resistive Random-Access Memory) तकनीक का उपयोग करती है. एनालॉग कंप्यूटिंग में, चिप सर्किट के माध्यम से सीधे गणना करती है, जबकि डिजिटल चिप्स ‘0’ और ‘1’ पर काम करती हैं.
  • पारंपरिक डिजिटल प्रोसेसर (जैसे Nvidia GPU) की तुलना में 1,000 गुना तक तेज गणना करने का दावा किया गया है.
  • यह चिप डेटा को स्टोर और प्रोसेस, दोनों एक साथ करती है, जिससे ऊर्जा की खपत काफी कम हो जाती है.
  • यह चिप AI मॉडल्स को प्रशिक्षित करने और चलाने में क्रांति ला सकती है, जो वर्तमान में बिजली और समय की बड़ी खपत करते हैं.

2. लाइट-आधारित (ऑप्टिकल) AI चिप – ACCEL

  • इस चिप को सिंघुआ विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है. इस चिप का नाम ACCEL (All-Analogue Chip Combining Electronics and Light) है.
  • यह चिप डेटा प्रोसेसिंग के लिए बिजली के बजाय प्रकाश (फोटॉन) का उपयोग करती है. यह एक फोटोनिक चिप है.
  • प्रयोगशाला परीक्षण में, इस चिप ने कुछ चुनिंदा AI कार्यों (जैसे इमेज रिकग्निशन) में Nvidia A100 चिप से 3,000 गुना अधिक तेज़ प्रदर्शन किया.
  • प्रकाश-आधारित होने के कारण, यह चिप पारंपरिक इलेक्ट्रॉनिक चिप्स की तुलना में बहुत अधिक तेज और 40 लाख गुना तक कम ऊर्जा की खपत करती है.

आठवाँ भारत-जापान हिंद-प्रशांत फोरम टोक्यो में आयोजित किया गया

आठवाँ भारत-जापान हिंद-प्रशांत फोरम (8th India-Japan Indo-Pacific Forum) 4 से 5 नवंबर, 2025 तक टोक्यो, जापान में आयोजित किया गया था. इस फोरम में दोनों देशों ने इस क्षेत्र की स्थिरता और समृद्धि के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर ज़ोर दिया.

मुख्य बिन्दु

  • इस फोरम में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने संबोधित किया. उन्होंने भारत-जापान संबंधों की गहराई और भविष्य पर प्रकाश डाला.
  • जयशंकर ने भारत और जापान की साझेदारी से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक स्थिरता को बढ़ाने और वैश्विक आर्थिक विकास में योगदान देने पर ज़ोर दिया.
  • प्रधानमंत्री मोदी की जापान यात्रा (अगस्त 2025) में अगले दस वर्षों के लिए 10 ट्रिलियन येन के निवेश लक्ष्य की घोषणा की गई थी, जिसे इस फोरम में दोनों देशों की महत्वाकांक्षा के एक महत्वपूर्ण पैमाने के रूप में दोहराया गया.
  • दोनों देशों ने भविष्य में सहयोग के लिए निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने पर सहमति व्यक्त की:
  1. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
  2. सेमीकंडक्टर्स
  3. क्रिटिकल मिनरल्स
  4. स्वच्छ ऊर्जा (जैसे स्वच्छ हाइड्रोजन और अमोनिया पर संयुक्त घोषणा)
  5. अंतरिक्ष (Space)

भारत-जापान हिंद-प्रशांत फोरम

  • यह फोरम दिल्ली पॉलिसी ग्रुप (DPG) और जापान इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स (JIIA) द्वारा आयोजित एक ‘ट्रैक 1.5 डायलॉग’ (Track 1.5 Dialogue) है.  ईसमें थिंक टैंक विशेषज्ञ और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी नीति समन्वय को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आते हैं.
  • यह फोरम वर्ष में एक बार आयोजित होता है, जिसमें दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ भाग लेते हैं ताकि पिछले फैसलों की प्रगति की समीक्षा कर सकें और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श कर सकें.
  • ‘ट्रैक 1.5 डायलॉग’ ऐसा मंच है जहाँ सरकारी अधिकारी और गैर-सरकारी विशेषज्ञ (जैसे शिक्षाविद, थिंक टैंक के विद्वान और निजी क्षेत्र के लोग) एक साथ मिलकर किसी महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर विचार-विमर्श करते हैं. ट्रैक 1 डायलॉग पूरी तरह से सरकारी स्तर पर होता है जबकि ट्रैक 2 डायलॉग यह पूरी तरह से गैर-सरकारी स्तर पर होता है.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती

उत्तराखंड 9 नवंबर को अपने स्थापना की रजत जयंती मनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अफ्रीका के दो देशों की राजकीय यात्रा पर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अफ्रीका के दो देशों की राजकीय यात्रा के पहले चरण में 9-11 नवंबर को अंगोला में हैं. यह किसी भी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की अंगोला की पहली राजकीय यात्रा है. राष्ट्रपति मुर्मु यात्रा के दूसरे चरण में 11 से 13 नवंबर तक बोत्सवाना जाएँगी.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 11 नवंबर से भूटान की यात्रा पर

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 11-12 नवंबर को भूटान की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान, श्री मोदी और भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक एक हजार बीस मेगावाट की पुनात्सांगछू- द्वितीय जलविद्युत परियोजना का लोकार्पण करेंगे. भारत और भूटान ने इस परियोजना को संयुक्त रूप से विकसित किया है.

Google ने ‘Ironwood’ नामक अपना TPU AI चिप जारी किया

Google ने ‘Ironwood’ नामक अपना सातवीं पीढ़ी का Tensor Processing Unit (TPU) AI चिप जारी किया है. यह मुख्य रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इन्फेरेंस (Inference) के लिए डिज़ाइन किया गया. यह गूगल की पिछली TPU पीढ़ियों की तुलना में अधिक शक्तिशाली और ऊर्जा कुशल है.

$100 अरब का बाज़ार पूंजीकरण पार करने वाला पहला भारतीय बैंक बना SBI

SBI (भारतीय स्टेट बैंक) $100 अरब का बाज़ार पूंजीकरण पार करने वाला पहला भारतीय बैंक बना है. यह उपलब्धि नवंबर 2025 की शुरुआत में, बैंक द्वारा अपने सितंबर 2025 तिमाही (Q2 FY26) के मजबूत वित्तीय परिणाम घोषित किए जाने के बाद हासिल हुई.