डेली कर्रेंट अफेयर्स
28-29 अक्तूबर 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

2025 के राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कारों की घोषणा, जयंत विष्णु नार्लीकर को विज्ञान रत्न

2025 के राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कारों (Rashtriya Vigyan Puraskar) की घोषणा 26 अक्तूबर को की गई. ये पुरस्कार चार श्रेणियों में दिए गए हैं.

2025 के प्रमुख विजेता

  1. विज्ञान रत्न (Vigyan Ratna): यह पुरस्कार प्रसिद्ध खगोल भौतिकीविद् प्रोफेसर जयंत विष्णु नार्लीकर को (मरणोपरांत) उनके आजीवन योगदान के लिए प्रदान किया गया है.
  2. विज्ञान श्री (Vigyan Shri): यह पुरस्कार 8 वैज्ञानिकों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया है. विजेताओं में डॉ. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह (कृषि विज्ञान), प्रो. प्रदीप थलप्पिल (रसायन विज्ञान), और प्रो. अनिरुद्ध भालचंद्र पंडित (इंजीनियरिंग विज्ञान) जैसे नाम शामिल हैं.
  3. विज्ञान युवा – शांति स्वरूप भटनागर (Vigyan Yuva – SSB): यह पुरस्कार 45 वर्ष से कम आयु के 14 युवा वैज्ञानिकों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया गया है. इसमें IIT मद्रास और IIT कानपुर के प्रोफेसर भी शामिल हैं.
  4. विज्ञान टीम (Vigyan Team): यह पुरस्कार कृषि विज्ञान में असाधारण योगदान के लिए सीएसआईआर (CSIR) की अरोमा मिशन टीम को प्रदान किया गया है.

राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार

  • राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार (RVP) विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता को सम्मानित करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है. इसकी घोषणा 2024 में की गई थी, और यह पद्म पुरस्कारों की तर्ज पर दिया जाता है.
  • ये पुरस्कार विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार में विशेष योगदान के लिए  – विज्ञान रत्न, विज्ञान श्री, विज्ञान युवा-शांति स्वरूप भटनागर और विज्ञान टीम – के अंतर्गत चार श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं.

भारतीय सेना ने स्वदेश निर्मित SDRs खरीदने के लिए अनुबंध किया

भारतीय सेना ने पहली बार स्वदेशी डिजाइन और निर्मित ‘सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो’ (SDRs) का पहला बैच खरीदने के लिए अनुबंध किया है.

यह कदम भारतीय सेना की संचार क्षमताओं को मजबूत करने और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

अनुबंध के मुख्य बिन्दु

  • यह भारतीय सेना द्वारा खरीदा गया पहला स्वदेशी डिज़ाइन और निर्मित सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (SDR) है.
  • SDR का डिजाइन रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने जबकि इसका निर्माण भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने किया है.

सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (SDR)

  • SDR एक ऐसा वायरलेस संचार उपकरण है जहाँ रेडियो सिस्टम के घटकों (जैसे मॉड्यूलेशन, डीमॉड्यूलेशन, फ़िल्टरिंग आदि) को आमतौर पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से बदला जा सकता है. पहले यह काम हार्डवेयर (जैसे एनालॉग सर्किट) के माध्यम से किया जाता रहा.

SDR का उपयोग

  • सैन्य और सुरक्षा: विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मानकों का समर्थन करने वाले संचार उपकरणों के लिए.
  • दूरसंचार: 5G जैसे नए वायरलेस नेटवर्क के बेस स्टेशनों में.
  • शोध एवं विकास: नए वायरलेस प्रोटोकॉल और संचार तकनीकों के परीक्षण के लिए.
  • शौकिया रेडियो (Ham Radio): शौकिया रेडियो ऑपरेटरों द्वारा प्रयोगों और लचीले संचार के लिए.

रूस ने परमाणु-संचालित क्रूज मिसाइल ‘बुरेवेस्टनिक’ का  सफल परीक्षण किया

रूस ने परमाणु-संचालित (Nuclear-Powered) क्रूज मिसाइल ‘बुरेवेस्टनिक’ (Burevestnik) का नवीनतम सफल परीक्षण 21 अक्टूबर 2025 को किया था. इसकी घोषणा हाल ही में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दी थी.

मिसाइल ‘बुरेवेस्टनिक’

  • परमाणु-संचालित क्रूज मिसाइल ‘बुरेवेस्टनिक’ (Burevestnik) रूस द्वारा विकसित एक अति-आधुनिक और घातक हथियार प्रणाली है.
  • रूसी नाम बुरेवेस्टनिक का अर्थ है: ‘तूफानी पक्षी’ (Storm Petrel) है. नाटो (NATO) ने इसे SSC-X-9 स्काईफॉल (Skyfall) कोड नाम है दिया है.
  • यह दुनिया की पहली ऐसी क्रूज मिसाइल है जो अपने प्रणोदन (propulsion) के लिए परमाणु ऊर्जा का उपयोग करती है. इसमें एक कॉम्पैक्ट परमाणु रिएक्टर लगा होता है.
  • परमाणु ऊर्जा से संचालित होने के कारण, इसमें पारंपरिक जेट ईंधन की कमी नहीं होती, जिसके चलते इसकी मारक क्षमता लगभग असीमित मानी जाती है. इसका मतलब है कि यह पृथ्वी की परिक्रमा भी कर सकती है.
  • हाल के परीक्षणों में इसने 14,000 किलोमीटर तक की दूरी तय करने का दावा किया है. यह मिसाइल परमाणु वारहेड (Nuclear Warhead) ले जाने में सक्षम है.
  • रूस का दावा है कि यह मिसाइल कम ऊंचाई पर उड़ान भरती है और लगातार अपना गतिपथ बदल सकती है, जिससे यह अमेरिका या नाटो के किसी भी मौजूदा मिसाइल रक्षा प्रणाली (Missile Defense System) को आसानी से चकमा दे सकती है.
  • रूस के अनुसार, यह मिसाइल किसी भी विरोधी के लिए एक अजेय और अद्वितीय हथियार है.

SJ-100 यात्री जेट के सह-उत्पादन के लिए भारत-रूस ने एक MoU पर हस्ताक्षर किए

भारत में एक पूर्ण यात्री विमान का उत्पादन के लिए भारत और रूस ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.

इस समझौता ज्ञापन पर भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और रूस की यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन (UAC) ने 27 अक्टूबर 2025 को हस्ताक्षर किए हैं.

समझौते के मुख्य उद्देश्य

  • इस MoU के तहत, HAL को भारत में घरेलू ग्राहकों के लिए SJ-100 विमानों का निर्माण (Manufacture) करने का अधिकार प्राप्त होगा.
  • यह पहली बार होगा जब भारत में एक पूर्ण यात्री विमान का उत्पादन किया जाएगा, जिससे यह कदम भारत के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के लिए एक बड़ा कदम है.

SJ-100 यात्री जेट

  • SJ-100 यात्री जेट को पहले सुखोई सुपरजेट 100 नाम से जाना जाता था. यह रूस द्वारा विकसित एक क्षेत्रीय यात्री विमान है. यह मध्यम दूरी की उड़ानों के लिए डिज़ाइन किया गया एक आधुनिक विमान है.
  • HAL का मानना है कि SJ-100 भारत की उड़ान योजना (UDAN Scheme) के तहत छोटी दूरी की कनेक्टिविटी के लिए गेम चेंजर साबित होगा.

रामयपटनम में विशाल ग्रीनफील्ड रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स निर्माण परियोजना

आंध्र प्रदेश के रामयपटनम में एक विशाल ग्रीनफील्ड रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स परियोजना विकसित की जा रही है. इस परियोजना की अनुमानित लागत ₹1 लाख करोड़ है.

रामयपटनम ग्रीनफील्ड रिफाइनरी परियोजना

  • यह परियोजना भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) संयुक्त रूप से विकसित करेंगे. दोनों कॉम्पनियों इससे संबंधित एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
  • इस परियोजना की रिफाइनिंग क्षमता 9 से 12 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष होगी. इसमें 1.5 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष एथिलीन क्रैकर यूनिट भी शामिल होगी.
  • इस परियोजना के लिए आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 6,000 एकड़ भूमि आवंटित की गई है. यह वित्तीय वर्ष 2030 तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने की उम्मीद है.
  • यह परियोजना भारत की ऊर्जा सुरक्षा और पेट्रोकेमिकल आत्मनिर्भरता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बेल्जियम की यात्रा पर

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 27-28 अक्तूबर को बेल्जियम की यात्रा पर ब्रसेल्स जाएंगे. श्री गोयल यूरोपीय संघ के कार्यकारी उपाध्यक्ष और यूरोपीय व्यापार आयुक्त मारोस सेफ्कोविक के साथ चर्चा करेंगे.

भारत – समुद्री सप्‍ताह 2025 का शुभारंभ

मुम्‍बई में 27 से 31 अक्तूबर तक भारत – समुद्री सप्‍ताह 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इसका शुभारंभ गृह मंत्री अमित शाह ने किया. इस कार्यक्रम का आयोजन पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने भारतीय बंदरगाह संघ के साथ मिलकर किया है.

एशियाई युवा खेलों में प्रीतिस्मिथा भोई ने युवा विश्व रिकॉर्ड बनाया

बहरीन में चल रहे एशियाई युवा खेलों में प्रीतिस्मिथा भोई ने क्लीन एंड जर्क में 92 किलोग्राम वजन उठाकर नया युवा विश्व रिकॉर्ड बनाया. लड़कियों की 44 किलोग्राम वर्ग में प्रीतिस्मिथा ने कुल 158 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता. प्रीतिस्मिथा ने 66 किलोग्राम भार उठाकर स्नैच में भी रजत पदक अपने नाम किया.

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन सेशेल्स यात्रा पर

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन सेशेल्स यात्रा पर हैं. श्री राधाकृष्‍णन सेशेल्‍स के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉ. पैट्रिक हर्मिनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति, दोनों देशों के बीच घनिष्ठ और दीर्घकालिक संबंधों की पुष्टि करेंगे. भारत के विजन ‘महासागर’ के अंतर्गत सेशेल्स एक महत्वपूर्ण साझेदार है.

वरिष्‍ठ अभिनेता सतीश शाह का निधन

वरिष्‍ठ अभिनेता सतीश शाह का 25 अकतूबर को 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया. चार दशकों से भी अधिक की अपनी अभिनय यात्रा में उन्होंने थिएटर, फ़िल्म और टेलीविज़न में काम किया. उन्‍होंने जाने भी दो यारो, शक्ति, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं, मैं हूं ना, कल हो ना हो, ओम शांति ओम और कई अन्य फिल्मों में यादगार अभिनय किया.

थरीन कॉनॉली को आयरलैंड की 10वीं राष्ट्रपति चुना गया

कैथरीन कॉनॉली (Catherine Connolly) को आयरलैंड की 10वीं राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है. वह एक वामपंथी (left-wing) निर्दलीय उम्मीदवार हैं, जिन्होंने हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है. वह माइकल डी. हिगिंस का स्थान लेंगी, जिन्होंने अधिकतम दो कार्यकाल (सात-सात वर्ष) पूरे किए हैं.

xAI ने ‘ग्रोकिपीडिया’ लॉन्च किया

एलोन मस्क (Elon Musk) की कंपनी xAI ने ‘ग्रोकिपीडिया’ (Grokipedia) लॉन्च किया है, जिसे  विकिपीडिया (Wikipedia) के विकल्प के रूप में पेश किया गया है. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संचालित (AI-powered) ऑनलाइन ज्ञानकोश (Online Encyclopedia) है. ग्रोकिपीडिया को एक शुरुआती बीटा संस्करण (v0.1) के रूप में लॉन्च किया गया है. इसका लक्ष्य विकिपीडिया को टक्कर देना है.

चक्रवात मोन्था: गंभीर उष्णकटिबंधीय तूफान

चक्रवात ‘मोन्था’ (Cyclone Montha) बंगाल की खाड़ी में बना एक गंभीर उष्णकटिबंधीय तूफान (Severe Tropical Cyclone) था जिसने मुख्य रूप से भारत के आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों को प्रभावित किया. यह नाम थाईलैंड ने सुझाया था. थाई भाषा में इसका अर्थ ‘खुशबूदार या सुंदर फूल’ होता है.