डेली कर्रेंट अफेयर्स
24-25 अक्तूबर 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

वैश्विक भूख सूचकांक, भारत 123 देशों में से 102वें स्थान पर

वैश्विक भूख सूचकांक (Global Hunger Index – GHI) 2025 की रिपोर्ट अक्टूबर 2025 में जारी की गई थी. यह सूचकांक कंसर्न वर्ल्डवाइड और वेल्टहंगरहिल्फ़ नामक दो यूरोपीय गैर-सरकारी संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से प्रकाशित किया जाता है. GHI स्कोर अल्पपोषण, बच्चों की कमजोरी और बच्चों के बौनेपन जैसे संकेतकों पर आधारित है.

GHI 2025 में भारत

  • वैश्विक भूख सूचकांक (GHI) 2025 में भारत 123 देशों में से 102वें स्थान पर है. भारत का स्कोर 25.8 है, जो भूख की ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. वर्ष 2024 के वैश्विक भूख सूचकांक (GHI) में, भारत 27.3 अंकों के साथ 127 देशों में 105वें स्थान पर था.
  • वैश्विक GHI स्कोर
  • वैश्विक GHI स्कोर: 18.3 है, जो भुखमरी की ‘मध्यम’ (Moderate) श्रेणी में आता है. यह स्कोर वर्ष 2016 के 19.0 के स्कोर से काम है, जो वैश्विक स्तर पर भुखमरी में कमी को दर्शाता है.
  • वर्तमान धीमी गति को देखते हुए, वर्ष 2030 तक शून्य भुखमरी (संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य-2) के लक्ष्य को प्राप्त करना कठिन लग रहा है.
  • वैश्विक स्तर पर शीर्ष देश: आर्मेनिया, बेलारूस, बोस्निया और हर्जेगोविना, बुल्गारिया, चिली और चीन हैं जिनका GHI स्कोर 5 से कम है. वहीं अंतिम स्थान पर 123वाँ देश सोमालिया, 121वाँ  दक्षिण सूडान और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य है.
  • 42 देशों में भुखमरी का स्तर ‘गंभीर’ या ‘खतरनाक’ माना गया है, जिसमें 7 देशों (बुरुंडी, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, हैती, मेडागास्कर, सोमालिया, दक्षिण सूडान और यमन) में यह स्तर ‘भयावह’ (Alarming) है.

वैश्विक भूख सूचकांक (GHI)

  • GHI का पूरा नाम Global Hunger Index है. यह वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भूख को व्यापक रूप से मापने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
  • GHI का प्रकाशन आयरलैंड स्थित मानवीय संगठन कंसर्न वर्ल्डवाइड (Concern Worldwide) और जर्मनी स्थित सहायता एजेंसी वेल्टहंगरहिल्फ़ (Welthungerhilfe) द्वारा संयुक्त रूप से हर साल अक्टूबर में प्रकाशित किया जाता है.
  • इसका मुख्य उद्देश्य भूख से निपटने में हुई प्रगति और चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करना और संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य (SDG) 2 (वर्ष 2030 तक Zero Hunger) प्राप्त करने की दिशा में प्रगति का आकलन करना है.

GHI स्कोर

यह देशों को 0 से 100 के पैमाने पर रैंक करता है:

  • 0 सबसे अच्छा स्कोर है (कोई भूख नहीं).
  • 100 सबसे खराब स्कोर है (अत्यधिक भूख).

स्कोर जितना कम होता है, उस देश में भूख की स्थिति उतनी ही बेहतर मानी जाती है.

GHI स्कोर और भुखमरी की श्रेणियाँ

GHI स्कोर के आधार पर, देशों को पाँच श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है:

GHI स्कोर की सीमाभुखमरी की श्रेणी (Severity Level)
9.9 या कामनिम्न (Low)
10.0 – 19.9मध्यम (Moderate)
20.0 – 34.9गंभीर (Serious)
35.0 – 49.9खतरनाक (Alarming)
50.0 या अधिकअत्यंत खतरनाक (Extremely Alarming)

GHI स्कोर की गणना

GHI स्कोर की गणना चार संकेतकों के आधार पर की जाती है:

  1. अल्पपोषण (Undernourishment): अपर्याप्त कैलोरी सेवन वाली आबादी का अनुपात.
  2. बाल ठिगनापन (Child Stunting): 5 वर्ष से कम आयु के वे बच्चे जिनकी उम्र के हिसाब से लंबाई कम है.
  3. बाल दुबलापन (Child Wasting): 5 वर्ष से कम आयु के वे बच्चे जिनका लंबाई के अनुपात में वज़न कम है.
  4. बाल मृत्यु दर (Child Mortality): 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर.

काबुल स्थित भारतीय तकनीकी मिशन भारतीय दूतावास के रूप में बहाल

भारत सरकार ने 21 अक्टूबर 2025 को काबुल स्थित अपने भारतीय तकनीकी मिशन को तत्काल प्रभाव से भारतीय दूतावास के रूप में बहाल (अपग्रेड) कर दिया.

  • यह घोषणा विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने हाल ही में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी अमीर खान मुत्ताकी की भारत यात्रा के दौरान की थी.
  • विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह कदम अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने और अफगान लोगों के लिए मानवीय सहायता, विकास और क्षमता निर्माण की पहलों में भारत के योगदान को और बढ़ाने के लिए उठाया गया है.

संक्षिप्त घटनाक्रम

  • अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद भारत ने काबुल से अपने राजनयिकों को वापस बुला लिया था और दूतावास को बंद कर दिया था.
  • जून 2022 में, भारत ने मानवीय सहायता और परियोजनाओं की निगरानी के लिए एक ‘तकनीकी टीम’ भेजकर मिशन को सीमित स्तर पर फिर से खोला था.
  • 21 अक्टूबर 2025 को दूतावास को बहाल कर दिया गया है, लेकिन इसका नेतृत्व कार्यवाहक राजदूत स्तर का राजनयिक (Charge d’Affaires) करेंगे.
  • फिलहाल किसी राजदूत की नियुक्ति नहीं की गई है, क्योंकि भारत ने अभी तक तालिबान सरकार को औपचारिक रूप से मान्यता नहीं दी है.

यूरोपीय संघ रूस से सभी ऊर्जा आयात पर प्रतिबंध लगाने पर सहमत

यूरोपीय संघ (EU) के देश जनवरी 2028 से रूस से सभी ऊर्जा आयातों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए सहमत हो गए हैं.

यह निर्णय 20 अक्तूबर को लक्ज़मबर्ग में हुई यूरोपीय संघ के ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में लिया गया. इस प्रस्ताव को कानूनी रूप से लागू होने से पहले पर यूरोपीय संसद का अनुमोदन आवश्यक है.

प्रतिबंध की मुख्य बातें:

  • 1 जनवरी 2028 से रूस से सभी प्रकार के ऊर्जा आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लागू होगा. इस प्रतिबंध में पाइपलाइन तेल और तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) सहित सभी रूसी ऊर्जा उत्पाद शामिल हैं.
  • यह प्रतिबंध EU की REPowerEU रणनीति का एक केंद्रीय हिस्सा है, जिसका उद्देश्य रूस की ऊर्जा आपूर्ति पर निर्भरता को पूरी तरह से समाप्त करना है.
  • प्रस्ताव के तहत, नए रूसी गैस अनुबंधों पर जनवरी 2026 से प्रतिबंध लग जाएगा. मौजूदा अल्पकालिक अनुबंध जून 2026 तक चल सकते हैं. दीर्घकालिक अनुबंधों को 1 जनवरी 2028 तक जारी रखने की अनुमति होगी.
  • यूरोपीय संघ यह निर्णय रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर रूस पर दबाव बनाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

नौसेना का द्विवार्षिक कमांडर सम्मेलन 2025

नौसेना का द्विवार्षिक कमांडर सम्मेलन 2025 का दूसरा संस्करण 22 से 24 अक्तूबर तक नई दिल्ली में आयोजित हो रहा यही. यह सम्मेलन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद नौसेना के अभियानों की तेज़ गति और युद्ध तैयारियों की पृष्ठभूमि में महत्वपूर्ण है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कैबिनेट सचिव इस सम्मेलन में नौसेना कमांडरों को संबोधित करेंगे.

बेल्जियम की अदालत ने मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को मंज़ूरी दी

बेल्जियम की एक अदालत ने 13.5 हजार करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी के भारत प्रत्यर्पण को मंज़ूरी दे दी है. चोकसी ने अदालत में दलील दी थी कि उसे एंटीगुआ से कथित तौर पर अगवा किया गया था और उसे भारत में राजनीतिक उत्पीड़न और अमानवीय व्यवहार का खतरा था. अदालत को उसके दावों के लिए कोई ठोस सबूत नहीं मिला.

जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 22 अक्तूबर को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन UNCTAD के सोलहवें सत्र में भाग लिया. श्री गोयल ने सत्र को संबोधन में गरीबी उन्मूलन, मांग-आधारित विकास और बुनियादी ढाँचे के विकास के लिए भारत के प्रयासों पर ज़ोर दिया. उन्‍होंने स्थिरता और जलवायु परिवर्तन के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने ग्‍लोबल साउथ सहयोग के महत्व पर बल दिया.

एशियाई युवा खेलों में भारतीय टीमों ने शानदार जीत दर्ज की

बहरीन के मनामा में एशियाई युवा खेलों में भारतीय लड़कों और लड़कियों की कबड्डी टीमों ने शानदार जीत दर्ज की है. लड़कों की टीम ने पाकिस्तान को 81-26 से और लड़कियों की टीम ने ईरान को 59-26 से हराया. भारतीय लड़कों की पाकिस्‍तान पर जीत, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत में से एक है.

फिजी में ट्रेकोमा का उन्मूलन

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने फिजी को लोक स्वास्थ्य समस्या के रूप में ट्रेकोमा के उन्मूलन के लिए मान्यता प्रदान की है. फिजी ऐसा करने वाला विश्व का 26वां देश बन गया है. ट्रेकोमा एक संक्रामक नेत्र रोग है जो क्लैमाइडिया ट्रैकोमैटिस नामक जीवाणु के कारण होता है.

संयुक्त राष्ट्र दिवस और विश्व पोलियो दिवस

हर वर्ष 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है. 2025 में, यह यूएन चार्टर के लागू होने की 80वीं वर्षगांठ है, जिसका विषय (थीम) ‘बिल्डिंग आवर फ्यूचर टुगेदर’ है. 24 अक्टूबर को ही विश्व पोलियो दिवस भी मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य पोलियो उन्मूलन के प्रयासों को उजागर करना है.

रक्षा क्षेत्र में बड़े फैसले

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने ₹79,000 करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी दी है. इसमें भारतीय सेना के लिए नाग मिसाइल सिस्टम (ट्रैक्ड) Mk-II और भारतीय नौसेना के लिए लैंडिंग प्लेटफॉर्म डॉक्स (LPD) शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, सेना ने ₹2,700 करोड़ की लागत से 4.25 लाख स्वदेशी कार्बाइन खरीदने का सौदा भी किया है.

47वां आसियान शिखर सम्मेलन 2025

47वां आसियान (ASEAN) शिखर सम्मेलन मलेशिया में 26 से 28 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें वर्चुअल रूप से शामिल होंगे, जबकि विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर व्यक्तिगत रूप से भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

अभिनव बिंद्रा भारतीय मशाल वाहक

शूटर अभिनव बिंद्रा को मिलानो कोर्टिना 2026 शीतकालीन ओलंपिक के लिए मशाल वाहक नियुक्त किया गया है. यह दूसरी बार है जब बिंद्रा को यह सम्मान मिला है; वह पिछले साल पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए भी मशाल वाहक थे. 2026 शीतकालीन ओलंपिक खेल 6 से 22 फरवरी 2026 तक इटली के मिलान और कोर्टिना डी’अम्पेजो शहरों में आयोजित किए जाएंगे. अभिनव बिंद्रा भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता (बीजिंग 2008, 10 मीटर एयर राइफल) हैं.