डेली कर्रेंट अफेयर्स
21-23 अक्तूबर 2025
भारत को तीन वर्षों के लिए UN-GGIM-AP का सह-अध्यक्ष चुना गया
भारत को 2025 से 2028 तक, यानी तीन वर्षों के लिए UN-GGIM-AP का सह-अध्यक्ष चुना गया है. यह चुनाव हाल ही में दक्षिण कोरिया के गोयांग-सी में आयोजित UN-GGIM-AP की 14वीं पूर्ण बैठक के दौरान हुआ.
- भारत का प्रतिनिधित्व देश के महासर्वेक्षक (Surveyor General of India), श्री हितेश कुमार एस. मकवाना ने किया, जिन्हें सह-अध्यक्ष के पद के लिए चुना गया है.
- यह चुनाव एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भू-स्थानिक नवाचार, क्षमता निर्माण और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने में भारत के बढ़ते नेतृत्व और प्रभाव को दर्शाता है.
UN-GGIM-AP
- UN-GGIM-AP का पूर्ण रूप: United Nations Global Geospatial Information Management for Asia and the Pacific (एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिये संयुक्त राष्ट्र वैश्विक भू-स्थानिक सूचना प्रबंधन) है.
- यह एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 56 देशों की राष्ट्रीय भू-स्थानिक एजेंसियों का प्रतिनिधित्व करता है. इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय सहयोग के माध्यम से भू-स्थानिक सूचना के आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय लाभों का विस्तार करना है.
मालदीव ने एचआईवी सिफलिस हेपेटाइटिस बी का उन्मूलन किया
मालदीव (Maldives) दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा प्रमाणित तीन बीमारियों के माँ से बच्चे में संचरण (Mother-to-Child Transmission – MTCT) का ट्रिपल उन्मूलन (Triple Elimination) हासिल किया है. ये तीन बीमारियाँ हैं:
- एचआईवी (HIV)
- सिफलिस (Syphilis)
- हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B)
- मालदीव ने हेपेटाइटिस बी के MTCT के उन्मूलन के लिए नवीनतम मान्यता प्राप्त की, जबकि उसने 2019 में ही एचआईवी और सिफलिस के MTCT का उन्मूलन सफलतापूर्वक कर लिया था.
- इस संयुक्त उपलब्धि ने मालदीव को ‘ट्रिपल एलिमिनेशन’ हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश बना दिया है.
- यह उपलब्धि मजबूत स्वास्थ्य प्रणालियों, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में निरंतर निवेश और दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिणाम है.
एचआईवी, सिफलिस और हेपेटाइटिस बी
एचआईवी (HIV): एचआईवी का पूरा नाम Human Immunodeficiency Virus है. यह एक प्रकार का विषाणु (वायरस) है जो मानव शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System) पर हमला कर उसे धीरे-धीरे कमजोर करता जाता है.
वर्तमान में एचआईवी का कोई प्रभावी इलाज नहीं है. एचआईवी संक्रमण आगे चलकर एड्स (Acquired Immunodeficiency Syndrome) का रूप ले सकता है.
सिफलिस (Syphilis): सिफलिस एक अत्यधिक संक्रामक यौन संचारित संक्रमण (STI) है जो ‘ट्रेपोनीमा पैलिडम (Treponema pallidum)’ नामक जीवाणु (Bacteria) के कारण होता है. सिफलिस के शुरुआती चरणों का इलाज एंटीबायोटिक दवाओं से संभव है.
हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B): हेपेटाइटिस बी एक गंभीर वायरल संक्रमण है जो यकृत (Liver) को प्रभावित करता है. यह संक्रमण हेपेटाइटिस बी वायरस (HBV) के कारण होता है.
11वीं एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप, भारत 11वें स्थान पर
11वीं एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप (11th Asian Aquatics Championships) भारत की मेजबानी में आयोजित किया गया था. इसका आयोजन 28 सितंबर से 11 अक्टूबर 2025 तक वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, अहमदाबाद में किया गया था. पहली बार भारत ने इस बड़े महाद्वीपीय एक्वेटिक्स इवेंट की मेज़बानी की.
मुख्य बिन्दु
- एक्वेटिक्स एक प्रमुख महाद्वीपीय जलीय खेल प्रतियोगिता है. इस प्रतियोगिता में तैराकी, डाइविंग (Diving), आर्टिस्टिक तैराकी (Artistic Swimming), और वॉटर पोलो स्पर्धा शामिल थे. इसमें लगभग 29 देशों के 1,100 से अधिक एथलीट ने भाग लिया.
- इस चैंपियनशिप में चीन ने 54 पदकों (40 स्वर्ण) के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया.
- भारत ने इस चैंपियनशिप में कुल 13 पदक (4 रजत और 9 कांस्य) जीतकर अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. पदक तालिका में भारत 11वें स्थान पर रहा.
पदक तालिका: शीर्ष देश
- चीन – 40 स्वर्ण, 10 रजत, 4 कांस्य | कुल: 54 (प्रथम)
- कज़ाकिस्तान – 8 स्वर्ण, 7 रजत, 8 कांस्य | कुल: 23 (द्वितीय)
- जापान – 5 स्वर्ण, 12 रजत, 4 कांस्य | कुल: 21 (तृतीय)
- भारत – 0 स्वर्ण, 4 रजत, 9 कांस्य | कुल: 13 (11वाँ)
पालाऊ ने दुनिया का पहला लाइव अंडरवाटर इंटरव्यू आयोजित किया
हाल ही में, प्रशांत महासागर के द्वीपीय देश पालाऊ (Palau) ने दुनिया का पहला लाइव अंडरवाटर इंटरव्यू आयोजित करके इतिहास रचा है.
- यह पहल महासागरों के संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के खतरों पर वैश्विक ध्यान आकर्षित करने के लिए की गई थी.
मुख्य बिन्दु
- पालाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल व्हिप्स जूनियर ने यह लाइव इंटरव्यू लिया. यह इंटरव्यू एस्टोनियाई ओलंपिक तैराक और महासागर कार्यकर्ता मेर्ले लीवैंड के साथ की गई.
- इस अनोखे लाइव प्रसारण को LiFi (Light Fidelity) टॉकिंग मास्क नामक तकनीक से संभव बनाया गया. Li-Fi एक वायरलेस संचार तकनीक है जो डेटा संचारित करने के लिए पारंपरिक रेडियो तरंगों के बजाय प्रकाश का उपयोग करती है. यह तकनीक पानी के भीतर ध्वनि संचारित करने के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है, जहाँ रेडियो तरंगें प्रभावी नहीं होती हैं.
- इस ऐतिहासिक कदम का मुख्य उद्देश्य महासागर संरक्षण, बढ़ते समुद्र स्तर और जलवायु परिवर्तन से पालाऊ जैसे छोटे द्वीपीय देशों के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे को उजागर करना था.
- इससे पहले, मालदीव (2009 में पानी के नीचे कैबिनेट बैठक) और सेशेल्स (2019 में पनडुब्बी से साक्षात्कार) के नेताओं ने भी महासागरों के बारे में संदेश देने के लिए पानी के नीचे की गतिविधियों का उपयोग किया था, लेकिन पालाऊ द्वारा आयोजित कार्यक्रम पहला लाइव इंटरव्यू था.
पलाऊ
- लाऊ (Palau) पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित एक छोटा द्वीपीय देश है. यह अपने शानदार समुद्री जीवन, कोरल रीफ और पानी के भीतर की खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है.
THE वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026: IISc बैंगलोर भारत में शीर्ष पर
टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 हाल ही में जारी की गई थी. यह रैंकिंग शिक्षण, अनुसंधान, शोध-प्रभाव, अंतर्राष्ट्रीय आउटलुक, और इंडस्ट्री इनकम (उद्योग आय) जैसे विभिन्न मापदंडों पर दुनिया भर के विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन करती है.
- THE वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग को ब्रिटेन के टाइम्स हायर एजुकेशन (Times Higher Education – THE) पत्रिका द्वारा प्रकाशित किया जाता है.
THE वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026: मुख्य बिदु
लगातार दसवें वर्ष भी यूनाइटेड किंगडम (UK) के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (University of Oxford) ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा है.
विश्व स्तर पर शीर्ष 5 विश्वविद्यालय
- ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय यूनाइटेड किंगडम
- मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) संयुक्त राज्य अमेरिका
- प्रिंसटन विश्वविद्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका
- कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय यूनाइटेड किंगडम
- हार्वर्ड विश्वविद्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका
भारत
- इस वर्ष की रैंकिंग में भारत को अमेरिका के बाद, दूसरा सबसे अधिक रैंक प्राप्त विश्वविद्यालयों वाला देश घोषित किया गया है, जिसमें कुल 128 भारतीय संस्थान शामिल हैं. हालांकि, भारत का कोई भी विश्वविद्यालय शीर्ष 200 में स्थान नहीं बना पाया.
- IISc बैंगलोर भारत में शीर्ष पर बना हुआ है, जिसने 201-250 रैंक बैंड में अपनी स्थिति बरकरार रखी है.
- दिल्ली विश्वविद्यालय ने भी सुधार किया है और 601–800 बैंड में आ गया है (पिछले वर्ष 801–1000 में था).
- KIIT (भुवनेश्वर) ने 601–800 बैंड से 501–600 बैंड में आकर एक महत्वपूर्ण सुधार किया है.
भारत में हाथियों की डीएनए-आधारित जनगणना रिपोर्ट
भारत में हाथियों की डीएनए-आधारित जनगणना रिपोर्ट हाल ही में जारी की गई थी. इस रिपोर्ट का शीर्षक था ‘स्टेटस ऑफ एलिफेंट्स इन इंडिया: डीएनए-आधारित समकालिक अखिल भारतीय जनसंख्या अनुमान (SAIEE 2021-25)’.
- यह भारत में जंगली हाथियों की संख्या का अनुमान लगाने के लिए पहली बार डीएनए-आधारित वैज्ञानिक पद्धति का उपयोग करने वाली एक ऐतिहासिक रिपोर्ट है.
SAIEE 2021-25: मुख्य बिन्दु
- भारत में जंगली हाथियों की संख्या आठ वर्षों में लगभग 25% कम हो गई है, जो घटते जंगलों और मनुष्यों के साथ बढ़ते संघर्ष से बढ़ते खतरों को रेखांकित करती है. पूरे भारत में हाथियों की वर्तमान संख्या 22,446 है, जो वर्ष 2017 में 29,964 थी.
- कर्नाटक में हाथियों की संख्या सबसे अधिक 6,013 है, उसके बाद असम (4,159), तमिलनाडु (3,136), केरल (2,785) और उत्तराखंड (1,792) का स्थान है.
- क्षेत्रीय रूप से, पश्चिमी घाट 11,934 हाथियों के साथ सबसे बड़ा गढ़ बना हुआ है. पूर्वोत्तर की पहाड़ियाँ और ब्रह्मपुत्र के बाढ़ के मैदान में हाथियों की संख्या 6,559, जबकि मध्य भारतीय उच्चभूमि और पूर्वी घाट में कुल 1,891 हाथी हैं.
- कॉफी, चाय के बागानों, कृषि भूमि और बुनियादी ढाँचे के विकास के कारण हाथियों के गलियारे (Elephant Corridors) और आवास तेजी से सिमट रहे हैं.
- मध्य भारत और पूर्वी घाट जैसे क्षेत्रों में आवास की हानि के कारण संघर्ष में वृद्धि हुई है. इस क्षेत्र में भारत के 10% से भी कम हाथी हैं, लेकिन हाथियों के कारण होने वाली लगभग 45% मानव मृत्यु यहीं होती है.
संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र
प्रधानमंत्री ने आईएनएस विक्रांत पर नौसेना कर्मियों के साथ दीपोत्सव मनाया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2025 को दीपावली के अवसर पर गोवा और कारवार के तट पर स्थित भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर नौसेना कर्मियों के साथ दीपोत्सव मनाया. यह प्रधानमंत्री की हर साल सैनिकों के साथ त्योहार मनाने की परंपरा का हिस्सा था. प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले वर्ष में, उन्होंने लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में तैनात सैनिकों के साथ दिवाली की रात बिताई थी.
प्रसिद्ध हिंदी फिल्म अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन
प्रसिद्ध हिंदी फिल्म अभिनेता गोवर्धन असरानी का लंबी बीमारी के बाद 20 अक्टूबर 2025 को मुंबई में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. उन्हें उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग और ‘शोले’ (Sholay) फिल्म में जेलर के यादगार किरदार सहित 350 से अधिक फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है.
21 अक्टूबर: पुलिस स्मृति दिवस
पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाता है. यह दिन उन बहादुर पुलिसकर्मियों के बलिदान को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए समर्पित है, जिन्होंने कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है. 21 अक्टूबर 1959 को, लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में दस पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. तब से हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है.
भारत और दक्षिण कोरिया का पहला नौसैनिक अभ्यास ‘IN-RoKN’
भारत और दक्षिण कोरिया का पहला द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास ‘IN-RoKN’ दक्षिण कोरिया के बुसान में हाल ही में आयोजित किया गया था. इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच तालमेल (Interoperability), आपसी समझ और विश्वास को बढ़ाना, समुद्री सहयोग और परिचालन तालमेल को मजबूत करना था.