डेली कर्रेंट अफेयर्स
16-17 अक्तूबर 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

संयुक्त राष्ट्र में सैन्य सहयोग करने वाले देशों के प्रमुखों का सम्मेलन

भारतीय सेना ने 14 से 16 अक्तूबर तक नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र में सैन्य सहयोग करने वाले देशों के प्रमुखों (UN Troop Contributing Countries’ Chiefs Conclave) का सम्मेलन आयोजित किया था.

  • इस सम्मेलन में 30 से अधिक देशों के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व ने भाग लिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया.
  • इस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों से संबंधित निम्नलिखित विषयों पर चर्चा हुई:
  1. परिचालन संबंधी चुनौतियाँ (Operational Challenges)
  2. बदलते खतरे (Evolving Threats)
  3. सर्वोत्तम प्रथाएँ (Best Practices)
  4. भविष्य की शांति स्थापना के लिए सहयोग और रणनीति.

IUCN विश्व संरक्षण कांग्रेस 2025 UAE में आयोजित किया गया

IUCN विश्व संरक्षण सम्मेलन (IUCN World Conservation Congress) 9 अक्तूबर से 15 अक्तूबर 2025 तक अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया गया था.

इस सम्मेलन का थीम ‘परिवर्तनकारी संरक्षण को शक्ति प्रदान करना’ (Powering Transformative Conservation) था.

मुख्य बिन्दु

  • सम्मेलन में एक 20-वर्षीय रणनीतिक विज़न ‘अबू धाबी कॉल टू एक्शन’ जारी किया गया.
  • भारत का प्रतिनिधित्व: भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय राज्य मंत्री (MoS) श्री कीर्ति वर्धन सिंह ने किया था.
  • भारत ने अपनी जैव विविधता के संरक्षण की स्थिति का आकलन और निगरानी करने के लिए ‘राष्ट्रीय रेड लिस्ट रोडमैप और विज़न 2025-2030’ का अनावरण किया. इसका उद्देश्य IUCN के वैश्विक मानकों के अनुरूप भारत की 11,000 से अधिक प्रजातियों के विलुप्त होने के जोखिम का आकलन करना है.
  • अगला सम्मेलन: अगली IUCN कांग्रेस सितंबर 2027 में पनामा में आयोजित की जाएगी.

आईयूसीएन (IUCN)

  • IUCN का पूर्ण रूप इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (International Union for Conservation of Nature) है. इसकी स्थापना 5 अक्टूबर 1948 को फ्रांस के फॉनटेनब्लियू में हुई थी. इसका मुख्यालय ग्लैंड, स्विट्जरलैंड है.
  • यह प्रकृति के संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग की दिशा में काम करने वाला एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन है. IUCN दुनिया में लुप्तप्राय प्रजातियों की रेड लिस्ट जारी करने के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध है.

IUCN विश्व संरक्षण सम्मेलन

  • IUCN विश्व संरक्षण सम्मेलन दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे प्रभावशाली संरक्षण कार्यक्रम है, जो हर चार साल में एक बार आयोजित किया जाता है.
  • यह सम्मेलन दुनिया के नेताओं, सरकारों, नागरिक समाज, स्वदेशी लोगों के संगठनों और वैज्ञानिकों को एक साथ लाता है ताकि प्रकृति संरक्षण और सतत विकास से संबंधित वैश्विक प्राथमिकताओं को निर्धारित किया जा सके.

अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की भारत यात्रा

  • अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने 9 से 15 अक्टूबर अक्टूबर 2025 तक भारत की यात्रा की थी.
  • मुत्ताकी की यात्रा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की प्रतिबंध समिति से विशेष छूट मिलने के बाद संभव हो पाई, क्योंकि वह यूएन की प्रतिबंधित सूची में शामिल हैं.

यात्रा के मुख्य बिंदु:

  • यह अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता पर कब्ज़ा करने के बाद किसी तालिबान मंत्री का भारत का पहला और सबसे उच्च-स्तरीय दौरा था.
  • मुत्ताकी ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से वार्ता की.
  • वार्ता का मुख्य केंद्र दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध, व्यापारिक समझौते, हवाई संपर्क बढ़ाना, और भारत द्वारा मानवीय सहायता जारी रखने जैसे मुद्दे थे.
  • भारत की घोषणा: इस यात्रा के दौरान, भारत ने काबुल में अपने ‘तकनीकी मिशन’ (Technical Mission) को पूर्ण दूतावास (Embassy) के स्तर पर अपग्रेड करने की घोषणा की.
  • यह दौरा भारत और तालिबान सरकार के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना की भारत यात्रा

मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना ने 13 से 16 अक्टूबर 2025 तक भारत की राजकीय यात्रा की थी. उन्होंने भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के निमंत्रण पर यह यात्रा की.

राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा थी, जो दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हुई.

यात्रा के मुख्य बिन्दु

  • उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. इस वार्ता में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया.
  • यह वार्ता मुख्य रूप से रक्षा, सुरक्षा, ऊर्जा, खनन, सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और सांस्कृतिक सहयोग जैसे क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने पर केंद्रित थी.
  • वार्ता में भारत की $1.7 बिलियन की ऋण सहायता से मंगोलिया में बन रही तेल रिफाइनरी परियोजना की प्रगति पर भी चर्चा हुई, जो मंगोलिया की ऊर्जा सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है.
  • दोनों देशों ने दस समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए. ये समझौता ज्ञापन मानवीय सहायता, मंगोलिया में विरासत स्थलों के जीर्णोद्धार, आव्रजन, भूविज्ञान और खनिज संसाधनों में सहयोग, सहकारिता को बढ़ावा देने और डिजिटल समाधानों के आदान-प्रदान के लिए हैं.
  • दोनों नेताओं ने भारत और मंगोलिया के द्विपक्षीय संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संयुक्त रूप से स्मारक डाक टिकट जारी किए.
  • भारत ने मंगोलिया के नागरिकों को मुफ्त ई-वीज़ा प्रदान करने का निर्णय लिया.
  • उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मु और प्रधानमंत्री मोदी के अलावा उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से भी मुलाकात की.

भारत और मंगोलिया संबंध

  • भारत और मंगोलिया ने 1955 में राजनयिक संबंध स्थापित किए थे और 2015 में अपनी साझेदारी को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया.
  • पिछले 7 दशकों में दोनों देशों ने साझा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित एक घनिष्ठ और बहुआयामी साझेदारी विकसित की है.
  • यह साझेदारी रक्षा और सुरक्षा संसदीय आदान-प्रदान विकास साझेदारी, ऊर्जा, खनन, सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और सांस्कृतिक सहयोग जैसे क्षेत्रों में फैली हुई है.
  • मंगोलिया भारत को अपना ‘तीसरा पड़ोसी’ और ‘आध्यात्मिक पड़ोसी’ मानता है. ‘तीसरा पड़ोसी’ मंगोलिया की एक विदेश रणनीति है जिसका उद्देश्य दो बड़े पड़ोसियों (रूस और चीन) पर अपनी आर्थिक और राजनीतिक निर्भरता को कम करना है.

अर्जेंटीना में मुद्रा संकट कम करने के लिए अमरीका की योजना

अर्जेंटीना में मुद्रा संकट कम करने में मदद के लिए अमरीका ने $20 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता योजना की घोषणा की है.

  • राष्ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात की. यह मुलाकात अमरीका द्वारा अर्जेंटीना की अर्थव्यवस्था के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा के तुरंत बाद हुई.
  • यह योजना अर्जेंटीना के वित्तीय बाजारों को स्थिर करने, देश के घटते विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने और राष्ट्रपति जेवियर माइली के आर्थिक सुधारों को समर्थन देने पर केंद्रित है.

योजना के मुख्य बिन्दु

  • यह मुख्य रूप से अमेरिकी ट्रेजरी और अर्जेंटीना के सेंट्रल बैंक के बीच एक क्रेडिट स्वैप लाइन है.
  • इसके तहत, अमरीका अर्जेंटीनी पेसो खरीदेगा, जिससे अर्जेंटीना के सेंट्रल बैंक को अपने विदेशी मुद्रा भंडार (डॉलर) को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
  • इस बड़े वित्तीय समर्थन का मुख्य लक्ष्य अर्जेंटीनी पेसो को और अधिक अवमूल्यन से बचाना और बाजार का विश्वास बहाल करना है.
  • राष्ट्रपति ट्रम्प ने स्पष्ट किया कि आर्थिक सहायता इस बात पर निर्भर करेगी कि अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और उनकी पार्टी आगामी चुनावों में कैसा प्रदर्शन करते हैं. अर्जेंटीना में 26 अक्टूबर को मध्यावधि चुनाव होने है.

भू-राजनीतिक हित

  • अमरीका अर्जेंटीना को लैटिन अमेरिका में एक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सहयोगी मानता है, और यह सहायता क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के व्यापक प्रयासों का भी एक हिस्सा है.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

अभिनेता पंकज धीर का निधन

जाने-माने अभिनेता पंकज धीर का 16 अक्तूबर को निधन हो गया. वे 68 वर्ष के थे. उन्हें बीआर चोपडा के लोकप्रिय धारावाहिक महाभारत में कर्ण की भूमिका से प्रसिद्धि मिली थी. उन्होंने चंद्रकांता, युग और द ग्रेट मराठा धारावाहिकों में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत का निर्वाचन

भारत को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के कार्यकाल 2026-2028 के लिए फिर से चुन लिया गया है. इस बार भारत का चुनाव निर्विरोध हुआ है. यह सातवीं बार है जब भारत को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के लिए चुना गया है.

सेमीकंडक्टर नवाचार संग्रहालय

भारत का पहला सेमीकंडक्टर नवाचार संग्रहालय (Semiconductor Innovation Museum) हैदराबाद में खोला गया. इस संग्रहालय का उद्देश्य भारत में सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स पारिस्थितिकी तंत्र में आम लोगों की भागीदारी, नवाचार और औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देना है.

रक्षा मंत्री द्वारा पुस्तक विमोचन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण पर आधारित पुस्तक ‘रेडी, रिलेवेंट एंड रिसर्जेंट II’ का विमोचन किया. इसके लेखक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान हैं. इसमें युद्ध की बदलती प्रकृति का विश्लेषण किया गया है.

भारत-इंडोनेशिया नौसैनिक अभ्यास

भारत और इंडोनेशिया की नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘समुद्र शक्ति 2025’ का 5वां संस्करण 14 से 17 अक्टूबर 2025 तक विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया.