डेली कर्रेंट अफेयर्स
15 अक्तूबर 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

गजा में युद्ध समाप्त करने के लिए मिस्र में अंतर्राष्ट्रीय शांति शिखर सम्मेलन

मिस्र में 13 अक्टूबर 2025 को गाजा शांति शिखर सम्मेलन (Gaza Peace Summit) आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन का उद्देश्य गाजा में लंबे समय से चल रहे संघर्ष को समाप्त करना और क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित करना था.

शिखर सम्मेलन के मुख्य बिंदु

  • उद्देश्य: गाजा में युद्ध को समाप्त करना, मध्य पूर्व में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देना, क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए एक नए दौर की शुरुआत करना, हमास को निरस्त्र करना और पट्टी में एक नया शासी निकाय बनाना था.
  • मेजबानी: यह सम्मेलन मिस्र के शर्म अल-शेख शहर में आयोजित किया गया था. सम्मेलन की सह-अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने की थी.
  • प्रतिभागी: इस सम्मेलन में भारत सहित 30 से अधिक देशों को आमंत्रित किया गया था. जिसमें संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इराक के प्रधानमंत्री, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फिलिस्तीनी अथॉरिटी के अध्यक्ष महमूद अब्बास शामिल थे. भारत का प्रतिनिधित्व विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने किया.
  • इजराइल और हमास ने इस सम्मेलन में भाग नहीं लिया. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी शामिल नहीं हुए.
  • हमास की प्रतिक्रिया: हमास ने इस योजना को मानने से साफ इनकार कर दिया है और इसे बेतुका बताया है. हमास का कहना है कि वह अपने हथियार नहीं छोड़ेगा.
  • सम्मेलन में एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए गए, जिसमें गाजा में युद्ध समाप्त करने संबंधी समझौता शामिल था.

शांति योजना में शामिल मुद्दे

  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक 20-सूत्रीय योजना पेश की, जिसमें युद्धविराम, सेना की वापसी, बंधकों की रिहाई और स्थायी शांति जैसे मुद्दे शामिल थे.
  • पहला चरण: इजरायली सैनिकों की गाजा से वापसी, जीवित और मृत बंधकों की वापसी, और लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई.
  • दूसरा चरण: गाजा का पुनर्निर्माण, अंतर्राष्ट्रीय स्थिरीकरण बल की तैनाती और हमास का निरस्त्रीकरण.
  • सम्मेलन से पहले ही हमास ने 20 जीवित बंधकों और इज़राइल ने सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ दिया था.

नोबेल पुरस्कार 2025 के विजेताओं की घोषणा, नोबेल पुरस्कार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

वर्ष 2025 के नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) विजेताओं की घोषणा हाल ही में की गई थी. इन विजेताओं को औपचारिक रूप से पुरस्कार 10 दिसंबर को प्रदान किए जाएँगे, जो अल्फ्रेड नोबेल की पुण्यतिथि है.

नोबेल पुरस्कार 2025 के विजेताओं की सूची

चिकित्सा

  • चिकित्सा या फिजियोलॉजी का नोबेल पुरस्कार मैरी ब्रुन्को (अमेरिका), फ्रेड राम्सडेल (अमेरिका) और शिमोन सगागुची (जापान) को दिया गया है.
  • उन्हें यह पुरस्कार प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System) पर उनके शोध के लिए दिया गया. यह खोज सफेद रक्त कोशिकाओं की पहचान से जुडी है.
  • वैज्ञानिकों को यह पुरस्‍कार इस खोज के लिए दिया गया है कि प्रतिरक्षा प्रणाली हमारे शरीर पर आक्रमण करने की कोशिश कर रहे हजारों विभिन्न सूक्ष्मजीवों से हमारी रक्षा कैसे करती है.
  • यह पुरस्कार तीनों विजेताओं के बीच समान रूप से साझा किया जाएगा.

भौतिकी

  • भौतिकी का नोबेल पुरस्कार जॉन क्लार्क (अमेरिका), मिशेल एच डेवोरेट (फ़्रांस) और जॉन एम मार्टिनिस (अमेरिका) को दिया गया है.
  • उन्हें यह पुरस्कार इलेक्ट्रिक सर्किट में मैक्रोस्कोपिक क्वांटम मैकेनिकल टनलिंग और एनर्जी क्वांटाइजेशन की खोज के लिए मिला है, जो बिजली की रफ्तार वाले सुपर कंप्यूटर बनाने में सहायक होगा.
  • यह पुरस्कार तीनों विजेताओं के बीच समान रूप से साझा किया जाएगा.

रसायन विज्ञान

  • रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार सुसुमु कितागावा (जापान), रिचर्ड रॉबसन (ऑस्ट्रेलिया)  और उमर एम याघी (अमरीका) को संयुक्त रूप से दिया गया है.
  • तीनों वैज्ञानिकों को यह पुरस्कार धातु-कार्बनिक ढाँचे के विकास (development of metal–organic frameworks) के लिए दिए जाने की घोषणा की गई है.
  • धातु-कार्बनिक ढाँचे (MOFs) छिद्रपूर्ण (Porous) पदार्थ होते हैं जो धातु आयनों को कार्बनिक (Organic) अणुओं से जोड़कर बनाए जाते हैं.
  • यह पुरस्कार तीनों विजेताओं के बीच समान रूप से साझा किया जाएगा.

साहित्य

  • हंगरी के उपन्यासकार और पटकथा लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़नाहोरकाई (Laszlo Krasznahorkai) को 2025 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया.
  • उन्हें सम्मोहक और दूरदर्शी कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है, जो विनाशकारी आतंक के बीच कला की शक्ति की पुष्टि करते हैं.
  • लास्ज़लो क्रास्जनाहोरकाई हंगरी के एक प्रमुख लेखक हैं, जो अपने गहन काव्यात्मक गद्य, लंबे और जटिल वाक्यों, तथा मानवीय जीवन की नाजुकता और सामाजिक पतन जैसे विषयों को उजागर करने के लिए जाने जाते हैं.
  • लास्ज़लो क्रास्जनाहोरकाई की महत्वपूर्ण कृतियों में सैटनटैंगो और द मेलनकोली ऑफ रेजिस्टेंस शामिल हैं.

शांति (Peace)

  • नोबेल शांति पुरस्कार 2025 वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो (María Corina Machado) को प्रदान किया गया है.
  • उन्हें यह पुरस्कार वेनेजुएला के लोगों के लिए लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने और तानाशाही से लोकतंत्र की ओर एक न्यायपूर्ण और शांतिपूर्ण परिवर्तन के लिए उनके अथक संघर्ष के लिए दिया गया है.

अर्थशास्त्र

  • अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार (Sveriges Riksbank Prize in Economic Sciences in Memory of Alfred Nobel) तीन अर्थशास्त्रियों जोएल मोकिर (अमेरिका), फिलिप अघियन (फ़्रांस) और पीटर हॉविट (कनाडा) को दिया गया है.
  • उन्हें यह सम्मान ‘नवाचार-संचालित आर्थिक विकास की व्याख्या करने’ के लिए दिया गया है.
  • जोएल मोकिर को ‘तकनीकी प्रगति के माध्यम से निरंतर विकास के लिए आवश्यक शर्तों की पहचान’ करने के लिए पुरस्कार राशि का आधा हिस्सा दिया जाएगा.
  • पुरस्कार राशि का शेष आधा हिस्सा फिलिप अघियन और पीटर हॉविट को संयुक्त रूप से ‘रचनात्मक विनाश (Creative Destruction) के माध्यम से निरंतर विकास के सिद्धांत’ पर उनके काम के लिए दिया जाएगा.

जानिए क्या है नोबेल पुरस्कार…»

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

सितंबर में देश की खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 1.54 प्रतिशत

देश की खुदरा मुद्रास्फीति इस साल सितंबर में घटकर 1.54 प्रतिशत पर आ गई. यह पिछले आठ वर्ष में सबसे कम है. पिछले महीने यह 2.07 प्रतिशत थी. अखिल भारतीय उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति दर में भी लगातार चौथे महीने गिरावट आई. सितंबर महीने में यह 2.08 प्रतिशत पर आ गई. खाद्य मुद्रास्फीति में गिरावट मुख्य रूप से सब्जियों, तेल, फलों, दालों और अनाज की कीमतों में गिरावट के कारण आई है.

संयुक्त राष्ट्र में सैन्य सहयोग करने वाले देशों के प्रमुखों का सम्मेलन

भारतीय सेना 14 से 16 अक्तूबर तक नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र में सैन्य सहयोग करने वाले देशों के प्रमुखों के सम्मेलन का आयोजन कर रही है. इस सम्मेलन में 32 देशों के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व एक साथ मिलकर सैन्‍य मिशनों की चुनौतियां, बदलते खतरों, बेहतर तरीकों और भविष्‍य की शांति स्‍थापना पर चर्चा करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया.

मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना भारत यात्रा

मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना 13 से 16 अक्तूबर तक भारत यात्रा पर हैं. राष्ट्रपति के रूप में यह श्री खुरेलसुख की पहली भारत यात्रा है. राष्ट्रपति खुरेलसुख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे और दोनों पक्ष, द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे. वार्ता के बाद कई समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.