डेली कर्रेंट अफेयर्स
13 अक्तूबर 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय अभ्यास कोंकण-2025 का आयोजन

भारतीय नौसेना और ब्रिटेन की रॉयल नेवी के बीच द्विपक्षीय अभ्यास कोंकण-2025 5 से 12 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया गया.

कोंकण-2025: मुख्य तथ्य

  • आयोजक देश: भारत (भारतीय नौसेना) और यूनाइटेड किंगडम (रॉयल नेवी)
  • आयोजन का समय: 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025
  • आयोजन का स्थान: भारत के पश्चिमी तट के निकट (पश्चिमी हिंद महासागर)
  • उद्देश्य: दोनों नौसेनाओं के बीच समुद्री सहयोग, अंतरसंचालनीयता को बढ़ाना और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना.
  • महत्वपूर्ण पहलू: यह अभ्यास पहली बार दोनों देशों के विमानवाहक पोत युद्ध समूहों की भागीदारी के साथ आयोजित किया गया.
  • संयुक्त वाहक स्ट्राइक अभ्यास: भारतीय नौसेना और यूके रॉयल नेवी ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करते हुए, अपना पहला संयुक्त वाहक स्ट्राइक समूह अभ्यास (Combined Carrier Strike Group exercise) आयोजित किया।

अभ्यास के चरण

अभ्यास कोंकण-2025, दो चरणों में आयोजित किया गया:

  1. बंदरगाह चरण: इसमें पेशेवर बातचीत, क्रॉस-डेक दौरा, सांस्कृतिक आदान-प्रदान शामिल थे, जिसका उद्देश्य कर्मियों के बीच आपसी समझ को मजबूत करना था.
  2. समुद्री चरण: इसमें जटिल समुद्री परिचालन ड्रिल शामिल थे, जो वायु-रोधी, सतह-रोधी और पनडुब्बी-रोधी युद्ध पर केंद्रित थे.

द्विपक्षीय अभ्यास कोंकण

  • द्विपक्षीय अभ्यास कोंकण भारत और यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) की नौसेनाओं के बीच आयोजित किया जाने वाला एक प्रमुख द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास है.
  • यह अभ्यास ‘भारत-यूके विजन 2035’ में उल्लिखित व्यापक रणनीतिक साझेदारी के अनुरूप, सुरक्षित, खुले और मुक्त समुद्रों को सुनिश्चित करने की दोनों राष्ट्रों की साझा प्रतिबद्धता को दोहराता है.

9वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस दिल्ली में आयोजित किया गया

9वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 का आयोजन 8 से 11 अक्टूबर, 2025 तक दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में किया गया.

  • इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस वर्ष का थीम था ‘इनोवेट टू ट्रांसफॉर्म’ (Innovate to Transform).
  • इसका आयोजन दूरसंचार विभाग (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने किया था.

IMC के मुख्य उद्देश्य और फोकस क्षेत्र

  • IMC का मुख्य उद्देश्य भारत को वैश्विक स्तर पर दूरसंचार नवाचार के केंद्र के रूप में स्थापित करना और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण को बढ़ावा देना था.

मुख्य फोकस क्षेत्र (Key Focus Areas):

  • 6G टेक्नोलॉजी: 6G पारिस्थितिकी तंत्र के विकास, मानकीकरण और रोडमैप पर वैश्विक चर्चा.
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI): अंतर्राष्ट्रीय एआई शिखर सम्मेलन का आयोजन, जिसमें AI और जेनरेटिव AI के अनुप्रयोगों पर चर्चा.
  • सैटेलाइट संचार (Satcom): भारत में सैटेलाइट-आधारित संचार सेवाओं के नए युग पर विचार-विमर्श.
  • स्टार्टअप और निवेश: IMC एस्पायर प्रोग्राम के माध्यम से स्टार्टअप्स को निवेशकों, वेंचर कैपिटलिस्ट और वित्तीय संस्थानों से जोड़ना.
  • साइबर सुरक्षा: डेटा सुरक्षा और 1.2 बिलियन से अधिक दूरसंचार उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर.
  • उभरती प्रौद्योगिकियां: ऑप्टिकल संचार, क्वांटम संचार, सेमीकंडक्टर और हरित प्रौद्योगिकी (Green Technology) पर प्रदर्शन और सत्र.

इंडिया मोबाइल कांग्रेस

  • इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) एशिया का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी (Telecom, Media, and Technology – TMT) इवेंट है, जिसका आयोजन प्रतिवर्ष भारत में किया जाता है.
  • यह वैश्विक नेताओं, नीति निर्माताओं, उद्योग विशेषज्ञों, निवेशकों और नवप्रवर्तकों को एक मंच पर लाता है ताकि डिजिटल क्रांति और तकनीकी नवाचार के भविष्य पर चर्चा की जा सके.

27वां CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2025

27वें CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स (CEAT Cricket Rating Awards) समारोह का आयोजन 7 अक्टूबर 2025 को मुंबई में किया गया था। इस समारोह में विश्व के कई प्रमुख क्रिकेटरों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

प्रमुख विजेताओं की सूची

  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: बीएस चंद्रशेखर और ब्रायन लारा
  • चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर विशेष स्मृति चिन्ह: रोहित शर्मा
  • वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर: जो रूट
  • वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज़: संजू सैमसन
  • वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज़: वरुण चक्रवर्ती
  • सिएट जियोस्टार पुरस्कार: श्रेयस अय्यर
  • वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एकदिवसीय बल्लेबाज़: केन विलियमसन
  • वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एकदिवसीय गेंदबाज़: मैट हेनरी
  • वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला बल्लेबाज़: स्मृति मंधाना
  • वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला गेंदबाज़: दीप्ति शर्मा
  • वर्ष का उभरता हुआ खिलाड़ी: अंगरीश रघुवंशी

वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन मेहसाणा में आयोजित किया गया

वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन (Vibrant Gujarat Regional Conferences – VGRC) गुजरात के मेहसाणा में 9-10 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया गया था. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया था.

  • यह आयोजन डेयरी और खाद्य प्रसंस्करण, कृषि तथा कृषि आधारित उद्योग, ऑटोमोबाइल कंपोनेंट, इंजीनियरिंग, नवीकरणीय ऊर्जा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित था.
  • यह क्षेत्रीय सम्मेलन उत्तरी गुजरात के विकास और निवेश क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया गया था.
  • यह सम्मेलन गुजरात के चार मुख्य क्षेत्रीय केंद्रों में आयोजित होने वाले क्षेत्रीय सम्मेलनों की श्रृंखला में पहला था. बाकी सम्मेलन आगे चलकर राजकोट (सौराष्ट्र और कच्छ), सूरत (दक्षिण गुजरात) और वडोदरा (मध्य गुजरात) में आयोजित किए जाएंगे.
  • जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और नीदरलैंड जैसे भागीदार देशों के साथ-साथ जेट्रो, विश्व बैंक, आईसीबीसी और रूसी संघ जैसे वैश्विक संगठन ने सम्मेलन में भाग लिया.

वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन

वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन गुजरात सरकार की एक नई पहल है. इसका मुख्य लक्ष्य क्षेत्रीय क्षमताओं को प्रदर्शित करना, जमीनी स्तर पर विकास को बढ़ावा देना और स्थानीय आकांक्षाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत @2047’ विजन के साथ जोड़ना है.

बुद्ध के अवशेष कलमीकिया गणराज्य ले जाए जाएंगे

रूस के कलमीकिया गणराज्य में 11 से 18 अक्टूबर तक भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों (Buddha’s Relics) की पहली बार प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है.

  • भारत से बुद्ध के पवित्र अवशेष पहली बार इस प्रदर्शनी के लिए रूस के कलमीकिया गणराज्य ले जाए जाएंगे.
  • कलमीकिया यूरोप का एकमात्र बौद्ध-बहुसंख्यक क्षेत्र है. और यह प्रदर्शनी इस क्षेत्र के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक मानी जा रही है.
  • इन पवित्र अवशेषों को कलमीकिया के गेडेन शेड्रप चोइकोरलिंग मठ (जिसे ‘शाक्यमुनि बुद्ध का स्वर्णिम निवास’ भी कहा जाता है) में स्थापित किया जाएगा.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

अमरीका ने चीन से आयातित वस्तुओं पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्‍क लगाया

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगले महीने से चीन से आयातित वस्तुओं पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्‍क लगाया जाएगा. यह शुल्‍क बहुमूल्य दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर चीन के  नियंत्रण के जवाब में होगा. ये अतिरिक्त शुल्क पहली नवंबर से लागू हो जायेंगे.

सेबैस्टियन लेकोरनू पुनः फ़्रांस के प्रधानमंत्री नियुक्त

फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सेबैस्टियन लेकोरनू को उनके त्यागपत्र देने के कुछ ही दिनों बाद फिर से देश का प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है. श्री मैक्रों ने श्री लेकोरनू से राजनीतिक गतिरोध समाप्त करने के लिए सरकार बनाने और बजट पेश करने का प्रयास करने को कहा है. श्री लेकोरनू  ने प्रधानमंत्री पद की पेशकश स्वीकार कर ली है.

दीपिका पादुकोण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का मानसिक स्वास्थ्य राजदूत नियुक्त

फिल्‍म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का पहला मानसिक स्वास्थ्य राजदूत नियुक्त किया गया है. दीपिका ने यह भूमिका देने पर सम्मान व्यक्त किया है और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में इस दिशा में चल रहे प्रयासों का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है.

जसप्रीत बुमराह 50 मैच खेलने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, ओडीआई और टी20) में 50 मैच खेलने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ अपने 50वें टेस्ट मैच में उतरते ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. बुमराह से पहले, भारत के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों में एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन और केएल राहुल शामिल हैं.

ग्रीन हाइड्रोजन हब (Green Hydrogen Hubs)

राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन (National Green Hydrogen Mission) के तहत, भारत के तीन प्रमुख बंदरगाहों – दीनदयाल पोर्ट, वीओ चिदंबरनार पोर्ट और पारादीप पोर्ट – को ग्रीन हाइड्रोजन हब के रूप में नामित किया गया है.