फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका की भारत यात्रा
फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका (Sitiveni Rabuka) 24 से 26 अगस्त तक भारत की यात्रा पर थे. श्री राबुका के साथ उनकी पत्नी सुलेती राबुका और कई मंत्रियों तथा अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल थे. प्रधानमंत्री राबुका की यह पहली भारत यात्रा थी.
द्विपक्षीय वार्ता
- फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लिया. दोनों देशों ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
- फिजी की मेरिटाइम सिक्युरिटी को सशक्त करने के लिए भारत से ट्रेनिंग और इक्विपमेंट में सहयोग के लिए सहमति बनी.
- जलवायु परिवर्तन फिजी के लिए एक बड़ी चुनौती है और भारत उसे आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों में हर संभव सहयोग देगा.
- फिजी में 100 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने की घोषणा की गई. जनऔषधि केंद्रों की शुरुआत, ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा और जयपुर फुट कैंप जैसे स्वास्थ्य कार्यक्रमों को भी बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया.
- ग्रामीण विकास और फाइनेंशियल इन्क्लूजन को बढ़ाने के लिए भारतीय नाबार्ड और फिजी डेवलपमेंट बैंक के बीच समझौता हुआ.
- फिजी के EEZ (विशेष आर्थिक क्षेत्र) की सुरक्षा में भी भारत मदद करेगा.
- फ़िजी के प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने कहा कि भारत प्रशांत द्वीपीय देशों के साथ अपने संबंधों और विकास साझेदारी को मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.
भारत-फिजी संबंध
- भारत के लिए फिजी, समुद्री सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है. चीन की बढ़ती रणनीतिक सक्रियता के बीच भारत लंबे समय से फिजी के साथ अपने रक्षा संबंधों को मज़बूत करने की दिशा में काम कर रहा है.
- भारत एवं फिजी के संबंध वर्ष 1879 में शुरू हुए, जब 60,000 से अधिक भारतीय मजदूरों (गिरमिटिया) को ब्रिटिश शासन के तहत फिजी में गन्ने के बागानों के लिए ले जाया गया था.
- वर्ष 1987 में तख्तापलट ने भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री महेंद्र चौधरी को हटा दिया और भारत-फिजी संबंधों में तनाव पैदा हो गया.
- वर्ष 2014 में भारत ने फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC) शुरू किया, जिसने फिजी के साथ सहयोग को अधिक मजबूत किया.
- वर्ष 2023-24 में भारत व फिजी के बीच द्विपक्षीय व्यापार $77.47 मिलियन था, जिसमें भारत का निर्यात $76.28 मिलियन और आयात $1.19 मिलियन था.
फिजी: एक दृष्टि
- फ़िजी, दक्षिण प्रशान्त महासागर में एक द्वीप देश है. यह न्यूज़ीलैण्ड के नॉर्थ आईलैंड से करीब 2000 किमी उत्तर-पूर्व में स्थित है. इसके समीपवर्ती पड़ोसी राष्ट्रों में पश्चिम की ओर वनुआतु, पूर्व में टोंगा और उत्तर में तुवाल है.
- 1970 तक फ़िजी एक अंग्रेजी उपनिवेश था. प्रचुर मात्रा में वन, खनिज एवं जलीय स्रोतों के कारण फ़िजी प्रशान्त महासागर के द्वीपों में सबसे उन्नत राष्ट्र है.
- इस देश के द्वीपसमूह में कुल 322 द्वीप हैं. इसके अतिरिक्त यहाँ लगभग 500 क्षुद्र द्वीप हैं. देश की कुल आबादी लगभग 8,50,000 जिसका लगभग 87% विती लेवु और वनुआ लेवु द्वीप पर निवास करते हैं.