डेली कर्रेंट अफेयर्स
8 अगस्त 2025
7 अगस्त 2025: 11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया गया
प्रत्येक वर्ष 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य हथकरघा उद्योग के महत्व एवं आमतौर पर देश के सामाजिक आर्थिक योगदान में इसके महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और हथकरघा को बढ़ावा देना, बुनकरों की आय को बढ़ाना और उनके गौरव में वृद्धि करना है.
11वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस की थीम: इस वर्ष की थीम ‘हथकरघा – महिला सशक्तिकरण, राष्ट्र सशक्तिकरण’ था.
7 अगस्त का विशेष महत्व
- हथकरघा दिवस मनाने के लिए 7 अगस्त का दिन भारतीय इतिहास में विशेष महत्व का होने के कारण चुना गया है.
- इसी दिन 1905 में ब्रिटिश सरकार द्वारा बंगाल के विभाजन के विरोध में स्वदेशी आंदोलन शुरू हुआ था. इस दिन कोलकाता के टाउनहॉल में एक महा जनसभा में स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक रूप से शुरुआत की गई थी.
- भारत सरकार ने इसी की याद में हर वर्ष 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में घोषित किया था.
- पहला राष्ट्रीय हथकरघा दिवस 2015 में मनाया गया था. 7 अगस्त 2025 को 11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया गया.
11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 7 अगस्त 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में 11वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह की अध्यक्षता की. इस कार्यक्रम का आयोजन वस्त्र मंत्रालय ने किया था.
- कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के जीवंत हथकरघा क्षेत्र और देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था तथा सांस्कृतिक पहचान में इसके योगदान को सम्मानित करना था.
- इस अवसर पर कुल 24 बुनकरों को सम्मानित किया गया, जिनमें 5 को संत कबीर पुरस्कार और 19 को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया.
- संत कबीर पुरस्कार में तीन लाख पचास हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है, जबकि राष्ट्रीय हथकरघा पुरस्कार में दो लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है.
पोलैंड में अंतर्राष्ट्रीय विस्लाव मनियाक स्मारक एथेलेटिक्स
- अंतर्राष्ट्रीय विस्लाव मनियाक स्मारक एथेलेटिक्स (International Wieslaw Maniak Memorial) 2025 प्रतियोगिता 6 अगस्त को पोलैंड में आयोजत किया गया था.
- इस प्रतियोगिता में भारत की अन्नू रानी ने महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. अन्नू ने 62.59 मीटर तक भाला फेंक कर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. तुर्की की एडा तुगसुज ने रजत और ऑस्ट्रेलिया की लियाना डेविडसन ने कांस्य पदक जीता.
- अन्नू दुनिया की शीर्ष 15 एथलीट्स के साथ सितम्बर में तोक्यो में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 64 मीटर का रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगी.
- इस बीच, भारत की पूजा ने 2 मिनट, 2.95 सेकंड के समय के साथ महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान हासिल किया.
- भारत की जिस्ना मैथ्यू 400 मीटर की दौड़ में 54.12 सेकंड के साथ छठे स्थान पर रहीं.
नीति आयोग ने भारत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इंडेक्स का पहला संस्करण जारी किया
- नीति आयोग ने 4 अगस्त को नई दिल्ली में भारत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इंडेक्स (India Electric Mobility Index-IEMI) का पहला संस्करण जारी किया था.
- IEMI सूचकांक में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UTs) का मूल्यांकन 100 अंक में किया गया है. यह मूल्यांकन तीन मुख्य विषयों के अंतर्गत 16 संकेतकों के आधार पर किया गया है.
- ये विषय हैं: इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की प्रगति, चार्जिंग बुनियादी ढांचे का विकास और ईवी अनुसंधान और नवाचार की स्थिति.
पहला IEMI सूचकांक 2025
- अग्रणी राज्य/UTs (65-99 अंक तक): दिल्ली, महाराष्ट्र, चंडीगढ़.
- अच्छा करने वाले राज्य (50-64 अंक तक): कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा.
- आकांक्षी राज्य/UTs (0-49 अंक तक): ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, लद्दाख, आंध्र प्रदेश जैसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपनी ई-मोबिलिटी पहलों में पिछड़ रहे हैं और उन्हें लक्षित हस्तक्षेप की आवश्यकता है.
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन: 200 बिलियन डॉलर का अवसर
- आयोग ने ‘200 बिलियन डॉलर का अवसर: भारत में इलेक्ट्रिक वाहन’ (Unlocking a 200 Billion Dollar Opportunity: Electric Vehicles in India) शीर्षक से एक रिपोर्ट भी जारी की थी.
- इस रिपोर्ट का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहन पर दिए जाने वाले प्रोत्साहनों से हटकर अनिवार्यता की ओर बढ़ना है.
- इसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक बसों और ट्रकों के लिए वित्तपोषण को सक्षम बनाना भी है, जिन्हें वर्तमान में अपनाने में महत्वपूर्ण बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है.
संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र
समुद्र माल परिवहन विधेयक 2025 संसद में पारित
राज्यसभा ने 6 अगस्त को समुद्र माल परिवहन विधेयक 2025 पारित कर दिया. यह विधेयक लोकसभा में पहले ही पारित किया जा चुका है. यह विधेयक भारतीय समुद्र द्वारा माल परिवहन अधिनियम, 1925 का स्थान लेगा. इसका उद्देश्य बंदरगाह से माल ले जाने के मामले में उत्तरदायित्वों, देनदारियों, अधिकारों और उन्मुक्तियों को स्थापित करना है.
WHO ने हेपेटाइटिस D को कैंसरकारी के रूप में वर्गीकृत किया
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हेपेटाइटिस D को कैंसरकारी के रूप में वर्गीकृत करने की घोषणा की है. यह कम ज्ञात वायरस चुपचाप लिवर कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है. WHO के अनुसार हर 30 सेकंड में, हेपेटाइटिस से संबंधित गंभीर लिवर रोग या लिवर कैंसर से एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है.