डेली कर्रेंट अफेयर्स
4-5 अगस्त 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर

  • भारत-इंग्लैंड के बीच पाँच टेस्ट मैच की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson–Tendulkar Trophy) 2-2 से बराबर रहा.
  • इस शृंखला का पाँचवाँ और अंतिम मैच ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गए था जिसमें भारत ने मेज़बान इंग्लैंड को 6 रन से हराया. इस जीत के साथ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई.
  • पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया था. भारतीय टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाए और 23 रनों की बढ़त हासिल की. भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए थे.
  • मैच के पांचवे दिन 4 अगस्त को इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 339 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 368 रह ही बना सकी. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 5, प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 और आकाशदीप को 1 सफलता मिली.
  • पहली बार इस सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल और इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज‘ चुना गया.

किस देश में रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?

  • नियम के अनुसार यदि शृंखला ड्रॉ रहती है तो जो टीम पिछली बार सीरीज जीती थी, वो ही ट्रॉफी को रखेगी.
  • भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट शृंखला 2021 में खेला गया वो शृंखला भी 2-2 से ड्रॉ था. यह ट्रॉफी इंग्लैंड के पास गई थी, क्योंकि 2018 में हुए शृंखला को इंग्लैंड ने 2-1 से जीता था.
  • जब इंग्लैंड की धरती पर खेली गई किसी भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट शृंखला का परिणाम निकला, तब इंग्लैंड विजयी रहा था. इसलिए नियमानुसार यह ट्रॉफी इंग्लैंड टीम के पास ही जाएगी.

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी

  • एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson–Tendulkar Trophy) इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला के विजेता को प्रदान की जाती है.
  • इसका नाम इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सम्मान में पटौदी ट्रॉफी और एंथनी डी मेलो ट्रॉफी की जगह रखा गया है.

पहला बिम्सटेक पारंपरिक संगीत समारोह नई दिल्ली में आयोजित

  • पहला बिम्सटेक पारंपरिक संगीत समारोह 4 अगस्त को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया गया. समारोह का नाम था सप्तसुर- ‘सात राष्ट्र, एक राग’.
  • कार्यक्रम का उद्घाटन विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया. भारत, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमा, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड के कलाकार इसमें शामिल हुए.
  • कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) ने किया था. इस समारोह में सात बिम्सटेक देशों की विशिष्ट संगीत परंपराओं का प्रदर्शन किया गया.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अप्रैल 2025 में थाईलैंड में आयोजित बिम्‍सटेक सम्‍मेलन में बिम्सटेक के पहले पारंपरिक संगीत समारोह आयोजित करने की घोषणा की थी.

बिम्सटेक (BIMST-EC) क्या है?

  • बिम्सटेक (BIMST-EC) ‘बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर सेक्टोरल टेक्नीकल एंड इकॉनोमिक को-ऑपरेशन’ का संक्षिप्त रूप है. यह बंगाल की खाड़ी से तटवर्ती या समीपी देशों का एक अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग संगठन है.
  • बिम्सटेक का गठन व्यापार, ऊर्जा, पर्यटन, मत्स्य पालन, परिवहन और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों आपसी सहयोग के लिए किया गया था. परंतु बाद में कृषि, गरीबी उन्मूलन, आतंकवाद, संस्कृति, जनसंपर्क, सार्वजनिक स्वास्थ्य, पर्यावरण और जलवायु-परिवर्तन जैसे क्षेत्रों को भी इसमें शामिल किया गया.
  • बिम्सटेक की स्थापना 6 जून 1997 को बैंकाक घोषणा के माध्यम से की गई थी. इस संगठन में 7 सदस्य देश है. इसके सातों सदस्य देश दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के लगभग 22% (1.5 अरब) वैश्विक आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं.
  • बिम्सटेक के सदस्य देश- भारत, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार और थाईलैंड हैं. बिम्सटेक का मुख्यालय- ढाका, बांग्लादेश में है.

दीनदयाल बंदरगाह में भारत का पहला स्वदेशी हरित हाइड्रोजन प्लांट चालू

  • केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 1 अगस्त को गुजरात के कांडला में हरित हाइड्रोजन विद्युत संयंत्र का उद्घाटन किया. यह संयंत्र कांडला के दीनदयाल बंदरगाह में है.
  • यह देश का पहला स्वदेशी हरित हाइड्रोजन प्लांट है. दीनदयाल बंदरगाह मेगावाट-स्तर के हरित हाइड्रोजन संयंत्र का संचालन करने वाला पहला भारतीय बंदरगाह बन गया है.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 10 मेगावाट की इस परियोजना की घोषणा मई 2025 में की थी. इस परियोजना के हिस्से के रूप में, अभी 1 मेगावाट मॉड्यूल चालू हुआ है.
  • यह संयंत्र प्रतिवर्ष लगभग 140 मीट्रिक टन हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करने में सक्षम है. यह समुद्री डीकार्बोनाइजेशन और टिकाऊ बंदरगाह संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
  • इसका निर्माण दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण (DPA) और एलएंडटी ने किया है.
  • DPA की यह परियोजना देश के नेट-ज़ीरो उत्सर्जन लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है.
  • भारत ने नवंबर 2021 में जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (COP 26) के 26वें सत्र में 2070 तक ‘नेट ज़ीरो’ उत्सर्जन हासिल करने के अपने लक्ष्य की घोषणा की थी.

क्या है हरित हाइड्रोजन?

हरित (ग्रीन) हाइड्रोजन बनाने के लिए पानी से हाइड्रोजन व ऑक्सीजन को इलेक्ट्रोलाइजर के जरिए अलग किया जाता है. हाइड्रोजन इंधन में प्रदूषण नहीं होता है.

हरित हाइड्रोजन और राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन: एक दृष्टि

  • हरित हाइड्रोजन (GH2) नवीकरणीय ऊर्जा का एक रूप है. हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए सबसे आम उत्पादन विधि जल इलेक्ट्रोलिसिस है, जिसमें नवीकरणीय स्रोत वाली बिजली (सूर्य, हवा, जल विद्युत आदि) का उपयोग करके ऑक्सीजन और हाइड्रोजन अणुओं को अलग किया जाता है. इस प्रक्रिया में वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन नहीं होता.
  • हरित हाइड्रोजन का उपयोग ईंधन सेल के उत्पादन के लिए किया जाता है जिससे परिवहन के लिए इस्तेमाल होने वाले गाड़ियों आदि में किया जाता है. हाइड्रोजन से चलने वाली गाडियाँ जीवाश्म ईंधन (पेट्रोल, डीजल, गैस) से चलने वाले गाड़ियों की तुलना में लगभग नगण्य प्रदूषण पैदा करते हैं.
  • भारत सरकार ने देश में हरित हाइड्रोजन उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए 4 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन शुरू किया है.
  • मिशन का लक्ष्य 2030 तक देश में 5 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष हरित हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता विकसित करना है.
  • मिशन की अवधि 2023-24 से 2029-2030 तक है और मिशन पर कुल परिव्यय 19,744 करोड़ रुपये है.

ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम ने AUKUS रक्षा सहयोग संधि की प्रतिबद्धता पर हस्ताक्षर किए

ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम (यूके) ने ‘ऑकस’ (AUKUS) रक्षा संधि के लिए 50 साल की प्रतिबद्धता पर हस्ताक्षर किए हैं.

ऑस्ट्रेलिया यूके द्विपक्षीय बैठक

  • ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर आए यूके के रक्षा मंत्री जॉन हीली के बीच 27 जुलाई को एक द्विपक्षीय बैठक हुई थी. यह बैठक विक्टोरिया के जिलॉन्ग में आयोजित की गई थी.
  • इस बैठक में द्विपक्षीय परमाणु ऊर्जा-संचालित पनडुब्बी (nuclear-powered attack submarines) साझेदारी और सहयोग संधि (जिलॉन्ग संधि) पर हस्ताक्षर किए गए.
  • दोनों नेताओं ने एक संयुक्त घोषणा में जिलॉन्ग संधि को AUKUS स्तंभ-1 के तहत अगले 50 वर्षों के यूके-ऑस्ट्रेलियाई द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की प्रतिबद्धता बताया.
  • संयुक्त घोषणा के अनुसार, जिलॉन्ग संधि उनकी SSN-AUKUS पनडुब्बियों के डिज़ाइन, निर्माण, संचालन, रखरखाव और निपटान पर व्यापक सहयोग को सक्षम बनाएगी. SSN पूरा नाम Submersible Ship Nuclear है.
  • AUKUS के तीसरे साझेदार अमेरिका ने इस संधि पर हस्ताक्षर नहीं किया है. इस संधि पर हस्ताक्षर ऐसे समय में हुए हैं जब अमेरिका अपनी भूमिका को लेकर झिझक रहा है.

जिलॉन्ग संधि (Geelong Treaty): मुख्य बिन्दु

  • ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम परमाणु ऊर्जा-संचालित हमलावर पनडुब्बियों के निर्माण और संचालन का यह समझौता 50 वर्षों की अवधि के लिए वैध है.
  • ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम परमाणु ऊर्जा-संचालित हमलावर पनडुब्बियों का निर्माण करेगा. ये पनडुब्बी यूनाइटेड किंगडम में बनाई जाएगी.
  • यह पनडुब्बी यूनाइटेड किंगडम की नौसेना में 2030 के दशक तक और ऑस्ट्रेलिया में 2040 के दशक तक सेवा में आ जाएगी.
  • यूनाइटेड किंगडम, पनडुब्बियों के संचालन और रखरखाव के लिए आवश्यक बुनियादी ढाँचा विकसित करने में ऑस्ट्रेलिया की सहायता करेगा और ऑस्ट्रेलियाई नौसैनिकों को प्रशिक्षित भी करेगा.

AUKUS क्या है?

  • AUKUS का पूरा नाम है Australia, United Kingdom, and United States. यह ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक त्रिपक्षीय सुरक्षा समझौता है. यह 2021 में हुआ था.
  • इसका मुख्य उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया को परमाणु ऊर्जा-संचालित पनडुब्बियां प्राप्त करने में मदद करना और तीनों देशों के बीच रक्षा प्रौद्योगिकियों को साझा करना है.
  • यह सुरक्षा समझौता हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य शक्ति का मुकाबला करने के लिए हुआ है.
  • यह समझौता तीनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने, रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और उभरती प्रौद्योगिकियों में एक साथ काम करने का एक प्रयास है.

AUKUS के दो स्तंभ हैं

स्तंभ-1: परमाणु ऊर्जा-संचालित पनडुब्बी हमलावर पनडुब्बियों की आपूर्ति

  • ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका से तीन से पाँच वर्जीनिया-श्रेणी की परमाणु ऊर्जा-संचालित हमलावर पनडुब्बियाँ खरीदेगा. ये पनडुब्बियाँ अमेरिकी नौसेना में पहले से ही सेवारत हैं.
  • ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम की नौसेना के लिए यूनाइटेड किंगडम में एक नई परमाणु ऊर्जा-संचालित हमलावर पनडुब्बी का निर्माण किया जाएगा.
  • अमेरिका नई पनडुब्बी के लिए तकनीक प्रदान करेगा, जो ब्रिटिश डिज़ाइन की होगी.

स्तंभ-2: लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइलों के लिए सहयोग

  • यह तीनों देशों से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइलों, समुद्र के भीतर रोबोटिक्स और कृत्रिम बुद्धिमत्ता सहित सैन्य क्षमताओं में अपनी उन्नत क्षमताओं पर सहयोग करने का आह्वान करता है.

अमेरिका का रुख

  • AUKUS के तीसरे साझेदार अमेरिका ने इस संधि पर हस्ताक्षर नहीं किया है. अमेरिका ने इस 239 अरब डॉलर के त्रिपक्षीय समझौते के समीक्षा करने की बात कही है.
  • अमेरिका चाहता है कि उसके सहयोगी देश रक्षा साझेदारी में अपना योगदान बढ़ाएँ.
  • यदि अमेरिका AUKUS का समर्थन नहीं करता है, तो ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम सरकारों के लिए AUKUS को लागू करना चुनौतीपूर्ण होगा.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

तेलंगाना ने राज्य की खेल नीति घोषित की

तेलंगाना में 2 अगस्त को प्रथम तेलंगाना खेल सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने राज्य की खेल नीति घोषित की. राज्य सरकार तेलंगाना खेल विकास कोष के प्रबंधन के लिए 14 सदस्यों वाले शासी बोर्ड का गठन करेगी. इसमें कपिलदेव, अभिनव बिंद्रा, पुलेला गोपीचंद, बाइचुंग भूटिया और संजीव गोयनका जैसे नामी खिलाड़ी होंगे.

भारत के मुरली श्रीशंकर ने स्‍मारक विश्व एथलेटिक्स में स्वर्ण जीता

भारत के मुरली श्रीशंकर ने कज़ाकिस्तान में कोसानोव स्‍मारक विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लंबी कूद स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया है. श्रीशंकर ने 7.94 मीटर की छलांग लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया.

फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर भारत यात्रा पर

फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर 4 से 8 अगस्त तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं. उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है जिसमें कई कैबिनेट मंत्री, वरिष्‍ठ अधिकारी और व्यापार प्रतिनिधि शामिल हैं. फिलीपींस के साथ भारत के संबंध, एक्‍ट ईस्‍ट नीति, विजन महासागर और हिंद प्रशांत के दृष्टिकोण का एक अभिन्‍न स्‍तंभ है.

भारत का स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड ऊंचाई पर

वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में भारत का स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 58 प्रतिशत बढ़कर सात अरब 72 करोड़ डॉलर हो गया है. इस बढ़त में सर्वाधिक योगदान एप्‍पल का रहा है. जिसने अपने अनुबंधि‍त निर्माताओं के माध्यम से छह अरब डॉलर मूल्य के आईफोन निर्यात किए.

अब्दुल्ला अबूबकर ने कोसानोव मेमोरियल-2025 में ट्रिपल जंप का खिताब जीता

भारतीय एथलीट और पूर्व एशियाई चैंपियन अब्दुल्ला अबूबकर ने कोसानोव मेमोरियल-2025 एथलेटिक्स मीट में पुरुषों की ट्रिपल जंप का खिताब जीत लिया है. अबूबकर ने 16.08 छलांग लगाकर यह जीत हासिल की. यह प्रतियोगिता कज़ाख्स्तान के अल्माटी में खेला जा रहा है.