डेली कर्रेंट अफेयर्स
3 अगस्त 2025
71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: ‘ट्वेल्थ फेल’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार
- भारत सरकार ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (71th National Film Awards) 2023 के विजेताओं की आधिकारिक घोषणा 1 अगस्त को की. इनमें 01 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच रिलीज हुई फिल्मों को शामिल किया गया था.
- मूल्यांकन के बाद निर्णायक मंडल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपी थी. इस निर्णायक मंडल (जूरी पैनल) के अध्यक्ष फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर थे.
71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: मुख्य पुरस्कार विजेता
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म: ट्वेल्थ फेल को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार और ‘कटहल – ए जैकफ्रूट मिस्ट्री’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार दिया जाएगा.
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया जाएगा. शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए जबकि विक्रांत मैसी को फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा.
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार रानी मुखर्जी को उनके द्वारा अभिनीत ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए दिया जाएगा.
- सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म: हिंदी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार दिया जाएगा.
- राष्ट्रीय सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: यह पुरस्कार फिल्म ‘सैम बहादुर’ को प्रदान किया जाएगा.
- सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का पुरस्कार: तमिल फिल्म ‘वाथी’ में संगीत के लिए जीवी प्रकाश कुमार को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का पुरस्कार दिया जाएगा.
- सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक: हिंदी फिल्म ‘जवान’ में गीतों के लिए शिल्पा राव और तेलुगु फिल्म ‘बेबी’ के लिए पीवी एसएन रोहित को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का पुरस्कार दिया जाएगा.
- सर्वश्रेष्ठ संपादन: सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार मलयालम फिल्म ‘पूकलम’ को दिया जाएगा.
- सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म: मराठी फिल्म ‘नाल 2’ को सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार दिया जाएगा.
- सर्वश्रेष्ठ छायांकन: ‘द केरल स्टोरी’ को सर्वश्रेष्ठ छायांकन का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक: उत्पल दत्त को सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
70वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
- पिछले वर्ष, 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ऋषभ शेट्टी को फिल्म ‘कांतारा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और नित्या मेनन, मानसी पारेख को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था.
- सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म मलयालम की ‘अट्टम’ चुनी गई थी, जबकि फिल्म ‘गुलमोहर’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म और सूरज बड़जात्या को फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर का पुरस्कार मिला था.
- इसके अलावा मिथुन चक्रवर्ती को सबसे गरिमापूर्ण दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया.
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards)
- भारत सरकार ने वर्ष 1954 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार शुरू किया था. इसकी शुरुआत भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने, राष्ट्रीय स्तर पर देश भर में बनी फिल्मों को सम्मानित करने के लिए की गई थी.
- राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन प्रत्येक वर्ष भारतीय फिल्म समारोह निदेशालय (Directorate of Film Festivals) द्वारा किया जाता है. यह भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत एक संगठन है.
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वर्ष 1953 में मराठी फिल्म ‘श्यामची आई’ को दिया गया था. इसका निर्देशन पीके आत्रे ने किया था.
आर्द्रभूमि पर 15वां रामसर सम्मेलन जिम्बाब्वे में आयोजित की गई
- आर्द्रभूमि पर रामसर कन्वेंशन का 15वां COP (15th meeting of the Conference of the Parties) 23 से 31 जुलाई 2025 तक जिम्बाब्वे के विक्टोरिया फॉल्स में आयोजित की गई थी.
- भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया. सम्मेलन में आर्द्रभूमि के विवेकपूर्ण उपयोग के लिए सतत जीवनशैली को बढ़ावा देने के भारत के प्रस्ताव को पारित किया गया.
- इस सम्मेलन का विषय- ‘हमारे साझा भविष्य के लिए आर्द्रभूमि का संरक्षण’ था.
- रामसर कन्वेंशन के COP का आयोजन रामसर सचिवालय द्वारा हर तीन साल में किया जाता है. इसका सचिवालय स्विट्ज़रलैंड के ग्लैंड में स्थित है.
आर्द्रभूमि पर रामसर कन्वेंशन
- आर्द्रभूमि पर रामसर कन्वेंशन का नाम ईरान के रामसर शहर के नाम पर रखा गया है क्योंकि यहीं फरवरी 1971 में आर्द्रभूमि और उनके पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था.
अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि
- अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि को रामसर स्थल कहा जाता है. रामसर स्थल पानी में स्थित मौसमी या स्थायी पारिस्थितिक तंत्र हैं. इनमें मैंग्रोव, दलदल, नदियाँ, झीलें, डेल्टा, बाढ़ के मैदान और बाढ़ के जंगल, चावल के खेत, प्रवाल भित्तियाँ, समुद्री क्षेत्र (6 मीटर से कम ऊँचे ज्वार वाले स्थान) के अलावा मानव निर्मित आर्द्रभूमि जैसे- अपशिष्ट जल उपचार तालाब और जलाशय आदि शामिल होते हैं.
- आर्द्रभूमियां प्राकृतिक पर्यावरण का महत्त्वपूर्ण हिस्सा हैं. ये बाढ़ की घटनाओं में कमी लाती हैं, तटीय इलाकों की रक्षा करती हैं, साथ ही प्रदूषकों को अवशोषित कर पानी की गुणवत्ता में सुधार करती हैं.
- आर्द्रभूमि मानव और पृथ्वी के लिये महत्त्वपूर्ण हैं. 1 बिलियन से अधिक लोग जीवनयापन के लिये उन पर निर्भर हैं और दुनिया की 40% प्रजातियाँ आर्द्रभूमि में रहती हैं तथा प्रजनन करती हैं.
बैंकिंग कानून (संशोधन) अधिनियम-2025 लागू हुआ
- बैंकिंग कानून (संशोधन) अधिनियम-2025, 1 अगस्त से लागू हो गया है. इसका उद्देश्य बैंकिंग क्षेत्र में शासन मानकों में सुधार लाना और जमाकर्ताओं एवं निवेशकों के लिए बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
- बैंकिंग कानून (संशोधन) अधिनियम, 2025 से संबंधित विधेयक को भारतीय संसद ने हाल ही में पारित किया था.
मुख्य सुधार
- संशोधित पर्याप्त हित सीमा: इस अधिनियम में ‘पर्याप्त हित’ (Substantial Interest) की सीमा को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये कर दिया गया है. यह वर्ष 1968 से अपरिवर्तित थी.
- पर्याप्त हित क्या है? ‘पर्याप्त हित’ उस स्थिति को दर्शाता है जिसमें किसी शेयरधारक या साझेदार की किसी फर्म में महत्त्वपूर्ण वित्तीय हिस्सेदारी होती है, जिससे हितों का टकराव उत्पन्न हो सकता है. यह इस आधार पर निर्धारित किया जाता है कि उनके या उनके रिश्तेदारों द्वारा धारित चुकता अंश पूंजी (Paid-up Share Capital) निर्धारित सीमा से अधिक है या नहीं.
- सहकारी बैंक संबंधी सुधार: सहकारी बैंकों में निदेशक के अधिकतम कार्यकाल को 97वें संविधान संशोधन, 2011 के अनुरूप 8 वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष कर दिया गया है.
- निवेशक संरक्षण एवं निधि पारदर्शिता: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSB) बिना दावे वाले शेयरों, ब्याज और बॉण्ड को निवेशक जागरूकता एवं संरक्षण कोष (Investor Education and Protection Fund) में स्थानांतरित कर सकते हैं.
- निवेशक जागरूकता और संरक्षण कोष (IEPF) क्या है? IEPF एक सरकारी पहल है जिसका उद्देश्य निवेशकों को शिक्षित करना और उनके हितों की रक्षा करना है, खासकर उन मामलों में जहां राशि या शेयर दावा न किए गए हों. यह सुनिश्चित करता है कि अघोषित लाभांश, शेयर और परिपक्व जमा राशियां सुरक्षित रहें.
सिक्किम में चोला और डोकलाम क्षेत्रों को घरेलू पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है
- सिक्किम में, चोला और डोकलाम क्षेत्रों को घरेलू पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है. डोकलाम, चोला और नाथुला राज्य के युद्धक्षेत्र पर्यटन सर्किट के लिए चिह्नत स्थलों में शामिल हैं.
- केंद्र सरकार की ‘भारत रणभूमि दर्शन योजना’ के अंतर्गत चोला और डोकलाम को घरेलू पर्यटकों के लिए खोला जाएगा.
- दोनों स्थानों को सिक्किम सरकार और भारतीय सेना पर्यटकों के लिए विकसित कर रही है.
- ये जगह लगभग 14 हज़ार फीट की ऊंचाई पर स्थित है और राजधानी गंगटोक से करीब 70 किलोमीटर दूर है.
- डोकलाम में 8 साल पहले भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गतिरोध हुआ था. चोला अपनी खूबसूरत जगह और समृद्ध विरासत के लिए इतिहास प्रेमी और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक दर्शनीय स्थल है.
संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र
उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा
निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. चुनाव 9 सितंबर को और मतगणना भी इसी दिन होगी. पिछले महीने उपराष्ट्रपति पद से, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह चुनाव आवश्यक हो गया है. यह 17वां उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा. उपराष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है जिसमें राज्यसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्य तथा लोकसभा के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह भारतीय सेना के उप-प्रमुख नियुक्त
लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह ने ने 31 जुलाई 2025 को भारतीय सेना के 48वें उप-सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि का स्थान लिया है. लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह को दिसंबर 1987 में भारतीय सेना की विशिष्ट पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) की चौथी बटालियन में कमीशन किया गया था.
सोनाली मिश्रा रेलवे सुरक्षा बल की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त
सुश्री सोनाली मिश्रा को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. वह RPF की पहली महिला होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में, 1 अगस्त 2025 को हुई कैबिनेट की नियुक्ति समिति की बैठक में सोनाली मिश्रा को RPF का नया महानिदेशक नियुक्त करने के रेल मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.