डेली कर्रेंट अफेयर्स
26-27 अगस्त 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

अमरीका ने सर्गियो गोर को भारत का राजदूत नियुक्त किया

  • अमेरिकी ने सर्जियो गोर को भारत का राजदूत नियुक्त किया है. गोर, एरिक गार्सेटी का स्थान लेंगे, जिन्होंने 11 मई 2023 से इस वर्ष 20 जनवरी 2025 तक राजदूत के रूप में कार्य किया था. इसके बाद से भारत में अमेरिका का कोई राजदूत नहीं था.
  • सर्जियो गोर वर्तमान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में ‘हेड ऑफ प्रेसिडेंशियल पर्सनल अपॉइंटमेंट्स’ हैं. गोर लंबे समय से ट्रंप के विश्वास-पात्र रहे हैं.
  • गोर की नियुक्ति भी ऐसे समय हो रही है, जब अमेरिकी टैरिफ को लेकर गतिरोध बना हुआ है. वहीं, भारत का पाकिस्तान के साथ संबंध तनावपूर्ण हैं और चीन के साथ नजदीकियां बढ़ रही हैं.
  • सर्गियो गोर, भारत में अमेरिकी राजदूत के साथ-साथ दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत भी नियुक्त किया गया है.

राजदूत: एक दृष्टि

  • एक राजदूत किसी विदेशी देश में अपने देश के सर्वोच्च राजनयिक प्रतिनिधि होता है. मेजबान देश आमतौर पर दूतावास नामक विशिष्ट क्षेत्र में राजदूत नियंत्रण (नियन्त्रण) की अनुमति देता है.
  • राजदूत राजनीतिक और आर्थिक वार्ता करता है, सांस्कृतिक संबंध बढ़ाता है, राष्ट्रीय हितों की रक्षा करता है, और अपने नागरिकों की सहायता करता है.
  • वे अपने देश और मेजबान देश के बीच आधिकारिक संपर्क सूत्र के रूप में कार्य करते हैं, दोनों देशों के बीच प्रभावी संचार और सहयोग सुनिश्चित करते हैं.

नॉर्थ ईस्‍ट यूनाइटेड एफसी 134वे डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना

  • 134वे डूरंड कप (Durand Cup) 2025 फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब नॉर्थ ईस्‍ट यूनाइटेड एफसी ने जीता है. यह प्रतियोगिता 23 जुलाई से 23 अगस्त तक खेल गया था.
  • 2025 डूरंड कप की सह-मेजबानी पांच भारतीय राज्यों: पश्चिम बंगाल (कोलकाता), असम (कोकराझार), मणिपुर (इम्फाल), झारखंड (जमशेदपुर) और मेघालय (शिलांग) द्वारा की गई थी.
  • इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 23 अगस्त को कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेला गया था. इस मैच में गत विजेता नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी ने डायमंड हार्बर एफसी को 6-1 से हराकर यह खिताब जीता.
  • नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी की तरफ से पहला गोल मैच के 30वें मिनट में अशीर अख्‍तर ने किया, इसके बाद 45वें मिनट में पार्थिब गोगोई और 50वें मिनट में थोई सिंह ने गोल करके बढ़त को 3-0 कर दिया. इसके बाद जैरो सम्‍पेरियो, एनडी और अलाद्दीन अजाराई के एक के बाद एक, तीन गोलों की मदद से टीम को 6-1 जीत दिला दी.

डूरंड कप: एक दृष्टि

  • डूरंड कप एशिया और भारत का सबसे पुराना क्लब आधारित फुटबॉल टूर्नामेंट है. इसकी शुरुआत 1888 में हुई थी और पहली  प्रतियोगिता शिमला में आयोजित की गई थी.
  • प्रारंभ में यह ब्रिटिश भारतीय सेना की विभिन्न रेजिमेंटों के लिए एक फुटबॉल प्रतियोगिता थी और बाद में इसमें भारतीय टीमों को भी खेलने की अनुमति दे दी गई.
  • इस प्रतियोगिता का नाम तत्कालीन ब्रिटिश भारत के विदेश सचिव मोरिटमर डूरंड के नाम पर रखा गया है.
  • मोहन बागान सुपर जाइंट फुटबॉल क्लब 17 खिताब जीत के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है.

बुल्गारिया में U-20 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 2025 का समापन

  • 20 वर्ष से कम आयु वर्ग का विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप (U20 World Wrestling Championships) 2025 बुल्गारिया के समोकोव में 17 से 24 अगस्त तक खेला गया था.
  • चैम्पियनशिप में, पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको-रोमन और महिला फ्रीस्टाइल स्पर्धाओं के लिए पदक प्रतियोगिताएं हुईं थीं, जिनमें से प्रत्येक में 10 भार वर्ग शामिल थे.
  • भारतीय पहलवानों ने 2 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य सहित कुल 9 पदक जीते. पिछले साल स्पेन में हुई इस प्रतियोगिता में, भारत ने 1 स्वर्ण, 1 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 7 पदक जीते थे.
  • सुमित मलिक ने पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतकर भारत को इस प्रतियोगिता में पहला पदक दिलाया. इस प्रतियोगिता में तपस्या और काजल दोचक ने स्वर्ण पदक जीता.
  • तपस्या ने महिलाओं के 57 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में नॉर्वे की फेलिसिटास डोमाजेवा को हराया. काजल ने महिलाओं के 72 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में चीन की लियू युकी को पराजित किया.
  • विश्व कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) द्वारा किया जाता है.

मिशन सुदर्शन चक्र: भारत ने एकीकृत हवाई रक्षा प्रणाली का पहला सफल परीक्षण किया

भारत ने मिशन सुदर्शन चक्र के अंतर्गत 23 अगस्त को एकीकृत हवाई रक्षा प्रणाली (IADWS) का पहला सफल परीक्षण किया था. यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा के चांदीपुर से किया था. इस दौरान प्रणाली से तीन लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट किया.

एकीकृत हवाई रक्षा प्रणाली (IADWS)

IADWS का पूरा नाम Integrated Air Defence Weapon System है. यह एक बहु-स्तरीय स्वदेशी सतह-से-हवा में मार करने वाली कम दूरी की हवाई रक्षा प्रणाली है.

IADWS में, QRSAM (त्वरित मिसाइल), VSHORADS (वायु रक्षा प्रणाली) और DEW (लेजर आधारित उच्च ऊर्जा अस्त्र) शामिल हैं:

  1. QRSAM: QRSAM (Quick Reaction Surface-to-Air Missile) छोटी दूरी की मिसाइल प्रणाली है, जो तेजी से प्रतिक्रिया देती है. यह 3 से 30 km की दूरी तक लक्ष्य को नष्ट कर सकती है.
  2. VSHORADS: VSHORADS (Very Short Range Air Defence System) चौथी पीढ़ी का पोर्टेबल वायु रक्षा प्रणाली है. यह 300 मीटर से 6 किलोमीटर की दूरी तक ड्रोन, हेलीकॉप्टर और अन्य छोटे हवाई खतरों को नष्ट कर सकता है.
  3. DEW: DEW (Directed Energy Weapon): एक अत्याधुनिक लेजर हथियार है, जो ड्रोन और अन्य हवाई लक्ष्यों को 3 किलोमीटर से कम दूरी पर नष्ट कर सकता है.

इन तीनों हथियारों का संचालन एक केंद्रीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के जरिए होता है, जिसे DRDO ने विकसित किया है.

IADWS की विशेषताएं

  • IADWS विभिन्न प्रकार के हवाई खतरों जैसे ड्रोन, क्रूज मिसाइल, हेलीकॉप्टर और कम ऊंचाई पर उड़ने वाले विमान—को नष्ट करने में सक्षम है. इसकी रेंज 30 km तक है.
  • यह पूरी तरह से स्वदेशी है जो आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूत करती है. ये बार-बार इस्तेमाल किए जा सकते हैं, जिससे इनकी लागत भी पारंपरिक हथियारों की तुलना में कम है.
  • IADWS का सबसे खास हिस्सा इसका लेजर आधारित डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (DEW) है. लेजर हथियारों की खासियत यह है कि वे प्रकाश की गति से सटीक हमला करते हैं.
  • यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि लेजर हथियारों की तकनीक में महारत हासिल करने वाले देशों की सूची में अब भारत भी शामिल हो गया है.

सुदर्शन चक्र मिशन

  • IADWS भारत के महत्वपूर्ण ठिकानों को हवाई हमलों से बचाने के लिए बनाई गई ‘सुदर्शन चक्र मिशन’ का हिस्सा है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर सुदर्शन चक्र की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि यह रक्षा कवच न केवल दुश्मन के हमलों को रोकेगा, बल्कि जवाबी हमला करने की ताकत भी रखेगा.

भारतीय मूल के दिग्‍गज ब्रिटिश कारोबारी स्‍वराज पॉल का निधन

  • भारतीय मूल के दिग्‍गज ब्रिटिश कारोबारी स्‍वराज पॉल का 21 अगस्त को 94 वर्ष की आयु में लंदन में निधन हो गया. वह ब्रिटेन स्थित कपारो ग्रुप के संस्थापक थे.
  • कपारो ग्रुप एक मिसलेनियस बिजनेस यूनिट है. यह मुख्य रूप से मूल्यवर्धित इस्पात और विशिष्ट इंजीनियरिंग उत्पादों के डिजाइन, निर्माण, विपणन एवं वितरण का कम करती है.
  • स्‍वराज पॉल ने जालंधर में हाई स्कूल की शिक्षा और 1949 में पंजाब यूनिवर्सिटी से साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी. आगे की पढ़ाई के लिए वे अमेरिका चले गए थे.
  • मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर वह भारत लौट आए. अपने फैमिली बिजनेस एपीजे सुरेंद्र ग्रुप में शामिल हो गए.
  • 1966 में अपनी बेटी अंबिका का ‘ल्यूकेमिया’ का इलाज कराने के लिए वह ब्रिटेन गए. दुर्भाग्यवश चार साल की उम्र में उनकी बेटी का निधन हो गया.
  • 1968 में लंदन में मुख्यालय के साथ कपारो की नींव रखी. इसका कारोबार एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है.

विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप कनाडा के विन्निपेग में संपन्न हुआ

  • अंडर-18 और अंडर-21 विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप (World Archery Youth Championships) 2025 कनाडा के विन्निपेग में 17 से 24 अगस्त तक खेला गया था. यह इस प्रतियोगिता का 19वां संस्करण था.
  • इस प्रतियोगिता में भारत ने 4 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 8 पदक जीते.
  • भारत की शर्वरी सोमनाथ शिंदे ने महिला व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. उन्‍होंने फाइनल में दक्षिण कोरिया की किम येवोन को हराया. इससे पहले चिकिता त्रिपाठी ने अंडर-21 कंपाउंड व्‍‍यक्तिगत स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता था.

विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप 2025: भारतीय पदक विजेता

  1. रिकर्व U18 महिला व्यक्तिगत: शर्वरी शिंदे – स्वर्ण पदक
  2. कंपाउंड U21 पुरुष टीम: कुशल दलाल, अपार मिहिर नितिन, गणेश मणिरत्नम थिरुमुरु – स्वर्ण पदक
  3. कंपाउंड U18 पुरुष टीम: मोहित डागर, योगेश जोशी, देवांश सिंह – स्वर्ण पदक
  4. कंपाउंड अंडर-21 महिला व्यक्तिगत: चिकिथा त्रिपाठी – स्वर्ण पदक
  5. कंपाउंड अंडर-18 महिला व्यक्तिगत: पृथिका प्रदीप – रजत पदक
  6. कंपाउंड अंडर-18 मिश्रित टीम: पृथिका प्रदीप-मोहित डागर – रजत पदक
  7. रिकर्व U18 महिला टीम: शर्वरी शिंदे, गाथा खडके, जियाना कुमार – कांस्य पदक
  8. रिकर्व U18 मिश्रित टीम: गाथा खडके-अगस्तय सिंह – कांस्य पदक

विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप: एक दृष्टि

  • विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप का आयोजन प्रत्येक 2 वर्ष में विश्व तीरंदाजी (World Archery) द्वारा किया जाता है. इस प्रतियोगिता की शुरुआत 1991 में हुई थी.
  • विश्व तीरंदाजी, तीरंदाजी खेल का अंतर्राष्ट्रीय शासी निकाय है. इसका मुख्यालय लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड में है. यह दुनिया भर के 156 राष्ट्रीय महासंघों और अन्य तीरंदाजी संघों का प्रतिनिधित्व करता है.
  • अगली विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप 2027 में तुर्की के अंताल्या में होगी.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

गगनयान मिशन के लिए एकीकृत एयर ड्रॉप टेस्‍ट का परीक्षण

इसरो ने गगनयान मिशन के लिए पैराशूट आधारित पहले एकीकृत एयर ड्रॉप टेस्‍ट ‘IADT-01’ का सफल परीक्षण किया. यह महत्‍वपूर्ण अभ्‍यास अंतरिक्ष यात्रियों को पैराशूट के जरिये सफलतापूर्वक उतारने से संबंधित है. यह परीक्षण इसरो, DRDO, वायु सेना, नौसेना त‍था तट रक्षक बल के संयुक्त प्रयासों से किया गया.

अहमदाबाद में 30वीं कॉमनवेल्‍थ भारोत्‍तोलन चैंपियनशिप

30वीं कॉमनवेल्‍थ भारोत्‍तोलन चैंपियनशिप अहमदाबाद में 25 अगस्त से आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता के पहले दिन के पहले दिन मीराबाई चानू ने स्‍वर्ण पदक जीतकर ग्‍लास्‍गो में अगले वर्ष होने वाले राष्‍ट्रमंडल खेलों के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है.

वल्लभभाई पटेल बिरसा मुंडा और अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती

सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल और आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती मनाने के लिए तीन उच्च-स्तरीय समितियों का गठन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों समितियों के अध्यक्ष होंगे. समितियों को देश भर में योजनाओं, कार्यक्रमों को मंजूरी देने, स्‍मृति समारोह की निगरानी और मार्गदर्शन करने का कार्य सौंपा गया है.