डेली कर्रेंट अफेयर्स
24-25 अगस्त 2025
विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर की रूस यात्रा
विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर 19 से 21 अगस्त तक रूस की यात्रा पर थे. वे भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग के 26वें सत्र की सह-अध्यक्षता के मुख्य प्रयोजन से वहाँ गए थे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लिया था.
भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग का 26वां सत्र
- विदेशमंत्री जयशंकर ने मॉस्को में रूस के उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव के साथ भारत-रूस अंतर-सरकारी व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग आयोग के 26वें सत्र की सह-अध्यक्षता की.
- अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में भारत-रूस द्विपक्षीय वस्तु व्यापार में पाँच गुना से भी अधिक वृद्धि हुई है. यह 2021 में 13 अरब डॉलर से बढ़कर 2024-25 में 68 अरब डॉलर हो गया है. इस अवधि में व्यापार असंतुलन करीब 9 गुणा बढ़ा है.
भारत-रूस व्यापार मंच की बैठक
- विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने मॉस्को में भारत-रूस व्यापार मंच की बैठक को संबोधित किया.
- उन्होंने व्यवसायियों से अधिक व्यापार और अधिक निवेश करने तथा आर्थिक सहयोग के नए रास्ते तलाशने का आह्वान किया.
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लवारोव के साथ बैठक
- विदेश मंत्री जयशंकर और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मॉस्को में बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की.
- डॉ. जयशंकर ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद भारत और रूस के बीच संबंध, दुनिया के सब देशों में से सबसे अधिक मजबूत रहे हैं.
- डॉ. जयशंकर ने कहा कि फार्मास्यूटिकल्स, कृषि और वस्त्र जैसे क्षेत्रों में रूस को भारतीय निर्यात बढ़ाने से वर्तमान असंतुलन को दूर करने में मदद मिलेगी.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात
- डॉ. जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात की. उन्होंने वैश्विक स्थिति और यूक्रेन के हालिया घटनाक्रम पर श्री पुतिन द्वारा साझा किए गए विचारों की सराहना की.
23 अगस्त 2025 को दूसरा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया
23 अगस्त 2025 को दूसरा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (Rashtriya Antriksh Divas) मनाया गया. इस दिन चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग हुई थी.
मुख्य बिन्दु
- चंद्रयान-3 मिशन ने 2023 में इसी दिन चंद्रमा की सतह पर विक्रम लैंडर की सुरक्षित और सॉफ्ट लैंडिंग पूरी की थी. इस उपलब्धि के साथ ही भारत चंद्रमा पर उतरने वाला चौथा और चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बन गया था.
- सॉफ्ट लैंडिग के बाद प्रग्यान रोवर को सफलता पूर्वक चंद्रमा पर उतारा गया था. लैंडिंग स्थल को शिव शक्ति पॉइंट नाम दिया गया है.
- इस उपलब्धि के सम्मान में, भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर 23 अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में घोषित किया.
- यह दिवस अंतरिक्ष अन्वेषण में महत्वपूर्ण उपलब्धियों को मान्यता देता है और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में हुई प्रगति पर प्रकाश डालता है.
- दूसरे राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2025 के उत्सव का विषय है ‘आर्यभट्ट से गगनयान: प्राचीन ज्ञान से अनंत संभावनाओं तक‘.
श्रीनगर के डल झील में पहला खेलो इंडिया जल क्रीड़ा महोत्सव का समापन
- पहला खेलो इंडिया जल क्रीड़ा महोत्सव (First Khelo India Water Sports Festival) 2025 जम्मू-कश्मीर में आयोजित किया गया था. इसका आयोजन श्रीनगर के डल झील में 21 से 23 अगस्त तक किया गया था.
- इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 से ज़्यादा एथलीटों ने हिस्सा लिया.
- इस महोत्सव में पांच प्रमुख जल खेल शामिल थे: कयाकिंग और कैनोइंग, रोइंग (Rowing), वॉटर स्कीइंग, शिकारा रेस और ड्रैगन बोट रेस.
- इन खेलों का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण और जम्मू-कश्मीर खेल परिषद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था.
- यह खेलो इंडिया जल क्रीड़ा महोत्सव का पहला संस्करण था जिसका शुभंकर हिमालयन किंगफिशर से प्रेरित था, जो साहस, ऊर्जा और प्रकृति के साथ गहरे जुड़ाव को दर्शाता है.
- इस प्रतियोगिता के पदक तालिका में मध्य प्रदेश शीर्ष पर रहा. उसने 10 स्वर्ण 3 रजत और 5 कास्य पदक सहित कुल 18 पदक जीते.
- प्रतियोगिता का पहल स्वर्ण पदक 17 वर्षीय मोहसिन अली ने जीता. डल झील में शिकारा चलाने वाले मोहसिन ने 1000 मीटर कयाकिंग प्रतियोगिता में 4 मिनट, 12.41 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता.
‘खेलो इंडिया’ क्या है?
- खेलो इंडिया भारत सरकार का एक राष्ट्रीय खेल विकास कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं की पहचान करना, खेलों को बढ़ावा देना और खेल के बुनियादी ढांचे का विकास करना है. इसका लक्ष्य भारत को एक खेल महाशक्ति के रूप में स्थापित करना है.
- इस कार्यक्रम के तहत कई तरह के टूर्नामेंट आयोजित होते हैं, जिनमें खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, खेलो इंडिया पैरा गेम्स और खेलो इंडिया विंटर गेम्स शामिल हैं.
संसद ने ऑनलाइन गेमिं ग संवर्धन और विनियमन विधेयक 2025 पारित किया
संसद ने 22 अगस्त को ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन विधेयक 2025 पारित कर दिया है.
- राष्ट्रपति ने लोकसभा और राज्यसभा द्वारा हाल ही में पारित ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन विधेयक (Promotion and Regulation of Online Gaming Bill) 2025 को 22 अगस्त को मंजूरी दे दी. राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही इस विधेयक ने अधिनियम का रूप ले लिया है.
- सरकार का मानना है कि ऑनलाइन मनी गेमिंग से जुड़ी लत, वित्तीय नुकसान और यहाँ तक कि आत्महत्या जैसे गंभीर परिणामों को ऐसी गतिविधियों की रोकथाम करके रोका जा सकता है.
- कानून का उल्लंघन करने पर तीन साल तक की कैद और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने या दोनों का प्रावधान है. ऐसे खेलों का विज्ञापन करने पर ₹50 लाख या दो साल तक की कैद हो सकती है.
- यह कदम भारत के 3.8 अरब डॉलर के गेमिंग उद्योग को प्रभावित करेगा, जिसने वैश्विक निवेशकों को आकर्षित किया है.
राष्ट्रपति की अनुशंसा पर सदन में प्रस्तुत
- यह विधेयक भारतीय संविधान के अनुच्छेद 117 के अंतर्गत राष्ट्रपति की अनुशंसा पर सदन में प्रस्तुत किया गया था.
- अनुच्छेद 117 में वित्तीय विधेयकों से संबंधित है. इसके तहत, राष्ट्रपति की सिफारिश के बिना धन से संबंधित विधेयक को संसद में प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है.
संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र
प्रधानमंत्री जापान और चीन की यात्रा पर जाएंगे
प्रधानमंत्री जापान और चीन की चार दिन की यात्रा पर 29 अगस्त को रवाना होंगे. श्री मोदी भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भागीदारी करने के लिए दो दिन की जापान की यात्रा पर रहेंगे. इसके बाद श्री मोदी तियानचिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भागीदारी करने के लिए 31 अगस्त से दो दिन की चीन की यात्रा करेंगे.
नई दिल्ली में चौथा सेमीकॉन इंडिया 2025
चौथे सेमीकॉन इंडिया 2025 का आयोजन 2 से 4 सितंबर तक नई दिल्ली में किया जाएगा. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसका उद्देश्य माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर मूल्य श्रृंखला में देश की बढ़ती क्षमताओं और महत्वाकांक्षाओं को प्रदर्शित करना है. पहली बार इस प्रदर्शनी में जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और मलेशिया के चार अंतर्राष्ट्रीय मंडप शामिल होंगे.
रानिल विक्रमसिंघे सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में गिरफ्तार
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में 26 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. 76 वर्षीय विक्रमसिंघे आपराधिक जाँच विभाग द्वारा पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था. जांचकर्ताओं का आरोप है कि 2023 में लंदन की यात्रा के दौरान उन्होंने सरकारी धन के लगभग पचास हज़ार डॉलर बिना किसी आधिकारिक उद्देश्य के खर्च किये थे.
इसरो ने मौसम की सटीक जानकारी देने वाला एक जियो-पोर्टल विकसित किया
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सूखे, वर्षा और मौसम के बारे में सटीक जानकारी देने वाला एक जियो-पोर्टल विकसित किया है. इससे किसानों को अधिक प्रभावी तरीके से अपनी फसलों की योजना बनाने में मदद मिलेगी.
डाक विभाग ने अमरीका जाने वाली सभी डाक वस्तुओं की आपूर्ति निलंबित किया
संचार मंत्रालय के अधीन डाक विभाग ने 25 अगस्त से अमरीका जाने वाली सभी डाक वस्तुओं की आपूर्ति अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय अमरीका सरकार के एक कार्यकारी आदेश के बाद आया है जिसके तहत 29 अगस्त से 800 डॉलर तक मूल्य की वस्तुओं पर शुल्क पर छूट वापस ले ली जाएगी.
दिल्ली विधानसभा में अखिल भारतीय अध्यक्ष सम्मेलन
दिल्ली विधानसभा में 24-25 अगस्त को अखिल भारतीय विधानसभा अध्यक्ष सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह ने किया. देश के पहले निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में विट्ठलभाई पटेल द्वारा केंद्रीय विधान सभा के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है.
फिजी के प्रधानमंत्री भारत की यात्रा पर
फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका 24-26 अगस्त तक भारत की यात्रा पर हैं. श्री राबुका के साथ आए प्रतिनिधिमंडल में स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवा मंत्री, रातू अटोनियो लालबालावु और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. प्रधानमंत्री राबुका की भारत की यह पहली यात्रा है. श्री राबुका प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे.
गगनयान मिशन के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों को सम्मानित किया जाएगा
गगनयान मिशन के अंतर्गत भारत के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष यान अभियान के लिए चुने गए चार अंतरिक्ष यात्रियों को 24 अगस्त को नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा. इस मिशन के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्री हैं: भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, प्रशांत बालकृष्णन नायर, अजीत कृष्णन और अंगद प्रताप. इन्होंने भारत के गगनयान मिशन के लिए कठोर प्रशिक्षण लिया है.