डेली कर्रेंट अफेयर्स
23 अगस्त 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

चीन के विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा

चीन के विदेश मंत्री वांग यी 18-19 अगस्त को भारत की आधिकारिक यात्रा पर थे. श्री वांग यी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के निमंत्रण पर भारत आए थे.

यात्रा के दौरान श्री वांग यी ने अजीत डोभाल के साथ भारत-चीन सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की 24वें दौर की वार्ता में भाग लिया. उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी.

विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ वार्ता

  • विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच 18 अगस्त को नई दिल्‍ली में वार्ता हुई.
  • विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा कि भारत एक निष्पक्ष, संतुलित और बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था का पक्षधर है.
  • आतंकवाद के सभी स्‍वरूपों के ख़िलाफ़ लड़ाई भारत की प्राथमिकता है.
  • भारत-चीन संबंधों को आपसी सम्मान, संवेदनशीलता और आपसी हित के आधार पर निर्देशित होना चाहिए.
  • विदेश मंत्री वांग यी ने आश्वासन दिया कि चीन भारत की उर्वरकों, दुर्लभ खनिजों और सुरंग खोदने वाली मशीनों की जरूरतों को पूरा कर रहा है.
  • विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने यारलुंग त्सांगपो या ब्रह्मपुत्र नदी के निचले इलाकों में चीन द्वारा किए जा रहे विशाल बांध निर्माण के संबंध में भारत की चिंताओं के बारे में अवगत कराया,   जिसका निचले तटवर्ती राज्यों पर प्रभाव पड़ेगा.
  • चीनी पक्ष ने ताइवान का भी मुद्दा उठाया. भारतीय पक्ष ने इस बात पर बल दिया कि इस मुद्दे पर उसकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है.
  • भारत ने बताया कि विश्‍व के बाकी हिस्सों की तरह, भारत का ताइवान के साथ आर्थिक, तकनीकी और सांस्कृतिक संबंध है और यह आगे भी जारी रहेगा.

दोनों देशों में सहमति

  • भारत और चीन सीधी उड़ान सेवा बहाल करने और हवाई सेवा समझौते को अंतिम रूप देने पर सहमत हुए.
  • दोनों पक्षों ने विभिन्न आधिकारिक द्विपक्षीय वार्ता तंत्रों और आदान-प्रदान को फिर से शुरू करने पर सहमति जताई.
  • भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में सीमा निर्धारण में शीघ्रता से प्रगति की संभावना तलाशने के लिए एक विशेषज्ञ समूह गठित करने पर सहमति बनी.
  • भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में शान्ति और सौहार्द बनाए रखने तथा सीमा प्रबंधन को प्रभावी रूप से आगे बढाने के लिए परामर्श और समन्वय कार्य तंत्र के तहत कार्य समूह स्थापित करने का निर्णय लिया गया.
  • सीमा-पार नदियों के सहयोग पर विचार-विमर्श किया और भारत-चीन विशेषज्ञ तंत्र के पूर्ण रूप से पालन और संबंधित समझौता ज्ञापनों के नवीनीकरण पर संवाद जारी रखने पर सहमति बनी.

अजीत डोवाल के साथ विशेष प्रतिनिधि संवाद

  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने आज दिल्ली में भारत तथा चीन सीमा विवाद पर विशेष प्रतिनिधियों की 24वें दौर की वार्ता की सह-अध्यक्षता की.
  • चर्चा में तनाव कम करने, परिसीमन और सीमा मामलों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई.

प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात

  • चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने श्री मोदी को चीन के राष्‍ट्रपति षी चिनफिंग का संदेश और तियानचिन में प्रस्तावित शंघाई शिखर सम्‍मेलन (SCO) के लिए निमंत्रण सौंपा.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत-चीन सीमा पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के महत्व पर बल दिया और सीमा विवाद के निष्पक्ष, उचित और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई.

भारत ने अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भारत ने 20 अगस्त को अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र से किया गया था. यह परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किया गया था.

अग्नि-5: मुख्य तथ्य

  • अग्नि-5 मध्यम दूरी की सतह-से-सतह पर मार करने वाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है. यह परमाणु और पारंपरिक दोनों प्रकार के वारहेड ले जाने में सक्षम है.
  • इसकी मारक क्षमता 5,000 किलोमीटर है. यानी यह मिसाइल एशिया महाद्वीप के लगभग सभी देशों और यूरोप के कुछ हिस्सों तक आसानी से पहुंच सकती है.
  • इसका विकास रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन ने किया है. यह पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है. सड़क-गतिशील (रोड-मोबाइल) लॉन्चर से भी दागी जा सकती है.

अग्नि श्रृंखला

  • अग्नि श्रृंखला भारत की परमाणु-सक्षम मिसाइलों का मुख्य आधार है. सबसे पहली अग्नि-1 की मारक क्षमता 700 किमी थी.
  • इसके बाद अग्नि-2 (2,000 किमी), अग्नि-3 (3,500 किमी) और अग्नि-4 (4,000 किमी) विकसित की गईं.
  • अग्नि-5 इस श्रृंखला की सबसे उन्नत मिसाइल है. अग्नि-5 मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टार्गेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक से लैस है, जिससे यह एक ही प्रक्षेपण में कई लक्ष्यों पर वार कर सकती है.

4 दिसंबर को एकतरफा बलपूर्वक उपायों के खिलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाएगा

  • प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को एकतरफा बलपूर्वक उपायों के खिलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day against Unilateral Coercive Measures) मनाया जाएगा.
  • इसकी घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने की है. इसके लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव पारित किया था.
  • इसका उद्देश्य एकतरफा बलपूर्वक उपायों के प्रतिकूल प्रभावों के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाना है, जो अकसर अंतर्राष्ट्रीय कानून या संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन करते हैं.
  • यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय संबंधों और कूटनीति में संवाद, आपसी सम्मान, समझ, सहिष्णुता और बहुपक्षवाद को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी जोर देता है.
  • एक देश द्वारा दूसरे देश के विरुद्ध अपनाए गए एकतरफा बलपूर्वक उपाय, अंतर्राष्ट्रीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार के विरुद्ध हैं.
  • एकतरफा बलपूर्वक उपाय विकासशील देशों को पूर्ण आर्थिक और सामाजिक विकास प्राप्त करने से भी रोकता है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित प्रस्ताव

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिवस से संबंधित प्रस्ताव हाल ही में पारित किया था. इस प्रस्ताव के पक्ष में 116, विपक्ष में 51 और 6 देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया.
  • संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी पश्चिमी देशों जैसे – ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, जापान, कनाडा और यूरोपीय संघ ने इस प्रस्ताव के खिलाफ़ मतदान किया.
  • विकसित पश्चिमी देशों, विशेष रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपने राजनीतिक और रणनीतिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए बलपूर्वक उपायों (प्रतिबंधों) का उपयोग करता रहा है.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

प्रधानमंत्री की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 21 अगस्त को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने यूक्रेन और पश्चिम एशिया क्षेत्र में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए चल रहे प्रयासों पर चर्चा की. राष्ट्रपति मैक्रों ने भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र संपन्न करने के लिए भी समर्थन व्यक्त किया.

गगनयान मिशन की पहली परीक्षण उड़ान दिसंबर में होगी

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष वी नारायणन ने कहा कि भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ की पहली परीक्षण उड़ान इस वर्ष दिसंबर में होगी. नई दिल्ली में उन्‍होंने कहा कि गगनयान मिशन अच्छी प्रगति पर है.

श्रीनगर में पहला खेलो इंडिया जल क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन

जम्मू-कश्मीर में 21 अगस्त से 23 अगस्त तक पहला खेलो इंडिया जल क्रीड़ा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. उसका आयोजन श्रीनगर के डल झील में किया गया है. इस महोत्सव में पांच प्रमुख जल खेल शामिल हैं: कयाकिंग और कैनोइंग, रोइंग (Rowing), वॉटर स्कीइंग, शिकारा रेस और ड्रैगन बोट रेस.

यूरेनस के 29वें चंद्रमा ‘S/2025 U1’ की खोज

नासा ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से यूरेनस के 29वें उपग्रह को खोजा है. इसका नाम ‘S/2025 U1’ रखा गया है. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) अब तक का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन है. इसे नासा, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) और कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी (CSA) से संयुक्त रूप से विकसित किया है. यह 25 दिसंबर, 2021 को लॉन्च किया गया था.