डेली कर्रेंट अफेयर्स
19-20 अगस्त 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

12वां विश्व खेल 2025 का चीन के चेंगदू में आयोजित किया गया

  • 12वां विश्व खेल (12th World Games) 2025, 7 से 17 अगस्त 2025 तक चीन के चेंगदू शहर में आयोजित किया गया था.
  • IWGA (International World Games Association) रणनीति पत्र ‘उत्कृष्टता से परे विकास’ के दिशानिर्देश पहली बार विश्व खेल 2025 में लागू हुए थे.
  • चीन पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा, उसने 36 स्वर्ण, 17 रजत और 11  कुल 64 पदकों जीते. 17 स्वर्ण, 14 रजत और 14 कांस्य पदक सहित कुल 45 पदक के साथ जर्मनी दूसरा स्थान पर प्राप्त किया.

प्रतियोगिता में भारत

  • विश्व खेल 2025 में 17 सदस्यीय भारतीय दल ने हिस्सा लिया था. इस बार, भारत पाँच खेलों: तीरंदाज़ी, बिलियर्ड्स, रैकेटबॉल, रोलर स्केटिंग और वुशु, की 23 पदक स्पर्धाओं में भाग लिया था.
  • भारत ने इस प्रतियोगिता में 1 रजत और 2 कांस्य पदक जीते. पदक तालिका में भारत 66वें स्थान पर रहा.
  • भारत की नम्रता बत्रा ने वुशु स्‍पर्धा में पदक जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने महिलाओं के 52 किलोग्राम भार वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले में चीन की मेंग्यू चेन से 0-2 से हारकर रजत पदक जीता.
  • पुरुषों की कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा में ऋषभ यादव ने कांस्य पदक जीता.
  • आनंदकुमार वेलकुमार ने पुरुषों की स्प्रिंट 1000 मीटर  स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.

विश्व खेल (World Games)

विश्व खेल, 1981 से हर चार साल में आयोजित किया जाता है. इन खेलों में ऐसे खेल शामिल होते हैं जो ओलंपिक खेलों का हिस्सा नहीं हैं. विश्व खेल चीन में पहली बार (2025 में) आयोजित किया गया.

यूक्रेन के और अमेरिका के राष्ट्रपति की बैठक

  • यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की और अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की बैठक 18 अगस्त को वाशिंगटन में हुई. इस बैठक में शीर्ष यूरोपीय नेता भी शामिल हुए थे. यूक्रेन में जारी संघर्ष के शीघ्र समाधान के लिए यह बैठक आयोजित की गई थी.
  • यूक्रेन के और अमेरिका के राष्ट्रपति के अलावा इस बैठक में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेर लायन और नेटो के महासचिव मार्क रूट शामिल हुए थे.
  • अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वे यूक्रेन युद्ध समाप्‍त करने में मदद के लिए रूस और यूक्रेन के राष्‍ट्रपति के बीच आमने-सामने की बातचीत का प्रबंध करेंगे.
  • श्री ट्रंप ने कहा कि उन्‍होंने राष्‍ट्रपति पुतिन और राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की के बीच बैठक की तैयारियां शुरू कर दी हैं. स्‍थान का निर्धारण बाद में किया जाएगा.
  • श्री ट्रंप ने कहा कि प‍ुतिन-जेलेंस्‍की वार्ता के बाद त्रिपक्षीय बैठक में वे भी शामिल होंगे.

भारत-श्रीलंका द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘SLINEX-2025’

  • भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘SLINEX-2025’ का आयोजन 14 से 18 अगस्त तक कोलंबो में किया गया था. यह 12वां संस्करण था जो कोलंबो में आयोजित किया गया था.
  • इस अभ्यास का हार्बर चरण 14 से 16 अगस्‍त तक और समुद्री चरण 17 से 18 अगस्त तक आयोजित किया गया.
  • इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस ज्योति और आईएनएस राणा जबकि श्रीलंका के गश्ती पोत SLNS विजयबाहु और सयूरा अभ्‍यास में शामिल हुए थे.
  • अभ्यास के दौरान सामरिक युद्धाभ्यास, सतह पर गोलीबारी, हेलीकॉप्टर संचालन, खोज और बचाव और सांस्कृतिक आदान-प्रदान शामिल हुए.
  • SLINEX-2025’-2025 का उद्देश्य अंतर-संचालन क्षमता को मजबूत करना, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना और समुद्री अभियानों में सहयोग बढ़ाना है.

भारत-श्रीलंका सैन्य अभ्यास

  • SLINEX द्विपक्षीय नौसैनिक समन्वय को बढ़ाता है. यह अभ्यास हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में विश्वास, परिचालन तालमेल और साझा समुद्री क्षमताओं को मजबूत करता है और सहयोग के माध्यम से साझा सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने की दोनों देशों की क्षमता को बढ़ाता है.
  • ‘SLINEX’ के अतिरिक्त भारत और श्रीलंका के बीच सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ आयोजित किया जाता है. इसका 10वाँ संस्करण 12 से 25 अगस्त 2024 तक श्रीलंका में आयोजित किया गया था.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA के प्रत्याशी

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी होंगे. भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कल नई दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद इसकी घोषणा की.

भारत ने कई देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते किए हैं

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत ने संयुक्त अरब अमीरात, मॉरीशस, स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, लिकटेंस्टीन, आइसलैंड और ब्रिटेन के साथ संतुलित, निष्पक्ष और समतामूलक मुक्त व्यापार समझौते किए हैं. अन्य देशों के साथ भी इस प्रकार के समझौते करने की दिशा में तेज़ी से प्रगति हो रही है.

कज़ाकिस्तान में एशियाई निशानेबाज़ी चैंपियनशिप

कज़ाकिस्तान में खेले जा रहे एशियाई निशानेबाज़ी चैंपियनशिप में भारत के कपिल बैंसला ने 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

कार्लोस अल्काराज़ ने सिनसिनाटी ओपन खिताब जीत

स्‍पेन के कार्लोस अल्काराज़ ने सिनसिनाटी ओपन खिताब जीत लिया है. ओहियो में 18 अगस्त को फाइनल में मौजूदा चैंपियन और पहले नंबर के खिलाड़ी यानिक सिनर को हराया. यह उनके करियर का 22वां खिताब है.

नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का निधन

नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 15 अगस्त को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. ला गणेशन को 12 फरवरी 2023 को नागालैंड का 21वां राज्यपाल नियुक्त किया गया था. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने राज्य के विकास और शांति के प्रयासों पर जोर दिया.