डेली कर्रेंट अफेयर्स
17-18 अगस्त 2025
एसएंडपी ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को बढ़ाकर ‘BBB’ किया
- एसएंडपी ग्लोबल (S&P Global) ने भारत की दीर्घकालिक सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को ‘BBB−’ से बढ़ाकर ‘BBB’, जबकि अल्पकालिक रेटिंग को ‘A-3’ से बेहतर करके ‘A-2’ कर दिया है. एसएंडपी ने स्थानांतरण और परिवर्तनीयता मूल्यांकन में भी सुधार लाते हुए ‘BBB+’ से ‘A−’ कर दिया है.
- एसएंडपी ने भारत के रेटिंग यह सुधार 18 साल के बाद किया है. एसएंडपी ने आखिरी बार जनवरी, 2007 में भारत की रेटिंग को ‘BBB−’ में परिवर्तित किया था.
- यह उन्नयन भारत की सशक्त एवं सतत आर्थिक वृद्धि को दर्शाता है, जो उच्च बुनियादी ढांचा निवेश, सुदृढ़ राजकोषीय प्रबंधन तथा मजबूत मौद्रिक नीति ढांचे द्वारा संचालित है.
- यह देश की बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा और दीर्घकालिक समृद्धि के प्रति सरकार की दृढ़ वचनबद्धता का प्रमाण है.
- एसएंडपी ग्लोबल ने कहा है कि भारत दुनिया में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक बना हुआ है, जो महामारी के बाद से मजबूती के साथ सुधार और निरंतर विकास दिखा रहा है.
एसएंडपी ग्लोबल के मुख्य अवलोकन
- वित्त वर्ष 2022 और 2024 के बीच वास्तविक जीडीपी वृद्धि औसतन 8.8 प्रतिशत रही है, जो एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे अधिक है.
- एसएंडपी ने अगले तीन वर्षों में 6.8 प्रतिशत की वार्षिक जीडीपी वृद्धि का अनुमान लगाया है, जो उच्च राजकोषीय घाटे के बावजूद सरकारी ऋण-जीडीपी अनुपात में नरमी का अनुमान व्यक्त करता है.
- बुनियादी ढांचे में निवेश पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सरकारी व्यय की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. वित्त वर्ष 2026 तक केंद्र सरकार का पूंजीगत व्यय 11.2 ट्रिलियन (जीडीपी का 3.1 प्रतिशत) तक पहुंचने की उम्मीद है.
- राज्य सरकारों सहित बुनियादी ढांचे में कुल सार्वजनिक निवेश सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 5.5 प्रतिशत अनुमानित है, जो कई समकक्ष देशों के बराबर या उससे अधिक है.
- सामान्य सरकारी घाटा वित्त वर्ष 2026 में सकल घरेलू उत्पाद के 7.3 प्रतिशत से घटकर वित्त वर्ष 2029 तक 6.6 प्रतिशत हो जाने का अनुमान है.
क्रेडिट रेटिंग एजेंसियाँ और रेटिंग स्केल
- तीन बड़ी वैश्विक रेटिंग एजेंसियाँ स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (S&P), मूडीज और फिच रेटिंग्स हैं. ये तीनों अमेरिका में स्थित हैं.
- ये एजेंसियां देशों और कंपनियों की साख का आकलन करती हैं, यह देखकर कि वे अपने कर्ज चुकाने में कितने सक्षम हैं.
- ये रेटिंग्स निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण होती हैं, क्योंकि ये उन्हें यह तय करने में मदद करती हैं कि किसी विशेष देश या कंपनी में निवेश करना कितना सुरक्षित है.
- तीनों एजेंसियां अलग-अलग रेटिंग पैमाने का उपयोग करती हैं. उच्चतम रेटिंग का मतलब है कि जारीकर्ता के अपने कर्ज चुकाने की संभावना अधिक है.
- उदाहरण के लिए, एसएंडपी और फिच में, AAA सबसे अच्छी और D (डिफॉल्ट) सबसे खराब रेटिंग है. मूडीज में Aaa सबसे अच्छी रेटिंग है.
अमरीका और रूस के राष्ट्रपति के बीच बहुप्रतीक्षित शिखर बैठक
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन के बीच बहुप्रतीक्षित बैठक 15 अगस्त को अमरीका के अलास्का के एंकोरेज में हुई थी.
बैठक के मुख्य बिन्दु
- यह बैठक मुख्य रूप से रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा बुलाई गई थी जो बिना किसी नतीजे के संपन्न हुई.
- फरवरी, 2022 में यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद अमरीका और रूस के बीच यह पहली शिखर बैठक थी.
- अलास्का बैठक में न तो कोई ठोस निर्णय हुआ और न ही किसी भविष्य की बैठक की घोषणा की गई.
- श्री ट्रंप ने संकेत दिया कि वे और पुतिन इस बात पर सहमत हैं कि आगे बढ़ने के लिए सीधे युद्ध विराम की बजाए शांति वार्ता ज्यादा उपयुक्त होगी.
- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प की तरह वे भी यूक्रेन युद्ध जल्द समाप्त होने के इच्छुक हैं.
- अलास्का में बैठक के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प ने यूक्रेन को रूस से समझौता करने की अपील की क्योंकि रूस एक महाशक्ति है, जबकि यूक्रेन नहीं.
- यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वे 18 अगस्त को वांशिगटन में अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प से मिलेंगे.
भारत की प्रतिक्रिया
- भारत ने अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में शिखर बैठक का स्वागत किया है.
- विदेश मंत्रालय ने शिखर वार्ता में हुई प्रगति की सराहना करते हुए दोहराया कि समस्या का समाधान केवल बातचीत और कूटनीति से ही निकाला जा सकता है.
- भारत ने उम्मीद जताई थी कि अगर अमेरिका और रूस के बीच कोई समझौता होता, तो ट्रंप प्रशासन भारत पर लगाए गए 25% अतिरिक्त टैरिफ को हटाने या टालने पर विचार कर सकता था.
अलास्का (Alaska) कहाँ है?
- अलास्का, संयुक्त राज्य अमेरिका का एक राज्य है, जो उत्तरी अमेरिका के उत्तर-पश्चिमी छोर पर स्थित है. अमेरिका ने 1867 में रूस से अलास्का 7.2 मिलियन डॉलर (2 सेंट प्रति एकड़) में खरीदा था.
- यह क्षेत्रफल के हिसाब से अमेरिका का सबसे बड़ा (जनसंख्या के हिसाब से सबसे छोटा) राज्य है. यह अपनी विशाल प्राकृतिक सुंदरता, बर्फ से ढकी पर्वत-श्रृंखलाओं, गहरे जंगलों और अनगिनत ग्लेशियरों के लिए जाना जाता है.
- यह कनाडा के साथ अपनी पूर्वी सीमा साझा करता है. इसके पश्चिम में रूस, उत्तर में आर्कटिक महासागर और दक्षिण में प्रशांत महासागर है.
संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र
भारत और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री की वार्ता
विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने भारत की यात्रा पर आए दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्यून के साथ 16 अगस्त को नई दिल्ली में बातचीत की. दोनों के बीच व्यापार, विनिर्माण, समुद्री सहयोग और दोनों देशों के लोगों के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने सहित द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर सार्थक बातचीत हुई. बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्र और वर्तमान वैश्विक घटनाक्रमों पर भी चर्चा हुई.
चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत यात्रा पर
चीन के विदेश मंत्री वांग यी 18-19 अगस्त को भारत पर हैं. श्री वांग यी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं. यात्रा के दौरान श्री वांग यी अजीत डोभाल के साथ भारत-चीन सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की 24वें दौर की वार्ता में भाग लेंगे. विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर भी चीन के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री नेपाल के दौरे पर
विदेश सचिव विक्रम मिस्री नेपाल के विदेश सचिव अमृत बहादुर राय के निमंत्रण पर 17-18 अगस्त को नेपाल के दौरे पर हैं. श्री मिस्री का यह दौरा नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के सितम्बर में भारत दौरे से पहले हो रहा है. भारत पड़ोसी प्रथम की अपनी नीति के अंतर्गत नेपाल के साथ संबंधों को प्राथमिकता देता है.
एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025
एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 का आयोजन 20 से 23 अगस्त तक देहरादून के रायपुर स्थित महराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में होगा. यह भारत में आयोजित होने वाला पहला शीतकालीन खेलों का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन है.
सर्वोच्च न्यायालय राष्ट्रपति के संदर्भ पर सुनवाई शुरू करेगा
सर्वोच्च न्यायालय 18 अगस्त से राष्ट्रपति के संदर्भ पर सुनवाई शुरू करेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अनुच्छेद 143 के अंतर्गत प्रस्तुत संदर्भ में न्यायालय से राय मांगी है कि क्या राज्य विधानसभाओं द्वारा पारित विधेयकों पर कार्रवाई करने के लिए राज्यपालों और राष्ट्रपति पर निश्चित समय-सीमा लागू की जा सकती है.
भारत की तान्या ने साइपन इंटरनेशनल बैडमिंटन का खिताब जीता
भारत की तान्या हेमंत ने साइपन इंटरनेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 का महिला सिंगल्स खिताब जीत लिया है. उत्तरी मारियाना द्वीप समूह में, फाइनल में कल तान्या ने जापान की कानाए सकाई को हराया. तान्या का इस वर्ष का यह पहला और करिअर का चौथा अंतर्राष्ट्रीय चैलेंज खिताब है.
भारतीय खेलों के पुनर्जागरण पुरुष वेस पेस का निधन
भारतीय खेलों के पुनर्जागरण पुरुष, ओलंपिक और हॉकी विश्व कप कांस्य पदक विजेता टीम में शामिल वेस पेस का 14 अगस्त को निधन हो गया. वे 80 वर्ष के थे. वह 1972 में म्यूनिख ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य थे और टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के पिता थे. उन्होंने क्रिकेट, फ़ुटबॉल और रग्बी भी खेला. वेस पेस 1996 से 2002 तक भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था.