डेली कर्रेंट अफेयर्स
14 अगस्त 2025
एशिया रग्बी अंडर-20 सेवन्स चैंपियनशिप: भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक जीता
- एशिया रग्बी एमिरेट्स अंडर-20 सेवन्स चैंपियनशिप (Asia Rugby U-20 Sevens Championship) का आयोजन बिहार के राजगीर में 9 से 10 अगस्त तक किया था.
- बिहार में पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. यह आयोजन राजगीर स्थित राज्य खेल अकादमी-सह-बिहार खेल विश्वविद्यालय के परिसर में हुआ था.
- इस टूर्नामेंट में 9 देशों की कुल 16 टीमें भाग लिया. टूर्नामेंट में भारत, चीन, हांगकांग, संयुक्त अरब अमीरात, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया और नेपाल से कुल 16 महिला व पुरुष टीमों ने हिस्सा लिया था.
- महिला व पुरुष वर्ग की 16 टीमों को चार पूल में बांटा गया था. पुरुष वर्ग में भारत को पूल-A और महिला वर्ग को पूल-D में रखा गया है.
- इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग का विजेता हांगकांग और उप-विजेता श्रीलंका रहा.
- महिला वर्ग का विजेता चीन और उप-विजेता हांगकांग रहा. महिला वर्ग के पहले क्वार्टर मुकाबले में चीन ने भारत को 07-28 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.
भारतीय टीम
- इस प्रतियोगिता में भारत की महिला रग्बी टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया. भारतीय महिला टीम ने तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में उज्बेकिस्तान को हराकार यह सफलता हासिल की.
- भारतीय पुरुष टीम इस टूर्नामेंट में छठे स्थान पर रही. 5वें स्थान के प्ले-ऑफ में संयुक्त अरब अमीरात ने भारत को 19-21 से हराया.
परिणाम: एक दृष्टि
- पुरुष फाइनल: श्रीलंका 0-33 हांगकांग (विजेता)
- पुरुष तीसरा स्थान: चीन 7-19 मलेशिया (विजेता)
- महिला फाइनल: चीन (विजेता) 29-21 हांगकांग
- महिला तीसरा स्थान: भारत (विजेता) 12-5 उज्बेकिस्तान
ड्रोन और AI तकनीक से देश में पहली बार कृत्रिम बारिश का परीक्षण असफल रहा
- देश में ड्रोन के जरिए सीमित जगह पर कृत्रिम बारिश (आर्टिफिशियल रेन) कराने का परीक्षण असफल हो गया. यह परीक्षण राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास रामगढ़ डैम में 13 अगस्त को होना था जो कि ड्रोन के सही तरीके से काम नहीं करने के कारण असफल रहा.
- यह परीक्षण राजस्थान कृषि विभाग ने अमेरिका व बेंगलुरु स्थित GenX AI कंपनी के साथ साझेदारी में किया था.
- भारत में यह पहला ड्रोन आधारित कृत्रिम वर्षा का परीक्षण था. इसमें पारंपरिक हवाई जहाज आधारित क्लाउड सीडिंग तकनीक की जगह ड्रोन (मानवरहित हवाई यानों) का इस्तेमाल किया गया था.
कृत्रिम बारिश या क्लाउड सीडिंग क्या है?
- ‘क्लाउड सीडिंग’ एक ऐसी तकनीक है, जिसके तहत रसायनों का उपयोग कर वर्षा कराई जाती है. इसे कृत्रिम वर्षा भी कहा जाता है.
- इसमें बादलों में सिल्वर आयोडाइड (Agl), कैल्शियम क्लोराइड (CaCl2), पोटेशियम आयोडाइड (KI), या सोडियम क्लोराइड (NaCl) जैसे पदार्थ कृत्रिम नाभिक के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैं.
- ये पदार्थ बादलों में मौजूद जल वाष्प को संघनित होने में मदद करते हैं, जिससे पानी की बूंदें या हिम के टुकड़े बनते हैं. विश्व में सिल्वर आयोडाइड सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली कृत्रिम नाभिक है.
- क्लाउड सीडिंग का उपयोग वर्षा में वृद्धि करने, ओलावृष्टि को कम करने, कोहरे को हटाने और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए किया जाता है.
WHO ने केन्या को स्लीपिंग सिकनेस से मुक्त घोषित किया
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने केन्या को मानव अफ्रीकी ट्रिपैनोसोमियासिस (Human African Trypanosomiasis- HAT) से मुक्त घोषित किया है. इसे आमतौर पर निद्रा रोग भी कहा जाता है.
- इस प्रकार केन्या ने निद्रा रोग का उन्मूलन कर दिया है. WHO के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने हाल ही में इसकी घोषणा की थी.
- यह उपलब्धि हासिल करने वाला केन्या विश्व का 10वां देश है. इससे पहले बेनिन, चाड, कोटे डी आइवर, इक्वेटोरियल गिनी, घाना, गिनी, रवांडा, टोगो और युगांडा से इसका उन्मूलन हो चुका है.
- यह केन्या में खत्म होने वाला दूसरा उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग है. पहला गिनी वर्म रोग था, जिसे 2018 में समाप्त घोषित किया गया था.
मानव अफ्रीकी ट्रिपैनोसोमियासिस (HAT)
- मानव अफ्रीकी ट्रिपैनोसोमियासिस को आमतौर पर स्लीपिंग सिकनेस (निद्रा रोग) भी कहा जाता है. यह एक गंभीर बीमारी है जो ट्रिपैनोसोमा ब्रूसी (Trypanosoma brucei) नामक परजीवी प्रोटोज़ोआ के संक्रमण से होता है.
- यह सीसी मक्खी (tsetse fly) के काटने से फैलता है. यह बीमारी मुख्य रूप से उप-सहारा अफ्रीका (भूमध्यरेखीय अफ़्रीका) में पाई जाती है.
- प्रारंभिक लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द शामिल हैं. रोग बढ़ने पर तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है.
संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र
चार नई सेमीकंडक्टर परियोजनाओं को स्वीकृति
केंद्र सरकार ने ओडीशा, पंजाब और आन्ध्रप्रदेश में चार नई सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की स्वीकृति दी है. इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत 4.6 हजार करोड रुपये है. 12 अगस्त को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह स्वीकृति दी गई.
सेमीकॉन इंडिया नई दिल्ली में आयोजित होगा
सेमीकॉन इंडिया- 2025, 2 सितंबर से नई दिल्ली में आयोजित होगा, इसमें मलेशिया, जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया साझेदार के रूप में भाग लेगें.
आयकर विधेयक और कराधान विधि (संशोधन) विधेयक संसद में पारित
संसद ने आयकर विधेयक, 2025 और कराधान विधि (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित कर दिया है. नए आयकर कानून को करदाताओं के अनुकूल बनाया गया है. इसे संक्षिप्त, सरल, पठनीय और समझने में आसान बनाया गया है.
राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक पारित
संसद ने राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, 2025 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक, 2025 को पारित कर दिया है. यह विधेयक खेल महासंघों के चुनाव में पारदर्शिता लाने के लिए लाया गया है.
भारत ने बांग्लादेश से जूट उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाया
सरकार ने बांग्लादेश से जूट-आधारित उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. विदेश व्यापार महानिदेशालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जूट के कपड़े, सुतली, रस्सियां और बैग जैसी वस्तुएं अब केवल महाराष्ट्र के न्हावा शेवा बंदरगाह के माध्यम से ही भारत में प्रवेश कर सकती हैं, जो तत्काल प्रभाव से लागू है.
भारत की खुदरा मुद्रास्फीति घटकर आठ साल के निचले स्तर पर
जुलाई में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति घटकर आठ साल के निचले स्तर 1.55 प्रतिशत पर आ गई, जो जून में 2.1 प्रतिशत थी. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय से जारी आंकड़ों के अनुसार यह जून 2017 के बाद साल-दर-साल सबसे कम मुद्रास्फीति दर है.
12वां विश्व खेल 2025: नम्रता बत्रा ने भारत के लिए पहला पदक जीता
विश्व खेलों का 12वां संस्करण 7 से 17 अगस्त 2025 तक चीन के चेंगदू में आयोजित हो रहा है. भारत की नम्रता बत्रा ने वुशु स्पर्धा में पदक जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने महिलाओं के 52 किलोग्राम भार वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले में चीन की मेंग्यू चेन से 0-2 से हारकर रजत पदक हासिल किया. वहीं पुरुषों की कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा में ऋषभ यादव के कांस्य पदक के बाद यह देश का दूसरा पदक था.
पंजाब ने तस्करी पर रोक लगाने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम पर तैनात किया
पंजाब ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हो रही नशा और हथियार तस्करी पर रोक लगाने के लिए ‘Hawk Eye’ एंटी-ड्रोन सिस्टम को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात किया है. यह प्रणाली बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के साथ मिलकर दूसरी सुरक्षा पंक्ति के रूप में काम करेगी. भारत-पाक सीमा से नशा और हथियारों की तस्करी पंजाब के लिए गंभीर चुनौती रही है.
ईरान अनुकूल परिस्थितियों में अमरीका के साथ परमाणु वार्ता करेगी
ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद-रज़ा अरेफ़ ने कहा है कि अनुकूल परिस्थितियों में अमरीका के साथ परमाणु वार्ता की जा सकती है. उन्होंने कहा कि ईरान बातचीत के लिए तैयार है क्योंकि बातचीत दोनों पक्षों के हितों की रक्षा के लिए हो.
गोवा विधानसभा में ST के प्रतिनिधित्व का विधेयक संसद में पारित
संसद ने गोवा राज्य के विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों (ST) के प्रतिनिधित्व का पुनर्समायोजन विधेयक, 2025 पारित कर दिया है. गोवा राज्य में ST वर्ग की जनसंख्या करीब डेढ़ लाख के आसपास होने के बावजूद भी ST समुदाय के लिए गोवा विधानसभा में एक भी सीट निर्धारित नहीं थी.