डेली कर्रेंट अफेयर्स
13 अगस्त 2025
अंडर 19 और अंडर 22 एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप
- अंडर 19 और अंडर 22 एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (Asian Boxing U-22 and U-19 Boxing Championship) 2025 का आयोजन 1 से 12 अगस्त तक थाईलैंड के बैंकॉक में किया गया था.
- इस प्रतियोगिता में दोनों आयु वर्ग में 20-20 भारतीय मुक्केबाजों ने भाग लिया था. भारत ने इस चैंपियनशिप में कुल 27 पदक हासिल किए.
अंडर 19 मुक्केबाजी चैम्पियनशिप:
- भारत ने इस वर्ग में अपना अभियान 14 पदकों के साथ खत्म किया. भारतीय मुक्केबाजों ने 3 स्वर्ण के अलावा 7 रजत और 4 कांस्य पदक जीते.
- पदक तालिका में उज्बेकिस्तान के बाद भारत दूसरे स्थान पर रहा.
- इस वर्ग में 10 में 9 भारतीय महिला खिलाड़ियों ने पदक जीता. इसमें दो स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं.
- निशा ने 54 किलोग्राम और मुस्कान ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. लड़कों के वर्ग में राहुल कुंडू ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण जीता.
अंडर 22 मुक्केबाजी चैम्पियनशिप:
- भारत के अंडर-22 टीम ने 1 स्वर्ण, 4 रजत और 8 कांस्य सहित 13 पदकों पर कब्जा किया. पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर रहा.
- अंडर 22 मुक्केबाजी का एक मात्र स्वर्ण पदक रीतिका ने जीता. उन्होंने 80 प्लस किग्रा वर्ग के फाइनल में कजाखस्तान की एस्सेल टोकटासिन को हराया.
- यात्री पटेल (महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग), प्रिया (महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग), नीरज (पुरुषों के 75 किग्रा वर्ग) और ईशान कटारिया (पुरुषों के 90 प्लस किग्रा वर्ग) ने रजत पदक जीते.
भारत में पहली बार महाद्वीपीय टूर एथलेटिक्स मीट का आयोजन: अनिमेष, अन्नू और श्रीशंकर ने स्वर्ण पदक जीता
- विश्व एथलेटिक्स महाद्वीपीय टूर (World Athletics Continental Tour) प्रतियोगिता 10 अगस्त 2025 को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित किया गया था.
- इस एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 17 देशों के 160 महिला और पुरुष एथलीटों ने भाग लिया. इनमें भारत के 93 एथलीट शामिल थे.
भारत में आयोजित पहला कांस्य स्तर महाद्वीपीय टूर एथलेटिक्स मीट
- यह भारत द्वारा आयोजित पहला विश्व एथलेटिक्स कांस्य स्तर महाद्वीपीय टूर एथलेटिक्स मीट था. इसे पहला इंडियन ओपन (Indian Open) भी कहा जा रहा है.
- इस प्रतियोगिता में अनिमेष कुजूर, अन्नू रानी और मुरली श्रीशंकर ने स्वर्ण पदक जीता.
मुख्य भारतीय पदक विजेता
- भारतीय ओलंपियन अन्नू रानी ने 62.01 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ महिला भाला फेंक का खिताब जीता. उन्होंने श्रीलंका की एनडीएल हटराबाग लेका (56.27 मीटर) और भारत की दीपिका (54.20 मीटर) को हराया.
- भारत के मुरली श्रीशंकर ने 8.13 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की लंबी कूद का खिताब जीता.
- शाहनवाज़ खान 8.04 मीटर छलांग लगा कर पुरुषों की लंबी कूद में दूसरे स्थान पर रहे.
- अनिमेष कुजूर ने पुरुषों की 200 मीटर दौड़ 20.77 सेकंड में पूरी करके स्वर्ण पदक जीता.
- भारत के शिवम लोहाकरे ने 80.73 मीटर भाला फेंककर रजत पदक जीता. श्रीलंका के रुमेश पथिरगे ने 86.50 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता.
विश्व एथलेटिक्स महाद्वीपीय टूर
- विश्व एथलेटिक्स महाद्वीपीय टूर का आयोजन प्रत्येक वर्ष विश्व एथलेटिक्स (पहले IAAF के नाम से जाना जाता था) द्वारा किया जाता है. यह स्वतंत्र ट्रैक और फ़ील्ड एथलेटिक प्रतियोगिताओं की एक श्रृंखला है. कॉन्टिनेंटल टूर के चार स्तर हैं – स्वर्ण, रजत, कांस्य और चैलेंजर.
खाद्य तथा शांति के लिए पहला एमएस स्वामीनाथन पुरस्कार एडेमोला एडेनले को दिया गया
- नई दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में 7 से 9 अगस्त तक एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (MS Swaminathan Centenary International Conference) आयोजित किया गया था. यह सम्मेलन प्रोफेसर एमएस स्वामीनाथन की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था.
- इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. सम्मेलन का विषय था- ‘सदाबहार क्रांति, जैव-खुशहाली का मार्ग’
- इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘खाद्य तथा शांति के लिए पहला एमएस स्वामीनाथन पुरस्कार’ प्रदान किए.
- इस पुरस्कार की शुरूआत एमएस स्वामीनाथन रिर्सच फाउंडेशन (MSSRF) और विश्व विज्ञान अकादमी (TWAS) द्वारा एमएस स्वामीनाथन की विरासत को सम्मानित करने के लिए किया है.
- यह एक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार है जो विकासशील देशों के उन व्यक्तियों को दिया जाएगा, जिन्होंने वैज्ञानिक अनुसंधान, नीति विकास, खाद्य सुरक्षा में सुधार, समानता और शांति को आगे बढ़ाने में उत्कृष्ट योगदान दिया है.
पहले प्राप्तकर्ता
- खाद्य तथा शांति के लिए पहला एमएस स्वामीनाथन पुरस्कार नाइजीरियाई वैज्ञानिक डॉ. एडेमोला एडेनले (Dr. Ademola Adenle) को दिया गया है.
- उन्हें नाइजीरिया में भुखमरी कम करने में उनके परिवर्तनकारी कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है.
एमएस स्वामीनाथन: ‘हरित क्रांति’ का जनक
- एमएस स्वामीनाथन भारत के आनुवंशिक वैज्ञानिक थे जिन्हें भारत की ‘हरित क्रांति’ का जनक माना जाता है.
- उन्होंने 1966 में मैक्सिको के बीजों (मैक्सिकन गेहूँ की एक किस्म) को पंजाब की घरेलू किस्मों के साथ मिश्रित करके उच्च उत्पादकता वाले गेहूं के संकर बीज विकिसित किए.
- इसके कारण भारत के गेहूँ उत्पादन में भारी वृद्धि हुई. इस कार्य के द्वारा भारत को अन्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाया जा सकता था.
- ‘हरित क्रांति’ कार्यक्रम के तहत ज़्यादा उपज देने वाले गेहूं और चावल के बीज ग़रीब किसानों के खेतों में लगाए गए थे.
- एमएस स्वामीनाथन को ‘भारत सरकार’ द्वारा सन 1967 में ‘पद्म श्री’, 1972 में ‘पद्म भूषण’ और 1989 में ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया गया था.
स्वामीनाथन आयोग
- नवंबर 2004 में एमएस स्वामीनाथन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन किया गया था. इस आयोग की मुख्य सिफारिशें हैं:
- किसानों को फ़सल उत्पादन मूल्य से पचास प्रतिशत ज़्यादा दाम मिले.
- किसानों को अच्छी गुणवत्ता के बीज रियायती मूल्य पर प्रदान किये जाएं.
- किसानों की मदद के लिए गांवों में ज्ञान चौपाल (विलेज नॉलेज सेंटर) हों.
- महिला किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड दिए जाएँ.
- प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में किसानों की मदद के लिए कृषि जोखिम फंड हों.
- पूरे देश में हर फसल के लिए फसल बीमा की सुविधा हों.
- खेती के लिए कर्ज की व्यवस्था हों.
- गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा मिले.
संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र
संसद ने व्यापारिक नौवहन विधेयक 2024 को पारित किया
संसद ने व्यापारिक नौवहन विधेयक 2024 को पारित कर दिया है. यह विधेयक मर्चेंट शिपिंग अधिनियम 1958 का स्थान लेगा. यह विधेयक भारतीय नौवहन के विकास और भारतीय व्यापारिक समुद्री क्षेत्र के कुशल रखरखाव को सुनिश्चित करेगा. इस विधेयक में सुरक्षा के विस्तृत पहलु शामिल किए गए.
राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025 लोकसभा में पारित
लोकसभा ने 11 अगस्त को राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, 2025 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित कर दिया. राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक राष्ट्रीय खेल निकायों को मान्यता प्रदान करने और उनके कामकाज को विनियमित करने का प्रावधान करता है.
कराधान विधि (संशोधन) विधेयक 2025 लोकसभा में पारित
लोकसभा ने 11 अगस्त को कराधान विधि (संशोधन) विधेयक 2025 और आयकर (संख्या 2) विधेयक 2025 को ध्वनिमत से पारित कर दिया. आयकर (संख्या 2) विधेयक 2025 का उद्देश्य आयकर से संबंधित कानून को समेकित और संशोधित करना है. कराधान विधि (संशोधन) विधेयक 2025, आयकर अधिनियम 1961 में और संशोधन करेगा.
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल उद्योग
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल उद्योग बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग के क्षेत्र में अमरीका और चीन के बाद भारत का तीसरा स्थान है. श्री गडकरी ने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग ने अब तक 4.5 करोड़ रोजगार उपलब्ध कराए हैं.
12 अगस्त: विश्व हाथी दिवस
प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है. पृथ्वी पर हाथियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. नवीनतम जनगणना भारत में लगभग 29,964 एशियाई हाथी हैं. कर्नाटक में जंगली हाथियों की संख्या सर्वाधिक (लगभग 6400) है. दुनिया में कुल मिलाकर लगभग 465,000 हाथी (4,15,000 अफ्रीकी हाथी और 50,000 एशियाई हाथी) हैं.
12वां विश्व खेल 2025 का चीन के चेंगदू में आयोजित हो रहा है
भारत की नम्रता बत्रा ने महिलाओं की 52 किलोग्राम भारवर्ग वुशु स्पर्धा के फाइनल में पहुँचकर पदक पक्का कर लिया है. स्वर्ण पदक के लिए फाइनल में नम्रता का मुकाबला चीन की मेंग्यू चेन से होगा. सेमीफाइनल में नम्रता ने फिलीपींस की क्रिज़न फेथ कोलाडो को पराजित किया था.
भारतीय सेना ने ड्रोन प्रतियोगिता ‘सूर्य द्रोणनाथन 2025’ आयोजित की
भारतीय सेना की सूर्या कमान ने हिमाचल प्रदेश के सुमडो में एक ड्रोन प्रतियोगिता ‘सूर्य द्रोणनाथन 2025’ आयोजित की थी. इसका उद्देश्य अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक का उपयोग करना और रक्षा क्षेत्र में नवाचार के एक मज़बूत पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है.
जिला बाढ़ गंभीरता सूचकांक (DFSI)
IIT दिल्ली और IIT गांधीनगर के शोधकर्ताओं ने ‘जिला बाढ़ गंभीरता सूचकांक’ (DFSI) विकसित किया है. यह सूचकांक भारत में बाढ़ की ऐतिहासिक गंभीरता को आँकने हेतु विकसित किया गया है. इसमें बाढ़ की घटनाएँ, मृत्यु व क्षति के आंकड़े, और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की ऐतिहासिक जानकारी शामिल है. बिहार का पटना जिला इस सूचकांक में शीर्ष पर है.