डेली कर्रेंट अफेयर्स
10-11 अगस्त 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

आर्मेनिया और अज़रबैजान के बीच शांति-समझौते की घोषणा

  • आर्मेनिया और अज़रबैजान ने दशकों पुराने संघर्ष को समाप्त करते हुए एक ऐतिहासिक शांति-समझौता किया है. इस समझौते पर अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलिएव और आर्मीनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशिन्यान ने 8 अगस्त 2025 को हस्ताक्षर किए.
  • यह शांति-समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की मध्यस्थता में हुआ है. दोनों पक्षों ने समझौते के सभी शर्तों पर सहमति व्यक्त की.
  • इस शांति-समझौते पर हस्ताक्षर अमेरिका के व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की मौजूदगी में किए गए.
  • इस दौरान दोनों देशों ने अमेरिका के साथ भी समझौता किया, जिसके बाद दक्षिण काकेशस क्षेत्र के प्रमुख परिवहन मार्गों को खोलने पर सहमति बनी.

समझौते के मुख्य बिन्दु

  • समझौते के मुताबिक, दोनों देशों ने सभी संघर्षों को स्थायी रूप से बंद करने, द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने, यात्रा और राजनयिक संबंध खोलने के साथ-साथ एक-दूसरे की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने का वचन दिया है.
  • इसके अलावा, अजरबैजान के नाखचीवान (Nakhchivan) क्षेत्र को अपने मुख्य क्षेत्र से जोड़ने के लिए (आर्मेनिया के जंगेजुर क्षेत्र से होकर) एक ट्रांजिट मार्ग (कॉरिडोर) बनाने की सहमति हुई.
  • इस ट्रांसिट मार्ग का नाम ‘ट्रंप रूट फॉर इंटरनेशनल पीस एंड प्रॉस्‍पेरिटी‘ (TRIPP) रखा गया है. इस मार्ग में रेल, तेल-गैस पाइपलाइन और फाइबर ऑप्टिक लाइनें बिछी होंगी. इसे विकसित करने का अधिकार अमेरिका को मिला है. प्राइवेट कंपनियां ये काम करेंगी.

ट्रंप मार्ग (TRIPP)

  • ट्रंप मार्ग (TRIPP) आर्मेनिया के जंगेजुर इलाके से होकर गुजरने वाला 43 किलोमीटर का प्रस्तावित  रास्ता है. यह अजरबैजान के नाखचीवान (Nakhchivan) क्षेत्र को जोड़ेगा.
  • अजरबैजान का नाखचीवान क्षेत्र एक स्वायत्त गणराज्य है जो अजरबैजान का एक हिस्सा है, लेकिन भौगोलिक रूप से अजरबैजान की मुख्य भूमि से अलग है.

अजरबैजान-आर्मेनिया विवाद

  • अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच विवाद मुख्यतः नागोर्नो कराबाख क्षेत्र को लेकर है.  यह अजरबैजान के भीतर एक ऐसा पर्वतीय क्षेत्र है, जहां अधिकतर आर्मेनियाई आबादी रहती थी.
  • 1980 के दशक के अंत में यह आर्मेनिया के समर्थन से यह अजरबैजान से अलग हो गया था.
  • अजरबैजान 1991 तक सोवियत संघ का हिस्सा था. 1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद, अजरबैजान ने अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की.
  • सोवियत संघ के पतन के बाद इस क्षेत्र पर प्रभुत्व को लेकर लड़ाई हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई.
  • इस क्षेत्रीय राजनीतिक विवाद में तुर्की, अजरबैजान का समर्थन करता रहा, जबकि रूस आर्मेनिया का.
  • 2023 में अजरबैजान ने नागोर्नो कराबाख क्षेत्र का पूरा नियंत्रण वापस ले लिया, जिसके बाद लगभग 1 लाख आर्मेनियाई लोग आर्मेनिया चले गए.

दक्षिण काकेशस क्षेत्र में स्थित है नागोर्नो कराबाख

  • नागोर्नो कराबाख, दक्षिण काकेशस क्षेत्र में स्थित एक क्षेत्र है. इसे अर्मेनियाई लोग आर्टाख (Artsakh) के नाम से जानते हैं.
  • दक्षिण काकेशस क्षेत्र वर्षों से रूस के प्रभाव क्षेत्र में माना जाता था. इस समझौते से रूस की इस क्षेत्र में पारंपरिक प्रभुसत्ता को ठेस लगी है, क्योंकि इस क्षेत्र पर अब अमेरिका की भूमिका मजबूत होती दिख रही है.

एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी रुद्राष्ट्र का सफल परीक्षण

  • भारतीय रेलवे ने 8 अगस्त को 4.5 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी ‘रुद्राष्ट्र’ का सफल परीक्षण किया था. यह परीक्षण पूर्व मध्य रेल दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) मंडल ने किया है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, यह एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी है.
  • परीक्षण के दौरान इस मालगाड़ी ने उत्तर प्रदेश में चंदौली के गंजख़्वाजा रेलवे स्टेशन से झारखंड के गढ़वा के बीच की 209 किलोमीटर की दूरी पांच घंटे 10 मिनट में तय की.
  • यह मालगाड़ी लगभग 4.5 किलोमीटर लंबी है. इसको छह खाली बॉक्स रैक को जोड़कर तैयार किया गया है. इसमें 354 वैगन और सात इंजन हैं.
  • माल ढुलाई की क्षमता बढ़ाने की दिशा में ‘रूद्रास्त्र’ मालगाड़ी बड़ी उपलब्धि है. इससे न केवल संसाधनों की बचत होगी, बल्कि समय की भी बचत होगी.

कश्‍मीर घाटी में पहली मालगाड़ी पहुंची

  • भारतीय रेलवे ने 9 अगस्त 2025 को पंजाब के रूपनगर से कश्मीर के अनंतनाग तक पहली बार एक मालगाड़ी चलाई.
  • सीमेंट से लदी यह मालगाड़ी कश्मीर घाटी के अनंतनाग गुड्स शेड पहुँची, जो कश्मीर क्षेत्र को राष्ट्रीय मालगाड़ी नेटवर्क से जोड़ने में एक बड़ी उपलब्धि है.
  • इससे पहले इसी वर्ष जून में 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) का सफल शुभारंभ हुआ था.
  • 272 किलोमीटर लंबी USBRL तीन भागों में विभाजित है – 25 किलोमीटर उधमपुर-कटरा, 111 किलोमीटर कटरा-बनिहाल और 136 किलोमीटर बनिहाल-बारामूला लाइन.
  • इस मालगाड़ी संपर्क से देश भर के बाजारों तक पहुँच आसान होने से कश्मीरी फल और हस्तशिल्प उद्योग को नई जान मिलने की उम्मीद है.
  • रेल नेटवर्क द्वारा ढुलाई से फल उत्पादकों को फायदा होगा क्योंकि इससे परिवहन में लगने वाला समय और लागत दोनों कम हो जाएगी. कश्‍मीर घाटी में रहने वाले लोगों के लिए वस्‍तुओं की कीमतों में कमी आएगी.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

अमरीका और रूस के राष्ट्रपति की 15 अगस्त को अलास्का में मुलाकात

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन 15 अगस्त को अलास्का में मुलाकात करेंगे. दोनों नेता यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के प्रयासों पर चर्चा करेंगे. भारत ने इस बैठक के लिए अमरीका और रूसी संघ के बीच बनी सहमति का स्वागत किया है.

वार्षिक रक्षा उत्पादन अब तक के सर्वाधिक स्तर पर पहुंचा

वित्त वर्ष 2024-25 में वार्षिक रक्षा उत्पादन बढ़कर 1.51 लाख रुपये के अब तक के सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गया. यह पिछले वित्त वर्ष के 1.27 लाख करोड़ रुपये के उत्पादन की तुलना में 18 प्रतिशत की मज़बूत वृद्धि है.

12वां विश्व खेल 2025 का चीन के चेंगदू में आयोजित हो रहा है

विश्व खेलों का 12वां संस्करण 7 से 17 अगस्त 2025 तक चीन के चेंगदू में आयोजित हो रहा है. IWGA (International World Games Association) रणनीति पत्र ‘उत्कृष्टता से परे विकास’ के दिशानिर्देश पहली बार विश्व खेल 2025 में लागू होंगे.

25वाँ SCO शिखर सम्मेलन तियानजिन में होगा

SCO का 25वाँ संस्करण 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन के तियानजिन में होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन जाने की उम्मीद है. दोनों नेताओं की पिछली मुलाकात 23 अक्तूबर 2024 को रूसी के कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी.

10 अगस्त: विश्‍व शेर दिवस

10 अगस्त को विश्व शेर दिवस मनाया जाता है. यह शेरों के संरक्षण और सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. 2025 की 16वीं जनगणना रिपोर्ट के अनुसार भारत में 891 एशियाई शेर हैं. भारत में सबसे ज्यादा शेर गुजरात के गिर वन राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाते हैं. दुनिया में कुल मिलाकर 20,000 से 24,000 जंगली शेर बचे हैं. इनमें से लगभग 99% उप-सहारा अफ्रीका में पाए जाते हैं.