क्वाड देशों (भारत, जापान, अमरीका और ऑस्ट्रेलिया) के तटरक्षकों ने पहला क्वाड समुद्री पर्यवेक्षण मिशन (First Sea Observer Mission) शुरू किया है. यह मिशन चारों क्वाड देशों के तटरक्षक बलों की एक साझा समुद्री तैनाती है.
क्वाड देशों के बीच कार्य संचालन समन्वय में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा. इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में संयुक्त तत्परता, जागरूकता और अंतर संचालकता बढ़ाना है.
सितम्बर 2024 में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मलेन में इस अभियान का निर्णय लिया गया था. इसका लक्ष्य मुक्त, समावेशी और नियम आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करना है.
क्वाड पर्यवेक्षण पहल समुद्री चुनौतियों से निपटने के लिए भावी क्वाड तटरक्षक तालमेल की आधारभूमि तैयार करेगा.
विलमिंग्टन घोषणा
विलमिंग्टन घोषणा के तहत संचालित होगा इस मिशन में महिला अधिकारी सहित प्रत्येक देश के दो अधिकारी शामिल होंगे.
विलमिंग्टन घोषणापत्र क्वाड राष्ट्रों के नेताओं द्वारा सितंबर 2023 में विलमिंग्टन, डेलावेयर में उनकी बैठक के दौरान दिए गए संयुक्त बयान को संदर्भित करता है. यह घोषणा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के आक्रामक व्यवहार के संबंध में थी.
‘क्वाड’ क्या है?
‘क्वाड’ (QUAD) का पूरा नाम Quadrilateral Security Dialogue (QSD) है. यह ‘भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान’ का चतुष्कोणीय गठबंधन है. यह चीन के साथ भू-रणनीतिक चिंताओं के मद्देनजर गठित की गयी है.
जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया तथा भारत के परामर्श से 2007 में ‘क्वाड’ की शुरुआत की थी. 2008 में ऑस्ट्रेलिया द्वारा इस ग्रुप से बाहर आने के कारण यह संगठन शिथिल पड़ गया था, लेकिन बाद में वह पुन: इस वार्ता में शामिल हो गया.
2017 में, इस अनौपचारिक समूह को पुनर्जीवित किया गया ताकि एशिया में चीन के आक्रामक उदय को संतुलित किया जा सके.
क्वाड संगठन का उद्देश्य इस क्षेत्र में वैध और महत्वपूर्ण हित रखने वाले सभी देशों की सुरक्षा और उनके आर्थिक सरोकारों का ध्यान रखना है.
क्वाड का विजन ‘free and open Indo-Pacific (FOIP)’ और पूर्व और दक्षिण चीन समुद्र में एक नियम-आधारित समुद्री व्यवस्था है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-07-02 22:54:572025-07-02 22:54:57क्वाड देशों ने अपना पहला समुद्री पर्यवेक्षण मिशन शुरू किया