भारतीय नौसेना ने स्टील्थ फ्रिगेट उदयगिरि और आईएनएस तमाल को शामिल किया
भारतीय नौसेना ने अपने बेड़े में दो नए पोतों (वॉरशिप), स्टील्थ फ्रिगेट उदयगिरि और आईएनएस तमाल को शामिल किया है.
स्टील्थ फ्रिगेट उदयगिरि (INS Udaygiri)
- स्टील्थ फ्रिगेट प्रोजेक्ट 17-A के दूसरे पोत ‘INS उदयगिरी’ को 1 जुलाई को भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया. यह अपने पूर्ववर्ती INS उदयगिरि का आधुनिक अवतार है, जिसे 2007 में सेवामुक्त कर दिया गया था.
- यह पोत स्टील्थ फ्रिगेट प्रोजेक्ट 17-A के तहत बनाए जा रहे नीलगिरी क्लास के सात जहाजों में से दूसरा है. इसका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDSL) ने किया है.
- इस पोत में डीज़ल इंजन और गैस टरबाइन दोनों शामिल हैं. यह फ्रिगेट बहुत-से मिशनों के लिए काम करने और पारंपरिक तथा गैर-पारंपरिक दोनों तरह के खतरों से निपटने में सक्षम है.
- 6600 टन वजनी यह फ्रिगेट 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है.
आईएनएस तमाल (INS Tamal)
- भारतीय नौसेना ने रूस में कलिनिनग्राद के यंतर शिपयार्ड में आईएनएस तमाल को अपने बेड़े में शामिल किया.
- INS तमाल बहु उद्देशिय आधुनिक स्टील्थ फ्रिगेट (वॉरशिप) है. इसमें ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल, अत्याधुनिक ASW रॉकेट्स, टॉरपीडो और हम्सा-एनजी सोनार प्रणाली लगे हैं.
- इस वॉरशिप पर कामोव-28 और कामोव-31 जैसे हेलिकॉप्टर भी उतर सकते हैं. यह शिप NBC (न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल, केमिकल) सुरक्षा से भी लैस है.
- INS तमाल का आदर्श वाक्य है– ‘सर्वत्र सर्वदा विजय’ यानी हर जगह और हर समय जीत.
- INS तमाल का का निर्माण रूस में किया गया है. इस वॉरशिप में 26 प्रतिशत स्वदेशी उपकरण लगे हैं, जिसमें ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल और हम्सा-NG सोनार सिस्टम शामिल है.
- यह पूरी तरह तैयार हालत में रूस से भारत पहुंचेगा और समुद्री क्षेत्र में भारत की ताकत को दर्शाएगा.