डेली कर्रेंट अफेयर्स
10-12 जून 2025
फ्रेंच ओपन टेनिस 2025: अलकराज ने पुरुष और कोको ने महिला एकल खिताब जीता
फ्रेंच ओपन टेनिस (French Open Tennis) 2025 प्रतियोगिता 19 मई से 8 जून 2025 तक पेरिस, फ्रांस के स्टेड रोलैंड गैरोस में खेला गया था. यह फ्रेंच ओपन का 124वां संस्करण था. इस प्रतियोगिता के पुरुष और महिला एकल खिताब क्रमशः कार्लोस अलकराज और कोको गॉफ ने जीता.
मुख्य बिन्दु
- फाइनल में मौजूदा चैम्पियन स्पेन के कार्लोज अल्कराज ने नम्बर एक खिलाड़ी इटली के यानिक सिनर को हराया. अलकराज के लिए यह दूसरा फ्रेंच ओपन और अपने करियर का पाँचवाँ ग्रैंड स्लैम खिताब है.
- अमरीका की कोको गॉफ ने बेलारूस की आर्यना सबालेंका को हराकर महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. कोको गाफ का यह पहला फ्रेंच ओपन खिताब और दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है.
फ्रेंच ओपन 2025 के विजेता और उप-विजेता की सूची
स्पर्धा | विजेता | उपविजेता |
पुरुष एकल (मस्कटियर्स कप) | कार्लोस अलकराज (स्पेन) | जैनिक सिनर (इटली) |
महिला एकल (सुज़ैन-लेंगलेन कप) | कोको गॉफ (अमरीका) | आर्यना सबालेंका (बेलारूस) |
पुरुष युगल (जैक्स-ब्रुग्नन कप ) | होरासियो ज़ेबालोस (अर्जेंटीना) और मार्सेल ग्रैनोलर्स (स्पेन) | जो सैलिसबरी और नील स्कूप्स्की (दोनों ग्रेट ब्रिटेन) |
महिला युगल (सिमोन-मैथ्यू कप ) | जैस्मीन पाओलिनी और सारा इरानी (दोनों इतालवी) | एलेक्जेंड्रा क्रुनिक और अन्ना डेनिलिना (दोनों कजाकिस्तान) |
मिश्रित युगल (मार्सेल बर्नार्ड कप) | एंड्रिया ववास्सोरी और सारा इरानी (दोनों इतालवी) | टेलर टाउनसेंड और इवान किंग (दोनों अमेरिकी) |
फ्रेंच ओपन और ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स: एक दृष्टि
- फ्रेंच ओपन वार्षिक टेनिस टूर्नामेंट है. यह मई के अंत तथा जून की शुरुआत में खेला जाता है. यह वार्षिक टेनिस कैलेंडर में दूसरा ग्रैंड स्लैम है.
- चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सबसे पहला विंबलडन 1877 में शुरू हुआ, उसके बाद 1881 में यूएस ओपन, 1891 में फ्रेंच ओपन और 1905 में ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हुआ. सभी चारों ग्रैंड स्लैम प्रति वर्ष खेले जाते हैं.
- ऑस्ट्रेलियन ओपन वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम है (जनवरी), इसके बाद फ्रेंच ओपन (मई-जून), विंबलडन (जून-जुलाई) और यूएस ओपन (अगस्त-सितम्बर) होते हैं.
- विम्बलडन घास पर खेला जाता है, जिस कारण इसे लॉन टेनिस नाम से भी जाना जाता है. ऑस्ट्रेलियन ओपन और अमरीकी ओपन हार्ड कोर्ट पर जबकि फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट पर खेला जाता है.
मुख्य ट्रॉफी का नाम
मस्कटियर्स कप: मस्कटियर्स कप फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल विजेता को दी जाने वाली ट्रॉफी है. इस कप का नाम ‘चार मस्कटियर्स’ के सम्मान में रखा गया है, जो फ्रेंच टेनिस के चार महान खिलाड़ी थे- जीन बोरोत्रा, जैक्स ब्रुगनन, हेनरी कोकेट और रेने लैकोस्टे.
सुजैन-लेंगलेन कप: सुजैन-लेंगलेन कप, फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल चैंपियन को दी जाती है. यह ट्रॉफी फ्रांसीसी टेनिस खिलाड़ी सुजैन लेंगलेन के नाम पर रखी गई है, जो छह बार फ्रेंच ओपन महिला एकल खिताब जीतने वाली थीं.
संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र
भारतीय नौसेना ने सिंगापुर जहाज 22 सदस्यों में से 18 को सुरक्षित बचाया
भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने सिंगापुर के MV Wan Hai 503 जहाज के चालक दल के 22 सदस्यों में से 18 को सुरक्षित बचा लिया है. जिनमें 14 चीनी नागरिक शामिल हैं. शेष चार लापता हैं. इस जहाज के आंतरिक कंटेनर में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई थी. सहायता के लिए तुरंत भारतीय नौसैनिक जहाज- आईएनएस सूरत और डोर्नियर विमान को तैनात किया गया.
महेन्द्र सिंह धोनी को आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया
दिग्गज भारतीय क्रिकेट खिलाडी महेन्द्र सिंह धोनी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) के प्रतिष्ठित ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया है. आईसीसी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कुशल विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी इस वर्ष यह सम्मान पाने वाले सात क्रिकेटरों खिलाडियों में शामिल हैं.
एक्सिअम-4 स्पेस मिशन स्थगित
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य लोगों की अंतरिक्ष यात्रा का एक्जिओम-4 मिशन स्थगित हो गया है. अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, एक्जिओम स्पेस और स्पेस एक्स की ओर से 11 जून को इस मिशन को अंतरिक्ष में भेजा जाना था, लेकिन फाल्कन-9 रॉकेट के परीक्षण के दौरान पाए गए तरल ऑक्सीजन के रिसाव के कारण इसे स्थगित करना पड़ा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेंगे
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 51वें जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. यह सम्मेलन 15 से 17 जून 2025 तक कनाडा के अल्बर्टा के कनानसकीस में आयोजित किया जाएगा. भारत जी7 का सदस्य नहीं है, लेकिन मेजबानी करने वाला देश गैर-सदस्य देशों को आमंत्रित कर सकता है.
यूनाइटेड किंगडम के विदेश मंत्री डेविड लैमी की भारत यात्रा
यूनाइटेड किंगडम के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के राज्य सचिव (विदेश मंत्री) डेविड लैमी ने 7 जून 2025 को भारत का दौरा किया. यह डेविड लैमी की भारत की दूसरी आधिकारिक यात्रा थी. लैमी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से मुलाकात की.
फ्लिपकार्ट को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी का लाइसेंस
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफ़सी) का लाइसेंस प्राप्त करने वाली भारत की पहली ई-कॉमर्स कंपनी बन गई है. एनबीएफ़सी का लाइसेंस के तहत फ्लिपकार्ट जनता से जमा स्वीकार नहीं कर सकती लेकिन, अब ग्राहकों को उधार दे सकता है.