डेली कर्रेंट अफेयर्स
7-9 मई 2025
रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट को को रोमन कैथोलिक चर्च का नया पोप चुना गया
- रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट को 8 मई 2025 को वेटिकन स्थित रोमन कैथोलिक चर्च का नए पोप चुना गया. वह पोप चुने जाने वाले पहले अमेरिकी हैं.
- रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट वेटिकन में 267वां पोप हैं. पोप के रूप में चुने जाने के बाद, उन्होंने अपना नाम लियो XIV का रखा है.
- पोप लियो XIV ने पोप फ्रांसिस का स्थान लिया है, जिनकी मृत्यु 21 अप्रैल 2025 को हुई थी.
- रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट का जन्म 1955 में शिकागो, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था. उनके पास संयुक्त राज्य अमेरिका और पेरू की दोहरी नागरिकता है.
- 1952 में उन्हें पादरी नियुक्त किया गया और बाद में वे पेरू चले गये, जहां उन्होंने 20 वर्षों से अधिक समय तक काम किया.
- 2014 में, तत्कालीन पोप फ्रांसिस ने उन्हें पेरु के चिक्लेयो का बिशप और 2023 में उन्हें कार्डिनल बनाया.
पोप क्या होता है?
रोमन कैथोलिक चर्च के सर्वोच्च धर्म गुरु, रोम के बिशप एवं वैटिकन के राज्याध्यक्ष को पोप कहते हैं. सेंट पीटर, जो ईसा मसीह के 12 शिष्यों में से एक थे, को रोमन कैथोलिक चर्च द्वारा पहला पोप माना जाता है.
नए पोप का चुनाव: एक दृष्टि
- कार्डिनल्स कॉलेज नए पोप का चुनाव करेगा. इस कॉलेज में कैथोलिक चर्च के सबसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल होते हैं. कार्डिनल्स कॉलेज के सदस्यों को पोप द्वारा नियुक्त किया जाता है.
- 80 वर्ष से अधिक आयु के सदस्य नए कार्डिनल के चुनाव में मतदान करने के पात्र नहीं होते हैं. वर्तमान में, कार्डिनल्स कॉलेज में 252 कार्डिनल शामिल हैं जिनमें से 138 नए पोप के लिए मतदान करने के पात्र हैं.
- मतदान के प्रत्येक दौर के बाद, मतपत्र जला दिए जाते हैं. यदि इससे काला धुआँ निकलता है, तो पोप नहीं चुना जाता है. यदि सफेद धुआँ निकलता है, तो यह नए पोप के चुनाव का संकेत देता है.
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए क्लाउड सीडिंग परीक्षण को मंजूरी दी
- दिल्ली मंत्रिमंडल ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए क्लाउड सीडिंग परीक्षण को 7 मई को मंजूरी दी. इसके तहत आईआईटी-कानपुर की निगरानी में पांच क्लाउड-सीडिंग परीक्षण किया जाएगा.
- परियोजना के लिए कुल व्यय 3.21 करोड़ रुपये है. यह पहल शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार लाने तथा प्रदूषण के चरम समय के लिए तैयारी करने की सरकार की व्यापक रणनीति का हिस्सा है.
- आईआईटी-कानपुर योजना, संचालन के समग्र प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होगा. दिल्ली सरकार परियोजना के निष्पादन के लिए संस्थान को सीधे धन हस्तांतरित करेगी. पहला परीक्षण मई के अंत या जून में होने की उम्मीद है.
- क्लाउड-सीडिंग प्रक्रिया की प्रभावशीलता और पर्यावरणीय प्रभाव का आकलन करने के लिए एक व्यापक वैज्ञानिक मूल्यांकन किया जाएगा.
क्लाउड सीडिंग क्या है?
- ‘क्लाउड सीडिंग’ एक ऐसी तकनीक है, जिसके तहत रसायनों का उपयोग कर वर्षा कराई जाती है. इसे कृत्रिम वर्षा भी कहा जाता है.
- इसमें बादलों में सिल्वर आयोडाइड (Agl), कैल्शियम क्लोराइड (CaCl2), पोटेशियम आयोडाइड (KI), या सोडियम क्लोराइड (NaCl) जैसे पदार्थ कृत्रिम नाभिक के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैं.
- ये पदार्थ बादलों में मौजूद जल वाष्प को संघनित होने में मदद करते हैं, जिससे पानी की बूंदें या हिम के टुकड़े बनते हैं. विश्व में सिल्वर आयोडाइड सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली कृत्रिम नाभिक है.
- क्लाउड सीडिंग का उपयोग वर्षा में वृद्धि करने, ओलावृष्टि को कम करने, कोहरे को हटाने और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए किया जाता है.
संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र
नई दिल्ली में 22वां भारत टेलीकॉम एक्सपो आयोजित किया गया
नई दिल्ली में 6 और 7 मई 2025 को 22वां भारत टेलीकॉम एक्सपो आयोजित किया गया था. इस एक्सपो का उद्घाटन केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया. भारत टेलीकॉम एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य भारत को विश्व स्तरीय दूरसंचार समाधान प्रदाता के रूप में पेश करना है.
12वां वैश्विक अंतरिक्ष अन्वेषण सम्मेलन दिल्ली में आयोजित किया गया
12वां वैश्विक अंतरिक्ष अन्वेषण सम्मेलन 7 से 9 मई 2025 तक दिल्ली में आयोजित किया गया था. सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया. यह सम्मेलन भविष्य के मानव अंतरिक्ष अन्वेषण पर चर्चा करने के लिए एक साथ लाता है. सम्मेलन का विषय था – नई दुनिया तक पहुँचना: अंतरिक्ष अन्वेषण पुनर्जागरण.
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. घोषणा के अनुसार वह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे. इससे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भारत द्वारा 9वां आईसीसी टी 20 पुरुष विश्व कप 2024 जीतने के बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा की थी.
भारत सरकार ने सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल बढ़ाया
भारत सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है. प्रवीण सूद का मौजूदा दो साल का कार्यकाल 25 मई 2025 को समाप्त होना था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की अध्यक्षता में 7 मई को हुई कैबिनेट की नियुक्ति समिति की बैठक में प्रवीण सूद के कार्यकाल के विस्तार को मंजूरी दी गई.
पहला अर्नाला श्रेणी का पनडुब्बी रोधी युद्धपोत नौसेना को सौंपा गया
8 मई को तमिलनाडु के कट्टुपल्ली स्थित एलएंडटी शिपयार्ड में पहला ‘अर्नाला’ श्रेणी का एंटी सबमरीन वारफेयर (ASW) शैलो वाटर क्राफ्ट (SWC) भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया. इसका निर्माण कोलकाता स्थित रक्षा शिपयार्ड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी पर बनाया गया है. इसमें 80 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री है. यह पनडुब्बी विध्वंसक पोत हैं.
2025-26 के लिए 354.64 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य
भारत सरकार ने 2025-26 फसल सत्र के लिए 354.64 मिलियन टन (एमटी) खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा है. यह 2024-25 फसल सत्र के 341.55 एमटी खाद्यान्न उत्पादन लक्ष्य से 4% अधिक है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में खरीफ अभियान के लिए राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन की बैठक में इस लक्ष्य को मंजूरी दी गई.
ऑस्ट्रेलिया संसदीय चुनाव में सत्ताधारी लेबर पार्टी की जीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 मई 2025 को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ को फोन कर 7वें क्वाड शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया. इस सम्मेलन की मेज़बानी भारत करेगा. हाल ही में हुए संसदीय चुनाव में लेबर पार्टी के अल्बानीज़ ने जनादेश हासिल कर सत्ता में वापसी की है.
फ्रेडरिक मर्ज़ जर्मनी के 10वें चांसलर चुने गए
क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) पार्टी के फ्रेडरिक मर्ज़ को जर्मनी का 10वें चांसलर के रूप में चुना गया है. फ्रेडरिक मर्ज़ को 6 मई 2025 को बुंडेस्टाग (जर्मन संसद) द्वारा जर्मन चांसलर के रूप में चुना गया. पहले दौर के मतदान में आवश्यक बहुमत हासिल करने में विफल रहने के बाद फ्रेडरिक मर्ज़ को मतदान के दूसरे दौर में चुना गया. फ्रेडरिक मर्ज़ ओलाफ स्कोल्ज़ का स्थान लेंगे.