डेली कर्रेंट अफेयर्स
19-21 मई 2025
इसरो का पीएसएलवी-सी61 मिशन तकनीकी कारणों से असफल रहा
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का PSLV-C61 मिशन तकनीकी कारणों से सफल नहीं हो सका.
- इसरो ने 18 मई को PSLV-C61 रॉकेट के माध्यम से पृथ्वी अवलोकन उपग्रह (सैटेलाइट) ‘EOS-09’ को प्रक्षेपित किया था.
- यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से किया गया था. PSLV-C61 रॉकेट में खराबी आने के कारण यह प्रक्षेपण विफल रहा. यह PSLV रॉकेट का 63वां मिशन था.
- इस मिशन का उद्देश्य EOS-09 को सूर्य समकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित करना था. इस उपग्रह से कृषि, वानिकी निगरानी, आपदा प्रबंधन, शहरी नियोजन और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे अनुप्रयोगों के लिए महत्वपूर्ण साबित होती.
- इसरो के अनुसार शुरूआती दो चरणों में सब कुछ सामान्य था. रॉकेट के तीसरे चरण में ठोस ईंधन से चलने वाला मोटर चालू तो हुआ, लेकिन उसके दबाव में गिरावट आ गई. इसी कारण मिशन को पूरा नहीं किया जा सका.
पीएसएलवी रॉकेट के चरण कैसे काम करते हैं?
पीएसएलवी (Polar Satellite Launch Vehicle) एक चार-चरणीय रॉकेट होता है:
- पहला और तीसरा चरण – ठोस ईंधन से चलते हैं
- दूसरा और चौथा चरण – तरल ईंधन से चलते हैं
- तीसरा चरण सैटेलाइट को ऊपरी वायुमंडल में सही कक्षा की दिशा में ले जाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसी चरण में गड़बड़ी आई और उपग्रह तय कक्षा तक नहीं पहुंच पाया.
विफलता की जांच
इसरो ने ‘EOS-09 को इच्छित कक्षा में स्थापित करने में PSLV रॉकेट की विफलता की जांच शुरू कर दी है. इस घटना की जांच के लिए समिति गठित की गई है.
नीरज चोपडा दोहा डायमंड लीग में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे
- भारत के नीरज चोपडा दोहा डायमंड लीग में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे. जर्मनी के जूलियन वेबर 91.06 मीटर के साथ पहले स्थान पर रहे. नीरज ने रजत और जूलियन ने स्वर्ण पदक जीता.
- नीरज ने तीसरे राउंड में 90.23 मीटर तक भाला फेंक कर अपने करियर में पहली बार 90 मीटर की दूरी को पार की. यह उपलब्धि 16 मई 2025 को कतर के दोहा में आयोजित दोहा डायमंड लीग में हासिल किया.
- नीरज चोपड़ा वर्तमान में चेक गणराज्य के दिग्गज भाला फेंक खिलाड़ी जान ज़ेलेज़नी से प्रशिक्षण ले रहे हैं. जान ज़ेलेज़नी के नाम भाला फेंक में 98.44 मीटर का विश्व रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 1996 में बनाया था.
- डायमंड लीग, ट्रैक और फील्ड एथलेटिक प्रतियोगिताओं की एक वार्षिक श्रृंखला है. यह ओलंपिक और विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के बाद सबसे प्रतिष्ठित एथलेटिक्स प्रतियोगिता है.
वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. एमआर श्रीनिवासन का निधन
- भारत के वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक डा. एमआर श्रीनिवासन का 20 मई को को 95 वर्ष की उम्र में ऊटी में निधन हो गया.
- श्रीनिवासन को भारत के परमाणु कार्यक्रमों के जनक कहे जाने वाले महान वैज्ञानिक डा. होमी जहांगीर भाभा के साथ काम करने का अवसर मिला था.
- डॉ. भाभा के साथ डा. श्रीनिवासन ने भारत के पहले परमाणु अनुसंधान रिएक्टर ‘अप्सरा’ के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
- डा. श्रीनिवासन परमाणु ऊर्जा आयोग (एईसी) के अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के सचिव भी रहे. वह भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) के संस्थापक अध्यक्ष थे.
- वह 1996 से 1998 तक भारत सरकार के योजना आयोग के सदस्य रहे, जहाँ उन्होंने ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विभागों का कार्यभार संभाला.
- वे 2002 से 2004 तक और फिर 2006 से 2008 तक भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी रहे
- भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें पद्म श्री (1984), पद्म भूषण (1990) और पद्म विभूषण (2015) से सम्मानित किया गया.
प्रसिद्ध खगोल वैज्ञानिक डॉ. जयंत नार्लीकर का निधन
- प्रसिद्ध खगोल वैज्ञानिक, लेखक और विज्ञान संचारक डॉ. जयंत विष्णु नार्लीकर का 20 मई को 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.
- डॉ. जयंत नार्लीकर ने खगोल विज्ञान के लिए एक ठोस आधार तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ‘बिग बैंग थ्योरी’ पर काम करते हुए, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ के ब्रह्मांड विज्ञान आयोग के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया.
- डॉ. जयंत नार्लीकर को पद्म भूषण (1965), पद्म विभूषण (2004), महाराष्ट्र भूषण (2011) और कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
- उन्होंने विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए ‘वायरस’, ‘यक्ष का उपहार’, ‘अरस्तू का संदेश’ और ‘ब्रह्मांड के सात आश्चर्य’ जैसी मराठी-अंग्रेजी पुस्तकें लिखीं.
संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र
भारत ने बांग्लादेश को हराकर सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखा
भारत ने बांग्लादेश को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (सैफ) अंडर-19 चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखा है. प्रतियोगिता का फाइनल अरुणाचल प्रदेश की यूपिया में गोल्डन जुबली स्टेडियम में खेला गया.
खेलो इंडिया बीच गेम्स दादरा और नगर हवेली में आयोजित किया जा रहा है
पहला खेलो इंडिया बीच गेम्स 19-25 मई 2025 तक केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में आयोजित किया जा रहा है. केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने एक भव्य समारोह में इस खेल की उद्घाटन किया. खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 के प्रथम संस्करण में छह प्रतिस्पर्धी और दो प्रदर्शन खेल आयोजित किए जाएंगे.
विदेश मंत्री नीदरलैंडस, डेनमार्क और जर्मनी की यात्रा पर
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर नीदरलैंडस, डेनमार्क और जर्मनी की की यात्रा के पहले चरण में 19 मई को हेग पहुंचे. वहां उन्होंने नीदरलैंड के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप से मुलाकात की. उन्होंने दोनों देशों की द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने और यूरोपीय संघ के साथ जुड़ाव पर व्यापक चर्चा की.
एनसीसी की एक टुकड़ी ने माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की एक टुकड़ी ने 18 मई 2025 को दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की. 2013 और 2016 के बाद माउंट एवरेस्ट पर एनसीसी का यह तीसरा सफल अभियान था.