भारतीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक सैंड मास्टर पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय बने

  • भारतीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक को फ्रेड डारिंगटन सैंड मास्टर (Fred Darrington Sand Master Award) पुरस्कार दिया गया है. वह यह पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
  • सुदर्शन पटनायक को यह पुरस्कार सैंडवर्ल्ड के अंतर्राष्ट्रीय रेत कला महोत्सव (Sandworld 2025 International Sand Art Festival) में दिया गया. इस महोत्सव का आयोजन 5 से 9 अप्रैल 2025 तक इंग्लैंड के काउंटी डोरसेट में आयोजित किया गया था.
  • इंग्लैंड के काउंटी डोरसेट के वेमाउथ में रेत मूर्तिकला की शुरुआत फ्रेड डारिंगटन ने एक सदी पहले किया था. इस वर्ष रेत मूर्तिकला के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है. यह पुरस्कार फ्रेड डारिंगटन की स्मृति में स्थापित किया गया है.
  • सुदर्शन पटनायक को इस विशेष अवसर पर आमंत्रित किया गया था, और उन्होंने भगवान गणेश की 10 मीटर ऊंची रेत की मूर्ति बनाई, जो शांति, ज्ञान और भाग्य का प्रतीक है.

सुदर्शन पटनायक

  • सुदर्शन पटनायक ओडिशा के हैं. वह प्राकृतिक रेत का उपयोग करके सुंदर मूर्तियां बनाते हैं. उन्हें 2014 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
  • उनके द्वारा बनाए गए 12-फुट की भगवान जगन्नाथ की मूर्ति ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार 2024 जीता था.