टाइप 5 डायबिटीज़ को आधिकारिक तौर पर मान्यता मिली

  • टाइप 5 मधुमेह (डायबिटीज़) को रोग के एक अलग रूप के रूप में आधिकारिक तौर पर मान्यता दी गई है.
  • इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन (IDF) की वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ डायबिटीज 2025 में टाइप 5 मधुमेह को पहली बयर नामित किया गया. यह सम्मेलन थाईलैंड के बैंकॉक में 7 से 10 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया गया था.
  • कुपोषण से जुड़े मधुमेह को ‘टाइप-5 डायबिटीज’ के तौर पर नामित किया गया है. एक अनुमान के अनुसार कि दुनिया भर में 20-25 मिलियन लोग ‘टाइप-5 डायबिटीज’ से पीड़ित हैं. अधिकतर पीड़ित एशिया और अफ्रीका में हैं.
  • टाइप-5 डायबिटीज से पीड़ित लोग आमतौर पर कम वजन वाले होते हैं, उनके परिवार में डायबिटीज की कोई हिस्ट्री नहीं होती है और ऐसे लक्षण दिखते हैं जो टाइप-1 या टाइप-2 डायबिटीज से मेल नहीं खाते हैं.
  • ‘टाइप-5 डायबिटीज’ का का पहला मामला 1955 में जमैका में सामने आया था. उस समय, कुपोषण से संबंधित डायबिटीज को जे-टाइप डायबिटीज के रूप में परिभाषित किया गया था.
  • 1985 में, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने इसे अपने क्लासिफिकेशन में शामिल किया था, लेकिन सहायक साक्ष्य की कमी के कारण 1999 में इसे हटा दिया.
  • यह बीमारी टाइप-2 और टाइप-1 डायबिटीज से बिल्कुल अलग है. इस प्रकार की डायबिटीजवाले लोगों में इंसुलिन स्रावित करने की क्षमता में गहरा दोष होता है, जिसे पहले पहचाना नहीं गया था.

टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज

  • टाइप 1 डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर इंसुलिन नामक हार्मोन का उत्पादन करना बंद कर देता है. इंसुलिन रक्त में ग्लूकोज (चीनी) के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है. जब शरीर इंसुलिन का उत्पादन नहीं करता है, तो रक्त में ग्लूकोज का स्तर बहुत अधिक हो जाता है, जिससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
  • टाइप 2 डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर या तो पर्याप्त इंसुलिन नहीं बनाता है या इंसुलिन का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करता है, जिसके परिणामस्वरूप रक्त में शर्करा (ग्लूकोज) का स्तर बढ़ जाता है.