डेली कर्रेंट अफेयर्स
28-30 अप्रैल 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

विश्व बैंक की गरीबी और समानता रिपोर्ट: 10 वर्षों में 17.1 करोड़ लोग गरीबी से बाहर

विश्व बैंक ने हाल ही में स्प्रिंग 2025 गरीबी और समानता संक्षिप्त रिपोर्ट (Spring 2025 Poverty and Equity Brief report) जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार:

अत्यधिक गरीबी दर

  • पिछले 10 वर्षों में भारत में लगभग 17.1 करोड़ लोग अत्यधिक गरीबी के स्तर से बाहर आ चुके हैं. यह भारत के लिए सबसे उल्लेखनीय उपलब्धियों में से एक है.
  • अत्यधिक गरीबी के लिए अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क (प्रतिदिन 2.15 अमेरिकी डॉलर से कम पर जीवन यापन करने वाले लोगों का अनुपात)  2011-12 के 16.2 प्रतिशत से तेजी से गिरकर 2022-23 में केवल 2.3 प्रतिशत रह गया.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक गरीबी 2011-12 में 18.4 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 2.8 प्रतिशत हो गई.
  • इसी अवधि में शहरी क्षेत्रों में अत्यधिक गरीबी 10.7 प्रतिशत से घटकर 1.1 प्रतिशत हो गयी.
  • ग्रामीण और शहरी गरीबी के बीच का अंतर 7.7 प्रतिशत अंक से घटकर 1.7 प्रतिशत अंक रह गया है तथा 2011-12 और 2022-23 के बीच वार्षिक गिरावट दर 16 प्रतिशत है.

निम्न-मध्यम आय श्रेणी में गरीबी दर

  • भारत में निम्न-मध्यम आय श्रेणी में गरीबी दर 2011-12 में 61.8 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 28.1 प्रतिशत हो गई, जिससे 37.8 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए.
  • ग्रामीण गरीबी 69 प्रतिशत से घटकर 32.5 प्रतिशत हो गई, जबकि शहरी गरीबी 43.5 प्रतिशत से घटकर 17.2 प्रतिशत हो गई.
  • ग्रामीण-शहरी गरीबी का अंतर 25 से घटकर 15 प्रतिशत अंक रह गया, जिसमें 2011-12 और 2022-23 के बीच 7 प्रतिशत की वार्षिक गिरावट आई.

बहुआयामी गरीबी में कमी और संशोधित अनुमान

  • बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) के आकलन में गरीबी के गैर-आय-आधारित आयामों को मापा जाता  है. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर तक व्यक्ति की पहुँच शामिल है.
  • गैर-मौद्रिक गरीबी, 2005-06 में 53.8 प्रतिशत से घटकर 2019-21 तक 16.4 प्रतिशत हो गई.
  • बहुआयामी गरीबी माप 2022-23 में 15.5 प्रतिशत रहा, जो जीवन स्थितियों में चल रहे सुधारों को दर्शाता है.

रोजगार वृद्धि और कार्यबल प्रवृत्तियों में बदलाव

  • भारत में रोजगार वृद्धि में सकारात्मक रुझान देखे गए हैं, विशेषकर 2021-22 के बाद से, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.
  • 2021-22 से रोजगार वृद्धि ने कामकाजी आयु वर्ग की आबादी को पीछे छोड़ दिया है, खासकर महिलाओं के बीच रोजगार दरों में वृद्धि हुई है.
  • स्वरोजगार में वृद्धि हुई है, विषेशकर ग्रामीण श्रमिकों और महिलाओं के बीच, जिसने आर्थिक भागीदारी में योगदान दिया है.

गरीबी कम करने में योगदान देने वाले प्रमुख राज्य

  • पांच सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य अर्थात उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में 2011-12 में भारत के 65 प्रतिशत अत्यंत गरीब लोग रहते थे.
  • 2022-23 तक  इन राज्यों ने अत्यधिक गरीबी में समग्र गिरावट में दो-तिहाई योगदान दिया.

गरीबी और समानता संक्षिप्त रिपोर्ट

गरीबी और समानता संक्षिप्त रिपोर्ट विश्व बैंक द्वारा वर्ष में दो बार, विश्व बैंक समूह और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की वसंत और वार्षिक बैठकों से पहले जारी की जाती है. रिपोर्ट में भारत सहित 100 देशों में गरीबी की प्रवृत्ति पर प्रकाश डाला गया है.

गरीबी के लिए अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क

विश्व बैंक ने आय-आधारित (वर्ष 2017 में क्रय शक्ति समता पर) गरीबी रेखा को मापने के लिए तीन मानकों का इस्तेमाल किया है.

  1. अत्यधिक गरीबी – प्रतिदिन $2.15 से कम कमाने वाला व्यक्ति.
  2. निम्न-मध्यम आय श्रेणी में गरीबी – प्रतिदिन $3.65 से कम कमाने वाला व्यक्ति.
  3. उच्च-मध्यम आय श्रेणी में गरीबी – प्रतिदिन $6.85 से कम कमाने वाला व्यक्ति.

बहुआयामी गरीबी माप:  बहुआयामी गरीबी आकलन में गरीबी के गैर-आय-आधारित आयामों को मापा जाता  है. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर तक व्यक्ति की पहुँच शामिल है.

बीआर गवई सर्वोच्च न्यायालय के 52वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए

  • कानून मंत्रालय ने जस्टिस गवई की भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी की.
  • न्यायमूर्ति गवई 14 मई को सीजेआई का पदभार संभालेंगे. वह मौजूदा सीजेआई न्यायमूर्ति संजीव खन्ना का स्थान लेंगे.
  • निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार उनका नाम 16 अप्रैल को सीजेआई खन्ना द्वारा केंद्र सरकार को सिफारिश के रूप में भेजा गया था.
  • जस्टिस गवई का कार्यकाल छह महीने का होगा और वह 23 दिसंबर को 65 वर्ष की आयु पूरी करने पर सेवानिवृत्त होंगे.
  • जस्टिस गवई देश के दूसरे दलित मुख्य न्यायाधीश होंगे. उनसे पहले 2007 में जस्टिस केजी बालाकृष्णन भारत के मुख्य न्यायाधीश बने थे.

सीजेआई की नियुक्ति की प्रक्रिया

  • संविधान के अनुच्छेद 124 भारत के राष्ट्रपति को सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति करने की शक्ति प्रदान करता है.
  • केंद्रीय विधि मंत्रालय ने वर्तमान मुख्य न्यायाधीश के अनुशंसा से सीजेआई की नियुक्ति की अधिसूचना जारी करता है. केंद्रीय विधि मंत्रालय वर्तमान मुख्य न्यायाधीश द्वारा अनुशंसित नाम को प्रधानमंत्री के पास भेजता है.
  • राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह के आधार पर भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति करते हैं.

शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाने वाले पहले भारतीय बनेंगे

  • एक्सिओम-4 मिशन को 29 मई को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें भारत के शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं.
  • इस मिशन के साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बनेंगे.
  • सुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन में पायलट की भूमिका निभाएंगे का संचालन करेंगे. मिशन के अन्य चालक दल के सदस्य हैं नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन (मिशन की कमांडर भीं हैं), पोलैंड के स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीवस्क,  और हंगरी के टिबोर कपू.
  • ये चारों अन्तरिक्ष यात्री, स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल में सवार हो कर फाल्कन 9 रॉकेट के द्वारा अन्तरिक्ष में प्रक्षेपित किया जाएगा.
  • रॉकेट को 29 मई, 2025 को संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित  किया जाएगा. एलोन मस्क स्पेसएक्स कंपनी के मालिक हैं.

एक्सिओम मिशन

  • एक्सिओम मिशन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और भारत की इसरो की एक संयुक्त पहल है. इस मिशन को निजी अमेरिकी कंपनी एक्सिओम स्पेस इंक द्वारा प्रक्षेपित किया जाएगा.

शुभांशु शुक्ला

  • शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन के पद पर है. वह भारत के गगनयान मानव अंतरिक्ष मिशन के लिए चयनित अंतरिक्ष यात्री भी हैं.
  • राकेश शर्मा के बाद शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे. राकेश शर्मा 1984 में सोवियत संघ के इंटरकोस्मोस कार्यक्रम के तहत सोयुज टी-11 यान से अंतरिक्ष गए थे.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

सोनीपत में सुफलम 2025 के दूसरे संस्करण का आयोजन

राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान (NIFTEM) ने सुफलम (स्टार्ट-अप फोरम फॉर एस्पायरिंग लीडर्स एंड मेंटर्स) 2025 के दूसरे संस्करण का आयोजन 25-26 अप्रैल 2025 को कुंडली, सोनीपत, हरियाणा में किया गया था. इसका उद्घाटन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने किया. NIFTEM खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के तहत एक उच्च शिक्षा संस्थान है.

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने

राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 38 गेंदों पर 101 रन बना कर आईपीएल इतिहास में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. 28 अप्रैल, 2025 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए लीग मैच में वैभव ने 11 छक्के और सात चौके की मदद से 101 रन बनाए.

कोनेरू हम्पी ने 2025 पुणे शतरंज ग्रैंड प्रिक्स जीता

भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर (जीएम) शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी ने प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में बुल्गारिया की इंटरनेशनल मास्टर (आईएम) नर्ग्युल सलीमोवा को हराकर 2025 पुणे फिडे महिला ग्रैंड प्रिक्स जीता. चीनी जीएम झू जिनर दूसरे स्थान पर रहीं.

भारत ने दूसरी एशियाई योगासन खेल चैंपियनशिप में 87 पदक जीते

भारत ने दूसरी एशियाई योगासन खेल चैंपियनशिप 2025 में 83 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 87 पदक जीते. भारत पदक तालिका में शीर्ष पर रहा, उसके बाद जापान और मंगोलिया थे. दूसरी एशियाई योगासन खेल चैंपियनशिप 25 से 27 अप्रैल, 2025 तक इंदिरा गांधी खेल परिसर, नई दिल्ली में आयोजित की गई थी. पहली एशियाई योगासन खेल चैंपियनशिप 2022 में बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित की गई थी.