डेली कर्रेंट अफेयर्स
19-21 अप्रैल 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

भगवद गीता और नाट्यशास्त्र यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल

  • प्राचीन भारतीय ग्रंथ, श्रीमद भगवद गीता और नाट्यशास्त्र को यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर (Memory of the World Register) में शामिल किया गया है.
  • संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के कार्यकारी बोर्ड की 17 अप्रैल 2025 को पेरिस में आयोजित बैठक में विश्व के 74 नए आलेखों को जोड़ने की मंजूरी दी गई थी.
  • श्रीमद्भगवद्गीता, हिंदू महाकाव्य महाभारत के भीष्मपर्व के अंतर्गत रखा गया है. यह ग्रंथ संस्कृत में लिखा गया है और इसे श्रीकृष्ण एवं अर्जुन के संवाद के रूप में प्रस्तुत किया गया है. महर्षि वेद व्यास ने महाभारत की रचना की थी.
  • नाट्यशास्त्र की रचना भरतमुनि ने दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व में की थी. नाट्यशास्त्र को गंधर्व वेद के नाम से भी जाना जाता है. यह नाट्य (नाटक), अभिनय (प्रदर्शन), रस (सौंदर्य सार), भाव (भावना) और संगीत (संगीत) पर एक विस्तृत ग्रंथ है.
  • यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल भारतीय अभिलेखों की कुल संख्या अब 14 हो गई है.

यूनेस्को में शामिल भारतीय अभिलेख

  1. आईएएस तमिल मेडिकल पांडुलिपि संग्रह (1997): यह यूनेस्को के विश्व रजिस्टर में पहली भारतीय प्रविष्टि है. यह ताड़ के पत्तों लिखा गया तमिल चिकित्सा ग्रंथ है.
  2. शैव पांडुलिपियाँ (2005): शैव धर्म से संबंधित प्राचीन ग्रंथ- आगम, भजन, स्थानीय मंदिर की किंवदंतियाँ. इसमें सिद्ध चिकित्सा ज्ञान भी शामिल है.
  3. ऋग्वेद (2007): सबसे पुराना ज्ञात वेद और विश्व की पहली साहित्यिक कृति. इसमें 10 मंडलों (पुस्तकों) में 10,552 मंत्र हैं.
  4. तारीख-ए-खानदान-ए-तिमुरिया (2011): अकबर के शासनकाल के दौरान 1577-78 में लिखी गई. तैमूर और उसके वंशजों (तिमुरीदों) का इतिहास वर्णित है. ज्योतिष, चिकित्सा, कला और वास्तुकला में योगदान पर प्रकाश डाला गया.
  5. लघुकालचक्रतंत्रराजटिका विमलप्रभा (2011): 11वीं शताब्दी का तिब्बती बौद्ध ग्रन्थ है. तंत्र, ज्योतिष, खगोल विज्ञान और भारतीय दर्शन पर केंद्रित.
  6. शांतिनाथ चरित्र (2013): 1396 ई. में लिखा गया जैन संस्कृत ग्रंथ. 16वें जैन तीर्थंकर शांतिनाथ की जीवन गाथा है.
  7. गिलगित पांडुलिपियाँ (2017): भारत में पाई गई सबसे पुरानी पांडुलिपियाँ (5वीं-6वीं शताब्दी). गुप्त ब्राह्मी लिपि का उपयोग करते हुए संकर संस्कृत में सन्टी छाल पर लिखा गया. इसमें प्रारंभिक बौद्ध शिक्षाएं और साहित्य शामिल हैं.
  8. मैत्रेयव्याकरण (2017): भविष्य में बुद्ध मैत्रेय के आगमन की भविष्यवाणी करता है. कुटिला और रंजना लिपियों का उपयोग करके पाल काल में लिखा गया.
  9. अभिनवगुप्त पांडुलिपियाँ (2023): कश्मीरी विचारक अभिनवगुप्त (940-1015 ई.) की 248 पांडुलिपियाँ. इसमें दर्शन, कला, संगीत, तंत्र और सौंदर्यशास्त्र को शामिल किया गया है.
  10. रामचरितमानस (2024): तुलसीदास द्वारा 16वीं शताब्दी में अवधी में लिखी गई. रामायण का काव्यात्मक पुनर्कथन.
  11. पंचतंत्र (2024): संस्कृत पशु दंतकथाएँ, गद्य और पद्य का मिश्रण. इसका वर्तमान स्वरूप लगभग 300 ई. का है, लेकिन कहानियाँ इससे भी पुरानी हैं. पशु कहानियों के माध्यम से नैतिकता सिखाता है.
  12. सहृदयलोक-स्थान (2024): भारतीय काव्यशास्त्र के दो प्रमुख ग्रंथ. आनंदवर्धन द्वारा सहृदयालोक ने ‘ध्वनि’ सिद्धांत (सुझाया गया अर्थ) पेश किया. लोचन अभिनवगुप्त द्वारा रचित भाष्य है.
  13. श्रीमद्भगवद्गीता (2025): पवित्र हिंदू धर्मग्रंथ – कृष्ण और अर्जुन के बीच वार्तालाप. महाभारत का एक भाग जिसमें 700 श्लोक हैं.
  14. भरत मुनि का नाट्यशास्त्र (2025): भारतीय प्रदर्शन कलाओं – नाटक, नृत्य, संगीत पर सबसे पुरानी पुस्तक. अभी भी शास्त्रीय कलाकारों का अनुसरण किया जाता है.

भारत एथलीट पासपोर्ट प्रबंधन इकाई वाला 17वां देश बना

  • भारत में एथलीट पासपोर्ट प्रबंधन इकाई (Athlete Passport Management Units) की स्थापना की गई है. इस इकाई का उद्घाटन केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने 17 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली में किया था.
  • यह इकाई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (NDTL) में स्थापित की गई है.
  • भारत विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (WADA) से मान्यता प्राप्त एथलीट पासपोर्ट प्रबंधन इकाई (APMU) स्थापित करने वाला दुनिया का 17वाँ देश बन गया है.
  • भारत,एथलीट पासपोर्ट प्रबंधन इकाई स्थापित करने वाले चुनिंदा देशों जैसे- जर्मनी, चीन, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका – में भारत भी शामिल हो गया है.
  • APMU एक विशेष निकाय के रूप में काम करेगा जो एथलीटों के जैविक (बायोलॉजिकल) पासपोर्ट की निगरानी और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होगा.
  • जैविक पासपोर्ट एथलीटों के स्टेरॉयड प्रोफाइल का पता लगाने के लिए मूत्र के नमूने और डोपिंग की पहचान करने के लिए एथलीट के रक्त को संग्रहीत करता है.

विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (WADA)

  • विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (WADA) की स्थापना डोपिंग मुक्त खेल के लिए 1999 में की गई थी. यह अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) और सरकारों के अनुदान द्वारा वित्त पोषित एक अंतरराष्ट्रीय स्वतंत्र एजेंसी है.
  • भारत सरकार ने 2005 में एंटी-डोपिंग पर कोपेनहेगन घोषणा के अनुसार राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) की स्थापना की थी. NADA, WADA का सदस्य है.

बांग्लादेश आर्टेमिस समझौते पर हस्ताक्षर किया, जाने क्या है आर्टेमिस समझौता

  • बांग्लादेश ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (NASA) के साथ ‘आर्टेमिस समझौते’ (Artemis Accords) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह गैर-सैन्य अंतरिक्ष अन्वेषण को बढ़ावा देने लिए गैर-बाध्यकारी समझौतों का एक समूह है.
  • बांग्लादेश इस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 54वां देश है. बांग्लादेश के रक्षा सचिव मोहम्मद अशरफ उद्दीन ने समझौते पर हस्ताक्षर किए.

आर्टेमिस समझौता क्या है?

  • आर्टेमिस समझौता एक गैर-बाध्यकारी समझौते का समूह है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों के बीच है. नासा के नेतृत्व में 13 अक्टूबर 2020 को अमेरिकी विदेश मंत्रालय के समन्वय से इस समझौते की स्थापना की गई थी.
  • संयुक्त राज्य अमेरिका के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इटली, जापान, लक्जमबर्ग, संयुक्त अरब अमीरात और यूनाइटेड किंगडम, आर्टेमिस समझौते के संस्थापक देश हैं.
  • यह समझौता चंद्रमा, मंगल ग्रह और अन्य खगोलीय पिंडों के सुरक्षित और टिकाऊ अन्वेषण के लिए दिशा-निर्देश को निर्धारित करता है.
  • इस समझौते में जोर दिया गया है कि अंतरिक्ष संसाधनों का निष्कर्षण और उपयोग इस प्रकार किया जाना चाहिए कि वह बाह्य अंतरिक्ष संधि के अनुरूप हो.
  • समझौते में अंतरिक्ष गतिविधियों को सुरक्षित बनाने पर जोर दिया गया है. इसमें संकट में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता शामिल है.
  • नासा (NASA) का पूरा नाम ‘नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ है. यह संयुक्त राज्य अमेरिका की एक सरकारी एजेंसी है जो अंतरिक्ष अन्वेषण, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, पृथ्वी और अंतरिक्ष विज्ञान तथा वैमानिकी अनुसंधान के लिए जिम्मेदार है.

भारत और आर्टेमिस समझौता:

  • भारत ने आर्टेमिस समझौते पर जून 2023 में हस्ताक्षर था और वह इस समझौते में शामिल होने वाला विश्व का 27वां देश है.
  • इस समझौते के तहत भारत को अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए नई प्रौद्योगिकियों और क्षमताओं तक पहुंच प्राप्त होगी, साथ ही चंद्रमा और मंगल ग्रह पर मानव मिशनों की तैयारी में भी मदद मिलेगी.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

18 अप्रैल 2025 को विश्‍व विरासत दिवस मनाया गया

18 अप्रैल 2025 को विश्‍व विरासत दिवस मनाया गया. इसे अंतरराष्‍ट्रीय स्मारक और धरोहर स्‍थल दिवस भी कहा जाता है. इस वर्ष की थीम है – विरासत स्‍थलों पर आपदा और संघर्ष का संकट. यह दिवस सांस्‍कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों के सम्‍मान और संरक्षण के लिए प्रति वर्ष मनाया जाता है. विश्‍व धरोहर सूची में भारत के 43 स्‍थल सूची है और यूनेस्को की संभावित सूची में देश के 62 और स्थल है.

18 अप्रैल 2025 को नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर साहिब जी का प्रकाश पर्व

नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 18 अप्रैल 2025 को प्रकाश पर्व था. इनका जन्‍म 1621 में अमृतसर में हुआ था. वे छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के सबसे छोटे पुत्र थे. औरंगजेब के शासन के दौरान हिंदुओं की धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा में बहादुरी और बलिदान के लिए गुरू जी को ‘हिंद की चादर’ के रूप में जाना जाता है.

18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे मनाया गया

प्रभु ईसा मसीह को सलीब पर चढाए जाने की स्मृति में यह दिन मनाया जाता है. इसी दिन प्रभु यीशु ने मानवता को पापों से मुक्ति दिलाने के लिए अपना जीवन उत्सर्ग किया था. प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने के उपलक्ष्‍य में रविवार से ईस्‍टर समारोह शुरू हो जायेंगे.

वर्ष 2030 तक भारत का रक्षा निर्यात 50 हजार करोड़ रुपये तक का लक्ष्य

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विश्वास व्यक्त किया है कि वर्ष 2030 तक भारत का रक्षा निर्यात 50 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में रक्षा निर्यात में चालीस गुना बढ़ोतरी हुई है. आज भारत का रक्षा निर्यात लगभग 24000 करोड़ हैं.

ब्राजील में ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक

ब्राजील में 18 अप्रैल को ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक आयोजित की गई थी. बैठक के दौरान, ब्रिक्स कृषि मंत्रियों ने भूमि क्षरण, मरुस्थलीकरण और मिट्टी की उर्वरता में कमी की समस्या से निपटने के लिए ब्रिक्स भूमि पुनरुद्धार साझेदारी का शुभारंभ किया. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत समावेशी, न्यायसंगत और टिकाऊ कृषि के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

प्रधानमंत्री के भाषणों के संकलन ‘संस्कृति का पांचवां अध्याय’ पुस्तक का विमोचन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषणों के संकलन ‘संस्कृति का पांचवां अध्याय’ नामक पुस्तक का 18 अप्रैल को नई दिल्ली में विमोचन किया गया. जूना अखाड़े के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने इसका विमोचन किया.

अमरीकी राष्ट्रपति और इटली की प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक बैठक

वाशिंगटन में अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की 18 अप्रैल को पहली आधिकारिक बैठक हुई. बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में दोनों देशों ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे को इस सदी की सबसे बड़ी आर्थिक एकीकरण और संपर्क परियोजना बताया है. उन्होंने कहा कि यह गलियारा भागीदारों को जोड़ेगा और इससे भारत से खाड़ी देशों, इस्राइल, इटली और अमरीका तक आर्थिक विकास तथा एकीकरण को प्रोत्साहन मिलेगा.

रूस और यूक्रेन शांतिवार्ता लंबे समय तक जारी नहीं रहेगी

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अगर रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत में मुश्‍किलें आती हैं तो वह शांतिवार्ता में मदद की कोशिश बंद कर सकता है. श्री ट्रंप ने कहा कि वे दोनों देशों के बीच युद्ध शीघ्र समाप्‍त करना चाहते हैं. अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भी चेतावनी दी थी कि यदि जल्‍द ही कोई प्रगति नहीं होती है तो शांति वार्ता लंबे समय तक जारी नहीं रहेगी.

एक नई आर्थिक भागीदारी को लेकर यूक्रेन और अमरीका में सहमति

यूक्रेन और अमरीका ने नई आर्थिक भागीदारी को लेकर एक आशय पत्र पर हस्‍ताक्षर किए हैं, जिसमें खनिज, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे में निवेश शामिल है. इस समझौते को 26 अप्रैल तक अंतिम रूप दिया जा सकता है.

अमरीका के उप-राष्ट्रपति जे.डी. वेंस भारत की यात्रा पर

अमरीका के उप-राष्ट्रपति जे.डी. वेंस 21-24 अप्रैल तक भारत की यात्रा पर हैं. यह श्री वेंस की पहली भारत यात्रा है. श्री वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करेंगे. दोनों देश आपसी संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे. दोनों पक्ष प्रधानमंत्री मोदी की अमरीका यात्रा के दौरान इस वर्ष 13 फरवरी को जारी भारत-अमेरिका संयुक्त बयान पर अमल पर समीक्षा भी करेंगे.

अमरीका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता का दूसरा दौर रोम में संपन्न

अमरीका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता का दूसरा दौर इटली की राजधानी रोम में संपन्न हो गया. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा कि बातचीत में प्रगति हो रही है और दोनों पक्ष कुछ बातों पर सहमत हुए हैं. वार्ता का पहला दौर पिछले सप्ताह ओमान की राजधानी मस्कत में हुआ था. तीसरे दौर की वार्ता भी 26 अप्रैल को मस्कत में ही होनी है.

20 अप्रैल को ईस्टर की विशेष प्रार्थना सभाएं की गई

20 अप्रैल को ईस्टर मनाया गया. मान्यता है कि गुड फ्राइडे पर ईसा मसीह को सलीब पर चढ़ाए जाने के बाद इसी दिन उनका पुनर्जन्‍म हुआ था. इस अवसर पर दुनिया भर के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं की जा जाती हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर जेद्दा जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब की दो दिन की यात्रा पर जेद्दा जाएंगे. यह पिछले चार दशक में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की जेद्दा की पहली यात्रा होगी. इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्रियों की यात्राएं राजधानी रियाद तक सीमित रही हैं. जेद्दा इस्लाम की दो धार्मिक नगरी – मक्का और मदीना का प्रवेश-द्वार भी है.

वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन की अमरीका और पेरू की यात्रा

वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन की अमरीका और पेरू की यात्रा 21 अप्रैल से शुरू हो रही है. वे अमरीका में सैन फ्रांसिस्को में दो दिन रूकेंगी और स्‍टैनफोर्ड विश्‍वविद्यालय के हूवर इंस्‍ट‍ीट्यूशन में संबोधन देंगी. श्रीमती सीतारामन वांशिगटन में 22 अप्रैल को अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष और विश्‍व बैंक की बैठकों में हिस्‍सा लेंगी. श्रीमती सीतारामन 26 अप्रैल को पहली बार पेरू यात्रा पर पहुंचेंगी.

अर्जुन बाबूटा ने विश्‍व कप निशानेबाजी में रजत पदक जीता

पेरू के लीमा में विश्‍व कप निशानेबाजी प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है. भारतीय निशानेबाज अर्जुन बाबूटा ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता. वे चीन के लिहाओ शेंग से केवल 0.1 अंक से हार कर ऐतिहासिक स्‍वर्ण पदक जीतने से चूक गए. प्रतियोगिता में भारत की सुरुचि इंदर सिंह ने दो स्वर्ण पदक जीते. उन्होंने महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा और सौरभ चौधरी के साथ मिक्स्ड टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता.

एडीबी ने त्रिपुरा के औद्योगिक बुनियादी ढांचे के लिए ऋण को मंजूरी दी

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने त्रिपुरा के नौ औद्योगिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण औद्योगिक बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण के लिए 85.4 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है. एशियाई विकास बैंक बोर्ड ने फिलीपींस के मेट्रो मनीला के मंडलुयोंग में एक बैठक में इस ऋण को मंजूरी दी.

एडीबी ने भारत के लिए विकास दर पूर्वानुमान को संशोधित कर 6.7% किया

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने वित्त वर्ष 2026 (2025-26) के लिए भारत के लिए अपने विकास दर पूर्वानुमान को 6.8% से संशोधित कर 6.7% कर दिया है. एडीबी ने ‘एशियाई विकास आउटलुक’ रिपोर्ट में भारतीय अर्थव्यवस्था पर अपना नवीनतम पूर्वानुमान जारी किया है. इससे पहले RBI ने 2025-26 में भारतीय अर्थव्यवस्था की अपेक्षित विकास दर को पहले के 6.7% से घटाकर 6.5% किया था.

भारत ने छठी एशियाई U-18 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में 11पदक जीते

6ठी एशियाई अंडर 18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 सऊदी अरब के प्रिंस नाइफ बिन अब्दुलअजीज स्पोर्ट्स सिटी में 15 से 18 अप्रैल, 2025 तक आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारतीय एथलीटों ने 1 स्वर्ण, 5 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 11 पदक जीते. प्रतियोगिता का एकमात्र स्वर्ण हिमांशु ने भाला फेंक स्पर्धा में जीता.

वैज्ञानिकों को K2-18B एक्सोप्लैनेट में जीवन की सम्‍भावना के संकेत मिले

वैज्ञानिकों को धरती से 124 प्रकाश वर्ष दूर स्थित K2-18B एक्सोप्लैनेट (बाहरी ग्रह) में जीवन की सम्‍भावना के संकेत मिले हैं. प्रोफेसर निक्कू मधुसूदन के नेतृत्व में कैंब्रिज विश्वविद्यालय के खगोल शास्त्र संस्थान के वैज्ञानिकों ने जेम्‍स वेब स्‍पेस टेलीस्‍कोप की मदद से K2-18B उपग्रह में जैविक गतिविधियों के प्रमाण मिले हैं. के-2-18बी उपग्रह धरती से ढाई गुना बड़ा है और सात हजार खरब मील की दूरी पर है.