चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक की भारत यात्रा
- चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक 31 मार्च से 4 अप्रैल तक भारत की यात्रा पर थे. राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा थी.
- इस यात्रा के दौरान नई दिल्ली में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता बैठक की. इस बैठक में दोनों देशों के संबंधों के सभी पहलुओं पर बातचीत हुई.
- दोनों देशों ने आपदा प्रबंधन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान में सहयोग, अंटार्कटिका सहयोग सहित चार समझौतों/समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए.
- दोनों देशों ने अंटार्कटिका सहयोग पर आशय पत्र का आदान-प्रदान किया. यह अंटार्कटिका में संयुक्त वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देगा.
- दोनों देश 2024-2028 की अवधि के लिए द्विपक्षीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान और अन्वेषण और खनन के क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमत हुए.
- अन्वेषण और खनन के संबंध में सहयोग और सूचना के आदान-प्रदान के लिए चिली के CODELCO और भारत के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ. चिली दुनिया में तांबे का सबसे बड़ा उत्पादक देश है.
- दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ाने के लिए व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) पर बातचीत शुरू करने पर सहमति जताई.
- चिली ने सुधारित और विस्तारित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की उम्मीदवारी का समर्थन किया.
भारत-चिली संबंध
- चिली लैटिन अमेरिका में भारत का एक महत्वपूर्ण मित्र और साझेदार देश है. भारत और चिली ने 1949 में राजनयिक संबंध स्थापित किए.
- द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए 2016 में दोनों देशों के बीच एक तरजीही व्यापार समझौते (PTA) पर हस्ताक्षर किए गए थे.
- चिली में योग बहुत लोकप्रिय है और चिली सरकार ने 4 नवंबर को राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया है.
- लैटिन अमेरिकी देशों में चिली भारत का 5वां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. 2024 में भारत और चीली के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2.6 बिलियन डॉलर था.
- चिली में भारत का निवेश लगभग 620 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. भारत चिली को दवाइयों और फार्मास्यूटिकल्स का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक है.
चिली: एक दृष्टि
चिली प्रशांत महासागर के किनारे दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप पर स्थित देश है. उत्तर से दक्षिण तक यह दुनिया का सबसे लंबा देश है. यह 4,300 किमी लंबा है और इसकी औसत चौड़ाई केवल 177 किमी है.