भारतीय आम चुनाव 2024: भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने पूर्ण बहुमत प्राप्त किया

18वीं लोकसभा के लिए हाल ही में हुए मतदान के मतों की गिनती 4 जून को हुई थी. इस चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत प्राप्त किया.

आम चुनाव 2024: मुख्य बिन्दु

  • यह आम चुनाव, 18वीं लोकसभा के लिए था. मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है.
  • इस चुनाव में देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में वोट डाले गए थे. चुनाव की प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तकचली थी. मतगणना 4 जून को हुई.
  • इस चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत प्राप्त किया. भाजपा ने सर्वाधिक 240 सीटें जीती. तेलुगु देशम को 16 और जनता दल यूनाईटेड को 12 सीटें मिली हैं.
  • आई.एन डी.आई ए गठबंधन को 233 सीटें मिली हैं. अन्य के खाते में 18 सीटें गयी हैं. कांग्रेस को 99 सीटें हासिल की जबकि समाजवादी पार्टी को 37 सीटें मिलीं और तृणमूल कांग्रेस को 29 डीएमके 22 सीटें जीतने में कामयाब रही.
  • निर्वाचन आयोग के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 में रजिस्टर्ड मतदाता की संख्या 96.86 करोड़ थी. इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 49.72 करोड़ है और महिला मतदाता 47.15 करोड़ थे. थर्ड जेंडर के कुल 48,044 मतदाता हैं.
  • 1.82 करोड़ वोटर्स ने पहली बार वोट किए. 100 साल से ज्‍यादा उम्र वाले वोटर्स की संख्या भी 2 लाख से ज्‍यादा थी. देशभर में 10.5 लाख से ज्‍यादा पोलिंग बूथ, इनपर 55 लाख से ज्‍यादा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVMs) की मदद से चुनाव कराए गए थे.