आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में नए विधानसभा का गठन

भारत के चार राज्यों में हाल ही में नए विधानसभा का गठन हुआ है. ये राज्य हैं- आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम. हाल ही में संपन्न 18वीं लोकसभा के चुनाव के साथ इन राज्यों में विधानसभा चुनाव भी कराए गए थे. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतगणना 2 जून को जबकि आंध्र प्रदेश में ओडिशा 4 जून को मतगणना हुई थी.

सिक्किम

  • सिक्किम में 11वीं विधानसभा का गठन हुआ है. प्रेम सिंह तमांग ने 10 जून 2024 को लगातार दूसरी बार सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
  • प्रेम सिंह तमांग सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के नेता हैं. एसकेएम ने चुनाव में सिक्किम विधान सभा की 32 में से 31 सीटें जीतकर वापस सत्ता में आ गई थी.

अरुणाचल प्रदेश

  • अरुणाचल प्रदेश में 11वीं विधान सभा का गठन हुआ है. पेमा खांडू ने 13 जून 2024 को लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के टी परनायक ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
  • भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पेमा खांडू के नेतृत्व वाली भाजपा ने 46 पर जीत हासिल की थी. अरुणाचल प्रदेश विधान सभा में 60 सीटें हैं, लेकिन चुनाव केवल 50 सीटों पर हुए थे. 10 विधानसभा सीटों के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए थे.

आंध्र प्रदेश

  • आंध्र प्रदेश में 17वीं विधान सभा का गठन हुआ है. यहाँ 12 जून 2024 को नारा चंद्रबाबू नायडू ने चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. विजयवाड़ा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वे आंध्र प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री हैं.
  • नारा चंद्रबाबू नायडू तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता हैं. 13 मई 2024 को हुए चुनाव में टीडीपी, बीजेपी और जनसेना के गठबंधन ने आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों में से 164 सीटें जीतीं थी.
  • टीडीपी ने 135, जनसेना ने 21 और बीजेपी ने 8 सीटें जीतीं जबकि सत्ताधारी मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को केवल 11 सीटें मिलीं.

ओडिशा

  • ओडिशा में 17वीं विधानसभा का गठन हुआ है. यहाँ मोहन चरण माझी ने 12 जून 2024 को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल रघुबर दास ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
  • मोहन चरण माझी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पहले नेता हैं जो ओडिशा के मुख्यमंत्री बनें हैं. गिरिधर गमांग और हेमानंद बिस्वाल (दोनों कांग्रेस पार्टी से) के बाद वह ओडिशा के मुख्यमंत्री बनने वाले तीसरे आदिवासी हैं.
  • 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा के लिए चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ, चार चरणों- 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून 2024 को हुए थे. चुनाव में भाजपा ने 78 सीटें जीतकर विधानसभा में स्पष्ट बहुमत हासिल किया था.
  • भाजपा की जीत से ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में नवीन पटनायक का 24 साल का निर्बाध शासन भी समाप्त हो गया.