मेघालय सरकार को जुर्माना अदा करने का निर्देश: उच्चतम न्यायालय ने मेघालय सरकार को निर्देश दिया है कि वह राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) द्वारा लगाये गये सौ करोड़ रूपये का जुर्माना अदा करे. NGT ने अवैध कोयला खनन रोकने में विफल रहने पर इस साल जनवरी में मेघालय सरकार पर जुर्माना लगाया था.
2022 तक 25 करोड़ 45 लाख टन से अधिक दुग्ध उत्पादन का लक्ष्य: वर्ष 2017-18 के दौरान देश में दूध का कुल अनुमानित उत्पादन 17 करोड़ 63 लाख टन से अधिक है. मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री, संजीव बालियान ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि डेयरी विकास के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना 2022 तक 25 करोड़ 45 लाख टन से अधिक दुग्ध उत्पादन का लक्ष्य रखा गया.
उर्सुला वॉन यूरोपीय आयोग प्रमुख के पद के लिए नामित: यूरोपीय संघ में पहली बार एक महिला के नाम पर यूरोपीय आयोग की कमान संभालने के लिए विचार किया जा रहा है. जर्मनी की रक्षा मंत्री उर्सुला वॉन देर लेयन को आयोग प्रमुख के पद के लिए नामित किया गया है. उर्सुला यूरोपीय आयोग के प्रमुख जीन क्वाउड जंकर के उत्तराधिकारी के रूप में उभरी है.
विजय माल्या को प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ अपील की अनुमति: ब्रिटिश उच्च न्यायालय ने विजय माल्या को निचली अदालत के प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ अपील की अनुमति दे दी है. निचली अदालत ने भारत में नौ हजार करोड़ रुपए की कथित बैंक धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोपों में माल्या के प्रत्यर्पण का आदेश दिया था.
अमरीका ने BLA को आतंकवादी गुट घोषित किया: अमरीका ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रही बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (BLA) को आतंकवादी गुट घोषित किया है. अमरीकी विदेश विभाग ने अमरीका में BLA की संपत्ति सील करने की भी घोषणा की है. पाकिस्तान इस गुट को पहले ही आतंकवादी घोषित कर चुका है और उसने अमरीका से भी ऐसा करने का आग्रह किया था.
जून अब तक का सबसे गर्म महीना: दुनियाभर में जून अब तक का सबसे गर्म महीना रहा. यूरोप के कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस के आंकड़ो के अनुसार यूरोप में जून का तापमान सामान्य की तुलना में 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च GDP के ढाई प्रतिशत तक: स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि सरकार ने वर्ष 2025 तक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए खर्च, देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का ढाई प्रतिशत तक बढाने का लक्ष्य तय किया है.
भारत के साथ सहज आत्मीय संबंध: बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि भारत के साथ सहज आत्मीय संबंध हैं और कुछ अरब डॉलर के व्यापार से परे हैं, क्योंकि मुक्ति संग्राम में दोनों ने साथ बलिदान दिया है. प्रधानमंत्री शेख हसीना चीन की पांच दिन की यात्रा के पहले दिन कल डालियान में विश्व आर्थिक मंच की बैठक को संबोधित कर रहीं थी.