अमरीकी संसद ने भारत को विशेष रक्षा सहयोग देने के लिए एक विधेयक पारित किया
अमरीकी सीनेट ने भारत को विशेष रक्षा सहयोग देने के लिए एक विधेयक पारित किया है. इस विधेयक से भारत को अमरीका के नाटो संगठन में शामिल देशों और इस्राइल तथा दक्षिण कोरिया जैसा रक्षा सहयोग प्राप्त हो जाएगा. अमरीकी कांग्रेस के दोनों सदनों में पारित किये जाने के बाद इस विधेयक पर हस्ताक्षर किये जाने की संभावना है.
इस विधेयक से हिन्द महासागर में अमरीका-भारत रक्षा सहयोग में बढ़ोतरी होगी. मानवता से संबंधित सहायता, आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई, समुद्री डकैती की रोकथाम और समुद्री व्यापार की सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा.
नगालैंड राज्य में 6 माह के लिए ‘आफ्सपा’ को विस्तारित किया गया
सरकार ने पूरे नगालैंड राज्य में 6 माह के लिए ‘आफ्सपा’ को विस्तारित करने की घोषणा की है. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य को अशांत क्षेत्र घोषित करते हुए 30 जून, 2019 से दिसम्बर 2019 तक अशांत क्षेत्र घोषित किया है. ‘आफ्सपा’ सुरक्षा बलों को कहीं भी अभियान संचालित करने और बिना किसी पूर्व सूचना के किसी को भी गिरफ्तार करने का अधिकार देता है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में जारी हत्याएं, लूट और उगाही को देखते हुए नगालैंड को अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है.
क्या है आफ्सपा?
- आफ्सपा (AFSPA), Armed Forces Special Powers Act का संक्षिप्त रूप है. आफ्सपा विधेयक भारतीय संसद द्वारा 11 सितंबर 1958 में पारित किया गया था.
- शुरुआत में इस कानून के तहत अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड के अशांत इलाकों में तैनात सैन्य बलों को विशेष अधिकार दिए गये थे.
- कश्मीर घाटी में आतंकवादी घटनाओं में बढ़ोतरी होने के बाद जुलाई 1990 में यह कानून जम्मू कश्मीर में भी लागू किया गया. हालांकि राज्य के लदाख इलाके को इस कानून के दायरे से बाहर रखा गया.
- इस कानून के अंतर्गत सशस्त्र बलों को तलाशी लेने, गिरफ्तार करने व बल प्रयोग करने आदि में सामान्य प्रक्रिया के मुकाबले अधिक स्वतंत्रता है.
- इस कानून का विरोध करने वालों में मणिपुर की कार्यकर्ता इरोम शर्मिला का नाम प्रमुख है, जो इस कानून के खिलाफ 16 वर्षों से उपवास पर थीं.
- वर्तमान में AFSPA 6 राज्यों – असम, नागालैंड, अरुंचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय और जम्मू-कश्मीर में लागू है.
जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने के प्रस्ताव और आरक्षण संशोधन विधेयक को मंजूरी
राज्यसभा ने जम्मू-कश्मीर में 3 जुलाई 2019 से 6 महीने के लिए और राष्ट्रपति शासन बढ़ाने के प्रस्ताव और जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक 2019 को मंजूरी दे दी है. जम्मू और कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक 2019 को भी राज्यसभा के अनुमोदन के बाद संसद की मंजूरी मिल गयी. दोनों प्रस्ताव और विधेयक लोकसभा में पहले ही पारित हो चुके हैं. आरक्षण विधेयक में जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के दस किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को शिक्षण संस्थाओं और सरकारी नौकरियों में 3 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा. कुल 435 गांवों की साढ़े तीन लाख आबादी को इस संशोधन का फायदा होगा.
15 साल की कोरी गौफ ने दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स को पारजित किया
अमेरिका की 15 साल की कोरी गौफ ने विम्बलडन टेनिस के पहले ही दौर में दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स को पारजित कर दिया. दुनिया की 301वें नंबर की खिलाड़ी कोरी ने वीनस को 6-4, 6-4 से हराकर सभी को हैरान कर दिया.
विम्बलडन के लिये क्वालीफाई करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी: इससे पहले कोरी गौफ ने विम्बलडन के मुख्य ड्रॉ के लिये क्वालीफाई करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया था. कोरी 2009 में ब्रिटेन में लौरा रॉबसन के बाद मुख्य ड्रा में भाग लेने वाली पहली खिलाड़ी हैं.
भारतीय पेशेवर मुक्केबाज वैभव यादव ने WBC एशिया सिल्वर वेल्टरवेट का विजेता बना
भारतीय पेशेवर मुक्केबाज वैभव यादव ने WBC (World Boxing Council) एशिया सिल्वर वेल्टरवेट 2019 का खिताब जीत लिया है. 1 जुलाई को थाईलैंड के पटाया में खेले गये खिताबी मुकबाले में वैभव ने थाईलैंड के फाहपेच सिंगमानास्साक को पराजित कर इस खिताब का विजेता बना. इस टूर्नामेंट का आयोजन एशियाई मुक्केबाजी परिषद ने किया था.