GST कार्यान्वयन की दूसरी वर्षगांठ: पूरे देश में 1 जुलाई को ‘वस्तु एवं सेवा कर’ (GST) कार्यान्वयन की दूसरी वर्षगांठ मनाई गयी. 1 जुलाई 2017 को GST की शुरुआत की गई थी.
जून में GST संग्रह 99,939 करोड़ रुपए: जून, 2019 के महीने में वस्तु एंव सेवा कर (GST) के रूप में 99,939 करोड़ रुपए का सकल राजस्व संग्रह किया गया. जून 2018 में GST संग्रह 95,610 करोड़ रुपए रहा था जो कि जून 2019 में 4.52% प्रतिशत अधिक रहा.
विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता 2019: विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता 2019 (1 से 14 जुलाई) लंदन में खेला जा रहा है. पहले दौर में आज सर्बिया के नोवाक जोकोविच का मुकाबला जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर से और रोजर फेडरर का दक्षिण अफ्रीका के लॉयड हैरिस से होगा. महिला वर्ग के पहले दौर में आज वीनस विलियम्स का मुकाबला कोरी गौफ से होना है.
ICC क्रिकेट विश्व कप: ICC क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हरा दिया. बर्मिंघम में 338 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम पांच विकेट पर 306 रन ही बना सकी. 66 रन बनाने वाले विराट कोहली विश्व कप इतिहास में लगातार पांच मैचो में अर्धशतक बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. वहीं, 102 रन की पारी खलने वाले रोहित शर्मा टूर्नामेंट में अब तक तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.
1 जुलाई से देशभर में जल शक्ति अभियान शुरू: जल संचय और संरक्षण के उपायों में तेजी लाने के लिए 1 जुलाई से देशभर में जल शक्ति अभियान शुरू किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पानी बचाने और सिंचाई के दौरान इसके किफायती इस्तेमाल को प्रोत्साहित करना है. इसके अंतर्गत तलाब और जल संचय ईकाइ जैसी परिसम्पत्तियों का निर्माण और जागरूकता अभियान पर बल दिया जाएगा. जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज नई दिल्ली में इस अभियान का शुभारंभ करेंगे.
अपर्णा कुमार ने माउंट डेनाली पर विजय प्राप्त की: भारत तिब्बत सीमा पुलिस की उप-महानिरीक्षक अपर्णा कुमार ऐसी पहली लोकसेवक हो गई हैं जिन्होंने उत्तरी अमरीका में सबसे ऊंची चोटी माउंट डेनाली पर विजय प्राप्त की है. सुश्री कुमार 2002 बैच की उत्तर प्रदेश काडर की IPS अधिकारी हैं.