प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 7 करोड़ 32 लाख किसान लाभान्वित
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 7 करोड़ 32 लाख किसान लाभान्वित हो चुके हैं. इस योजन के तहत हर परिवार को 2-2 हजार रुपये की दो किस्तों में कुल 14 हजार 646 करोड़़ रूपये वितरित किए जा चुके हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लक्ष्य देश के 14 करोड़ 50 लाख किसानों को लाभ पहुंचाना है.
सूची में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है. प्रदेश में 2 करोड़ 20 लाख किसान परिवार लाभान्वित हुए हैं. 72 लाख किसानों के साथ आन्ध्र प्रदेश दूसरे नम्बर पर और 50 लाख किसानों के साथ महाराष्ट्र तीसरे नम्बर पर है.
वेस्टइंडीज़ के निर्धारित क्रिकेट श्रृंखला के लिये भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा
वेस्टइंडीज़ के निर्धारित क्रिकेट श्रृंखला के लिये कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा 21 जुलाई को की गयी. 3 अगस्त से शुरू हो रहे इस दौरे में भारतीय टीम तीन T-20, तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलेगी. पूर्व कप्तान और विकेट-कीपर महेंद्र सिंह धोनी ने सेना में प्रशिक्षण के लिए 2 महीने का अवकाश लिया. धोनी प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजीमेंट में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं.
भारतीय धाविका हिमा दास ने नोवे मेस्टो में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता
भारतीय धाविका हिमा दास ने 21 जुलाई को चेक गणराज्य के 9वे मेस्टो में 400 मीटर दौड़ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 52.09 सेकेंड में स्वर्ण पदक जीता. ढिंग एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध हिमा दास ने 2 जुलाई के बाद से पांचवां स्वर्ण पदक जाता है. उन्होंने यूरोप में 2 जुलाई को अपनी पहली प्रतिस्पर्धी दौड़ पूरी की थी.
11वीं रक्षा प्रदर्शनी भारत – 2020 का लखनऊ में आयोजित किया जायेगा
11वीं रक्षा प्रदर्शनी भारत – 2020 (Def-Expo India-2020) पहली बार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 05 से 08 फरवरी 2020 तक आयोजन किया जाएगा. प्रत्येक दो वर्ष में आयोजित होने वाला यह 11वां संस्करण होंगा. इसमें भारतीय रक्षा उद्योग को अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने और अपनी निर्यात संभावनाओं को बढ़ाने का एक उत्कृष्ट अवसर मिलेगा. रक्षा प्रदर्शनी भारत – 2020 का मुख्य विषय ‘भारत: उभरता हुआ रक्षा निर्माण केन्द्र’ (India: the emerging defence manufacturing hub) है और इसमें रक्षा के डिजिटल परिवर्तन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.