अमरीका चीन व्यापार संघर्ष वार्ता: अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और चीन के राष्ट्रपति षी जिनफिंग व्यापार संघर्ष समाप्त करने की रुकी बातचीत फिर शुरू करने पर सहमत हो गए हैं. राष्ट्रपति ट्रम्प ने जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन से अलग चीन के राष्ट्रपति के साथ लम्बी बातचीत की. बैठक के दौरान अमरीका ने स्पष्ट किया कि चीन के निर्यात पर नए शुल्क नहीं लगाए जाएंगे.
अमरीका और तालिबान के बीच दोहा में बातचीत शुरु: अमरीका और तालिबान के बीच दोहा में फिर बातचीत शुरु हो गई है. अफगानिस्तान में लम्बे समय से जारी संघर्ष समाप्त करने के उद्देश्य से यह बातचीत का ये सातवां दौर है. संभावित समझौते के तहत अमरीका को अफगानिस्तान में 17 वर्ष से मौजूद अपनी सेना वापस बुलानी होगी और बदले में तालिबान को गारंटी देनी होगी कि वह देश को हिंसक उग्रवादी गुटों के लिए सुरक्षित ठिकाना नहीं बनने देगा.
कृष्णास्वामी नटराजन भारतीय तटरक्षक बल के 23वें प्रमुख: श्री कृष्णास्वामी नटराजन ने आज यहां भारतीय तटरक्षक बल के 23वें प्रमुख के रूप में पदभार संभाला. भारतीय तटरक्षक बल के पांचवें बैच के अधिकारी श्री नटराजन जनवरी 1984 में सेना में शामिल हुए थे.
चीन को तंबाकू के निर्यात पर चर्चा: भारत सरकार के वाणिज्य विभाग के तहत भारतीय तम्बाकू बोर्ड की चेयरपर्सन सुश्री के सुनीता के नेतृत्व में देश के छह प्रमुख तम्बाकू निर्यातकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 24 से 28 जून 2019 तक चीन की यात्रा की. प्रतिनिधिमंडल ने चीन के राज्य तंबाकू एकाधिकार प्रशासन के मुख्य आयुक्त श्री झांग जियानमिन के साथ एक बैठक कर भारतीय उच्च गुणवत्ता वाले तंबाकू के निर्यात पर चर्चा की.