संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थायी सीट के लिए भारत की उम्मीदवारी का सर्वसम्मति से समर्थन
एशिया-प्रशांत समूह ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थाई सदस्यता के लिए भारत की उम्मीदवारी का समर्थन किया. एशिया-प्रशांत समूह के सभी 55 देशों ने वर्ष 2021-2022 के लिए भारत की उम्मीदवारी का समर्थन किया. भारत इससे पहले भी सात बार सुरक्षा परिषद में अस्थाई सदस्यता हासिल कर चुका है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य: एक दृष्टि
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 15 सदस्य होते हैं जिनमें 5 को स्थाई दर्जा और 10 देशों को अस्थाई दर्जा हासिल होते हैं.
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस और अमेरिका स्थायी सदस्य हैं. जबकि प्रत्येक वर्ष 10 अस्थाई सदस्यों में से 5 देशों का चुनाव दो साल के कार्यकाल के लिए किया जाता है.
- किसी भी महत्त्वपूर्ण विषय पर स्थाई सदस्य देशों की भूमिका अहम होती है. उन्हें वीटो लगाने का अधिकार होता है.
- अस्थाई देश कोई खास फैसला नहीं कर सकते हैं. लेकिन वो परिषद के सामने लाए गए मुद्दे पर असहमति दर्ज करा सकते हैं.
चीन के कृषि उपमंत्री संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी के नये प्रमुख चुने गये
चीन के कृषि उपमंत्री छ्यू दोंगयू को संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का नया महानिदेशक चुना गया है. FAO के प्रमुख बनने वाले दोंगयू किसी भी कम्युनिस्ट देश के पहले नागरिक हैं.
रोम स्थित FAO मुख्यालय की बैठक में 194 सदस्यों ने दोंगयू को चार साल के कार्यकाल के लिए चुना. वह ब्राजील के जोस ग्रासियानो डे’सिल्वा का स्थान लेंगे.
अमिताभ कांत को नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में दो वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया
केंद्र सरकार ने अमिताभ कांत को नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में दो वर्ष का सेवा विस्तार दिए जाने की 26 जून को घोषणा की. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 30 जून, 2021 तक के लिए कांत के कार्यकाल के विस्तार को अपनी मंजूरी दी.
अमिताभ कांत को 17 फरवरी, 2016 को दो साल के कार्यकाल के लिए सरकार द्वारा नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया था. अमिताभ कांत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1980 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं. नीति आयोग के CEO बनाए जाने से पहले तक कांत औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग में सचिव थे.
आंध्र प्रदेश में पोलावरम बहुउद्देशीय परियोजना के निर्माण कार्य की अवधि दो साल बढ़ाई गयी
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश में पोलावरम बहुउद्देशीय परियोजना से संबंधित निर्माण कार्य की अवधि दो साल बढ़ाने का निर्णय किया है.
पोलावरम बहुउद्देशीय परियोजना: एक दृष्टि
- इस परियोजना के तहत आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी पर मिट्टी एवं पत्थर युक्त बांध बनाने की परिकल्पना की गई है. बांध की अधिकतम ऊंचाई 48 मीटर है.
- इस परियोजना से लगभग 3 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, 960 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ पनबिजली पैदा होगी और परियोजना के आसपास के 540 गांवों में पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी.
गोवा ने रात्रिपाली में महिलाओं को काम करने की इजाजत देने के लिए कानून में संशोधन को मंजूरी दी
गोवा मंत्रिमंडल ने 26 जून को कारखाना अधिनियम में एक संशोधन को मंजूरी दी. अधिनियम की धारा 66 में संशोधन का प्रस्ताव आगामी सत्र में लाया जाएगा. संशोधन विधेयक के विधानसभा में पारित हो जाने के बाद महिलाएं शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक काम कर पाएंगी.
सामंत गोयल को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग का प्रमुख नियुक्त किया गया
पंजाब कैडर के IPS अधिकारी सामंत गोयल को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का प्रमुख नियुक्त किया गया है. वह अनिल धस्माना का स्थान लेंगे. उन्होंने फरवरी 2019 में बालाकोट हवाई हमलों और 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक की योजना में अहम भूमिका निभाई थी.
असम कैडर के IPS अधिकारी अरविंद कुमार को इंटैलिजेंस ब्यूरो (IB) का निदेशक बनाया गया है. वह राजीव जैन का स्थान लेंगे.
26 जून: अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस
प्रत्येक वर्ष 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस (International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking) मनाया जाता है. मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम पर आधारित जागरूकता के लिए यह दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मादक पदार्थों के दुरुपयोग के साथ-साथ मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के खिलाफ़ लड़ाई के लिए जागरूकता बढ़ाना भी है. अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस सर्वप्रथम संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 1987 में मनाया गया था.