चीन में 22वां शांगहाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का समापन
22वां शांगहाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन 15 से 24 जून को शांगहाई ग्रैंड थियेटर में हुआ. इस समारोह में वर्तमान विश्व के 112 देशों और क्षेत्रों के 3964 फिल्मों को शामिल किया गया था. शांगहाई के 47 फिल्म थियेटरों में 500 से अधिक देसी विदेशी फिल्में दिखाई गयी.
22वें शांगहाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में ईरानी फिल्म ‘कैसल ऑफ ड्रीम’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया. साथ ही इस फिल्म के अभिनेता हामेद साबेरी बेहदाद और चीनी फिल्म ‘वापसी’ के अभिनेता छांग फंग को एक साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. उधर फिल्म ‘इनहाले-एक्सहाले’ की जॉर्जियाई अभिनेत्री को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार मिला.
वेयिल मरंगल पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म
वेयिल मरंगल (ट्रीज़ अंडर द सन) इस फिल्म समारोह में ‘उत्कृष्ट कलात्मक उपलब्धि’ पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी. इस फिल्म का निर्देशन बिजुकुमार दामोदरन ने किया है.
फिल्म महोत्सव में अभिनेत्री रानी मुखर्जी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘हिचकी’ काफी सराही गई. इसमें रानी ने टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित महिला का किरदार निभाया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म के निर्देशक हैं.
भारतीय रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने अपने पद से इस्तीफा दिया
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने 24 जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. आचार्य 23 जनवरी 2017 को RBI के डिप्टी गवर्नर बने थे. डिप्टी गवर्नर के पद पर 3 साल का कार्यकाल जनवरी 2020 में पूरा होना था. वे अगस्त 2019 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में टीचिंग से जुड़ेंगे.
आचार्य के इस्तीफे के बाद रिजर्व बैंक में तीन डिप्टी गवर्नर- एनएस विश्वनाथन, बीपी कानूनगो और एमके जैन बचे हैं. विश्वनाथन का कार्यकाल जुलाई 2019 में पूरा हो रहा है.
इम्फाल युद्ध की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर शांति संग्रहालय की स्थापना की गई
इम्फाल युद्ध की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘इम्फाल शांति संग्रहालय’ (Imphal Peace Museum- IPM) की स्थापना की गई है. इस संग्रहालय की स्थापना इम्फाल के रेड हिल की तलहटी में की गई है. रेड हिल उन स्थानों में से माना जाता है, जहाँ से भारत में जापानी आक्रमण के अंत की शुरुआत हुई थी. इसकी स्थापना मणिपुर सरकार द्वारा जापान के ‘द निप्पो फाउंडेशन’ के सहयोग से की गई है. वर्ष 1994 में इम्फाल युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर जापानी युद्ध स्मारक (Japanese War Memorial) बनाया गया था.
इम्फाल युद्ध (Battle of Imphal): एक दृष्टि
इम्फाल युद्ध जापान और ब्रिटिश भारत के बीच द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुआ था. सुभाष चंद्र बोस की ‘इंडियन नेशनल आर्मी’ के साथ लगभग 70,000 जापानी सैनिक मार्च से जून 1944 तक इस युद्ध में शहीद हुए थे. इस दौरान आखिरी लड़ाई रेड हिल पर लड़ी गई थी.