भारत ने अन्य देशों से भारत में प्रवेश करने वाले नेपाल के नागरिकों के लिए वीजा अनिवार्य किया
भारत ने पाकिस्तान, चीन, हांगकांग और मकाऊ से भारत में प्रवेश करने वाले नेपाल के नागरिकों के लिए वीजा अनिवार्य कर दिया है. नई दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है. इसी प्रकार से, नेपाली नागरिक अगर सऊदी अरब, कतर, कुवैत, ओमान, बहरीन और लेबनान जैसे खाड़ी के देशों की यात्रा करते हैं, तो उनके पास संबंधित नेपाली दूतावास से जारी अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) होना आवश्यक होगा.
ओडिसा सरकार ने छात्रों को विद्यालय आने-जाने का खर्च देने का निर्णय लिया
ओडिसा सरकार ने राज्य के छात्रों को विद्यालय आने-जाने का खर्च देने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार ने विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने के लिए स्कूल से एक किलोमीटर से दूर रहने वाले छात्रों को आने-जाने का खर्च देगी. जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति 30 प्रतिशत से अधिक रहेगी उन्हें ही परिवहन भत्ता दिया जाएगा.
विद्यालय में 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति रखने वाले छात्रों को 600 रुपये प्रतिमाह का यात्रा भत्ता दिया जाएगा जबकि 50 से 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों को 400 रुपये और 30 से 50 प्रतिशत की उपस्थिति वाले बच्चों को 300 रुपये प्रतिमाह दिये जाएंगे. राज्य सरकार ने 10 से कम छात्रों की संख्या वाले राज्य के 966 विद्यालयों को बंद करने का भी निर्णय लिया है.
23 जून: अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस
प्रत्येक वर्ष 23 जून को अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस (International Widows Day) के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा ने 23 जून को अन्तर्राष्ट्रीय विधवा दिवस घोषित किया था. यह दिवस विधवा महिलाओं की समस्याओं के प्रति समाज में जागरुकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसकी घोषणा 22 दिसम्बर 2010 को की थी.
23 जून: अंतर्राष्ट्रीय ओलिम्पिक दिवस
प्रत्येक वर्ष 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय ओलिम्पिक दिवस (International Olympic Day) मनाया जाता है. यह दिवस पूरे विश्व में किसी भी भेद-भाव को दरकिनार करते हुए विभिन्न खेलों में सहभागिता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. पेरिस में 23 जून 1894 को आयोजित आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत के उपलक्ष्य में यह दिन मनाया जाता है.