भारत और फ्रांस के बीच तीसरा साइबर संवाद बैठक पेरिस में संपन्न
भारत और फ्रांस के बीच तीसरा साइबर संवाद बैठक 20 जून को पेरिस में आयोजित किया गया. इस बैठक में दोनो देशों ने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र मे सहयोग मजबूत करने का फैसला किया है. साथ ही आतंकवादी उद्देश्यों और ऑनलाइन कट्टरता पर रोक के लिए इंटरनेट के इस्तेमाल पर अंकुश लगाने के लिए मिलकर काम करने का निर्णय किया है.
भारतीय एयरलाइंस ने ईरान के एयरस्पेस का इस्तेमाल बंद किया
भारत की सभी एयरलाइंस ने डीजीसीए (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) के साथ परामर्श के बाद ईरान के एयरस्पेस में न जाने का फैसला किया है. इससे पहले दुनिया की कई एयरलाइंस ईरानी एयरस्पेस में न जाने का ऐलान कर चुकी हैं.
पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायु सेना की कार्रवाई के बाद से अब तक पाकिस्तान एयर स्पेस भी पूरी तरह बंद है. ऐसे में दक्षिण एशिया से पश्चिमी देशों का रास्ता और लंबा हो जाएगा.
फारस की खाड़ी से सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन ‘संकल्प शुरू’ किया
भारतीय नौसेना ने फारस की खाड़ी से गुजरने वाले जहाजों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन ‘संकल्प शुरू’ किया है. ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर भारत के जरिए इस ऑपरेशन की शुरुआत की गई है. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय नौसेना के युद्धपोतों को फारस की खाड़ी, ओमान की खाड़ी और होरमुज-स्ट्रेट से गुजर रहे भारत के जहाजों को सुरक्षित वहां से निकालने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके लिए INS चेन्नई और INS सुनयना को ओमान की खाड़ी में तैनात किया गया है. ताकि वहां से गुजरने वाले सभी भारतीय जहाज सुरक्षित अपने देश लौट सकें.
क्या है मामला?
20 जून 2019 को ईरान ने अमेरिका के एक ड्रोन ‘RQ-4A ग्लोबल हॉक’ को मार गिराया था. अमेरिका ने कहा कि इस घटना के बाद उसने ईरान पर सीमित हमले की योजना बनाई थी लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर है. इससे पहले अमेरिकी सेना ने ओमान की खाड़ी में 13 जून को तेल के दो टैंकरों पर हमले के लिए ईरान पर आरोप लगाया था.
GST परिषद् की 35वीं बैठक नई दिल्ली में संपन्न
वस्तु और सेवाकर (GST) परिषद् की 35वीं बैठक वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन की अध्यक्षता में 21 जून को दिल्ली में आयोजित की गयी.
इस बैठक में लिए गये मुख्य निर्णय
- पंजीकरण के नियमों को सरल बनाया गया. GST के तहत व्यापार के पंजीकरण के लिए अब आधार का उपयोग किया जाएगा. पहले, लोगों को अनेक दस्तावेज जमा करने होते थे.
- अब सभी कारोबारियों को जनवरी 2020 से एक ही GST फार्म भरना होगा.
- GST दरों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचाने वाले इकाइयों पर 10 प्रतिशत का जुर्माना लगाने को मंजूरी दी गयी.
- GST के तहत दाखिल किए जाने वाले वार्षिक विवरण की अंतिम तारीख दो महीने बढ़ाकर अब 31 अगस्त किया गया.
न्यायमूर्ति वी सुब्रमण्यन ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली
न्यायमूर्ति वी राम सुब्रमण्यन ने 22 जून को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली. इससे पहले वह तेलंगाना हाई कोर्ट में न्यायाधीश थे. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राजभवन में उन्हें एक सादे और गरिमामय शपथ समारोह में शपथ दिलवाई.
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट: एक दृष्टि
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय 1971 में हिमाचल प्रदेश के राज्य अधिनियम, 1970 के अंतर्गत स्थापित किया गया था. यह राज्य की राजधानी शिमला में स्थित हैं.
पंकज आडवाणी ने 35वीं एशियाई स्नूकर प्रतियोगिता का खिताब जीता
भारत के पंकज आडवाणी ने दोहा में 35वीं एशियाई स्नूकर प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है. आडवाणी ने 21 जून को फाइनल में थाईलैंड के थनावत तिरपोंगपैबून को 6-3 से हराया. इसके साथ ही पंकज हर प्रारूप में एशियाई और विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले एक मात्र खिलाड़ी बन गए हैं.
युवराज सिंह विदेश में T-20 लीग खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर होंगे
कनाडा T-20 लीग में टोरंटो नैशनल्स ने भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को विदेशी खिलाड़ी के रूप में चुना है. इस चुनाव के बाद वह विदेश में T-20 लीग खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर होंगे. न्यू जीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम और वेस्ट इंडीज के कायरन पोलार्ड भी टोरंटो नैशनल्स टीम का हिस्सा होंगे. पांच टीमों की ‘कनाडा T-20 लीग’ 25 जुलाई से 11 अगस्त तक खेली जाएगी.