दूसरा बेल्ट एंड रोड फोरम का बीजिंग में आयोजन
चीन के बेल्ट एंड रोड फोरम (BRF) का दूसरा संस्करण 27 अप्रैल को बीजिंग में आयोजित किया गया. इस आयोजन का विषय ‘बेल्ट एंड रोड कोऑपरेशन: शेपिंग ए ब्राइट शेयर्ड फ्यूचर’ था. पढ़ें पूरा आलेख…»
श्रीलंका सरकार ने बुर्का जैसे चेहरे ढकने वाले कपड़ों पर प्रतिबंध
श्रीलंका सरकार ने बुर्का जैसे चेहरे ढकने वाले कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया है. राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने कोलंबो में हाल ही में हुए सीरियल बम धमाकों के बाद यह फैसला लिया है.
श्रीलंका के कोलंबो में 21 अप्रैल 2019 को ईस्टर के दिन हुए आत्मघाती हमलों और बम धमाकों में करीब 253 लोगों की मौत हो गई थी. जांच में ये बात सामने आई कि हमला करने वालों में एक महिला भी शामिल जिन्होंने बुर्का पहना हुआ था.
श्रीलंका से पहले भी कई देशों में प्रतिबंध
श्रीलंका से पहले चाड, कैमरून, गाबोन, मोरक्को, ऑस्ट्रिया, बुल्गारिया, डेनमार्क, फ्रांस, बेल्जियम और चीन में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है.
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप का समापन
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप का 28 अप्रैल को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता 17 से 28 अप्रैल तक चीन के शियान में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल 16 पदक जीते. पढ़ें पूरा आलेख…»
अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ विश्व कप का समापन
अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) विश्व कप का समापन 29 अप्रैल को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता 21 से 29 अप्रैल तक चीन के बीजिंग में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में भारत ने चीन को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया. पढ़ें पूरा आलेख…»
‘पेले ऑफ एशिया’ पुंगम कन्नन का निधन
भारत के पूर्व फुटबॉलर पुंगम कन्नन का 27 अप्रैल को निधन हो गया. वह 80 वर्ष के थे. उन्होंने भारत के लिए 14 मैच खेले थे. वह पूर्व मोहन बागान और पूर्वी बंगाल फॉरवर्ड थे. उन्होंने लगातार दो बार (1971-73) में बंगाल के लिए संतोष ट्रॉफी जीती और शीर्ष स्कोरर रहे. पुंगम कन्नन को ‘पेले ऑफ एशिया’ के रूप में जाना जाता था.
बैडमिंटन एशियाई चैंपियनशिप का समापन
बैडमिंटन एशियाई चैंपियनशिप 2019 का 28 अप्रैल को समापन हो गया. यह चैंपियनशिप 23 अप्रैल से 28 अप्रैल तक चीन का वुहान स्पोर्ट्स सेंटर जिमनैजियम में आयोजित किया गया था. यह इस प्रतियोगिता का 39वां संस्करण था. पढ़ें पूरा आलेख…»
चिली में 15,600 साल पुराना मनुष्य का पदचिह्न मिला
शोधकर्ताओं ने बताया है कि चिली में मनुष्य का 15,600 साल पुराना पदचिह्न मिला है जो मनुष्य का सबसे पुराना पदचिह्न है. दरअसल, इस पदचिह्न को 2010 में खोजा गया था लेकिन वैज्ञानिक इस बात की पुष्टि कर रहे थे कि कहीं यह किसी जानवर का तो नहीं है.
29 अप्रैल: अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस
प्रत्येक वर्ष 29 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस (International Dance Day) मनाया जाता है. इस दिवस को पूरे विश्व में मनाने का उद्देश्य जनसाधारण के बीच नृत्य के प्रति जागरुकता को बढाना है. पढ़ें पूरा आलेख…»