RBI ने 20 रुपये मूल्य-वर्ग के नये बैंक नोट जारी किया
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 20 रुपये मूल्यवर्ग के नये बैंक नोट जारी किया है. इस नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर, श्री शक्तिकांता दास के हस्ताक्षर हैं. नए मूल्यवर्ग नोट के पीछे देश एलोरा की गुफाओं को उत्कीर्ण किया गया है. नोट का बेस कलर ग्रीनिश येलो है. बैंकनोट का आयाम 63 मिमी x 129 मिमी है.
अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि 2019 में भारत प्राथमिक निगरानी सूची
अमेरिका ने कथित रूप से कॉपीराइट और ट्रेडमार्क का उल्लंघन कर उत्पादों की बिक्री कर रहे देशों की ‘अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि’ (USTR) सूची हाल ही में जारी की हैं.
इस सूची में भारत को बौद्धिक संपदा (IP) अधिकारों के उल्लंघन के लिए प्राथमिक निगरानी सूची रखा है. USTR ने अपनी रिपोर्ट में भारत सहित 11 देशों को प्राथमिक निगरानी सूची में रखा है. चीन इस सूची में पहले स्थान पर है. भारत को दूसरा स्थान मिला है. इस सूची में अन्य देशों में अल्जीरिया, अर्जेंटीना, चिली, चीन, इंडोनेशिया, कुवैत, रूस, सऊदी अरब, यूक्रेन और वेनेजुएला शामिल हैं.
दिल्ली के टैंक रोड दुनिया का सबसे कुख्यात बाजार: इस सूची में विश्व के 33 आनलाइन और 25 आफलाइन बाजारों की पहचान की गयी है. यूएसटीआर की इस सूची में दिल्ली के टैंक रोड को जाली सामान बेचने वाला दुनिया का सबसे कुख्यात बाजार करार दिया है. अमेरिका का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है और इससे विदेशी बाजारों में अमेरिकी बौद्धिक संपदा धारकों के अधिकारों को चोट पहुंच रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर करीब ढाई प्रतिशत या 500 अरब डॉलर के उत्पाद जाली होते हैं.
पंकज आडवाणी ने पहला एशियाई स्नूकर खिताब जीता
भारत के स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अपना पहला एशियाई स्नूकर का खिताब जीत लिया है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में आडवाणी ने ईरान के एहसान हैदरी नेजहाद को 6-4 से हराकर यह खिताब जीता.
अब तक 21 बार विश्व स्नूकर एवं बिलियर्ड्स का खिताब जीत चुके आडवाणी ने इससे पहले सेमीफाइनल में म्यांमार के आंग फयो को हराया था.
ICMR ने वर्ष 2030 तक मलेरिया को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य रखा
भारत ने 2027 तक मलेरिया मुक्त और 2030 तक मलेरिया को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य रखा है. विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day) यानी 25 अप्रैल को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ‘राष्ट्रीय मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक विश्व मलेरिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2016 के मुकाबले 2017 में मलेरिया के मामलों में 24 फीसद की कमी पाई गई है. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि मलेरिया पर नियंत्रण पाने के लिए भारत का खर्च दक्षिण पूर्व एशिया में सबसे कम है. भारत में हर साल करीब 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत मलेरिया से हो जाती है.