RBI ने NHB और नाबार्ड में अपनी पूरी हिस्सेदारी सरकार को बेची
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) में अपनी पूरी हिस्सेदारी सरकार को क्रमश: 1,450 करोड़ रुपये और 20 करोड़ रुपये में बेच दी है. इसके बाद ये दोनों कंपनियां पूरी तरह से सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियां बन गई हैं. पढ़ें पूरा आलेख…»
भारतीय तट-रक्षक पोत C-441 का विहिंगम हार्बर में जलावतरण
भारतीय तट-रक्षक पोत C-441 का 24 अप्रैल को जलावतरण किया गया. यह जलावतरण केरल में विहिंगम हार्बर में किया गया. भारतीय तटरक्षक पोत C-441 तटीय निगरानी, रोक, समुद्र में तलाश और बचाव तथा संकट में घिरी नौकाओं और पोतों की सहायता करने जैसे विविध कार्यों को करने में सक्षम है. यह केरल में तलाश और बचाव कार्य की क्षमता में वृद्धि करेगा.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच वार्ता
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने 25 अप्रैल को द्विपक्षीय वार्ता की. यह वार्ता रूसी शहर व्लादिवोस्तिक में आयोजित की गयी थी. वार्ता का मुख्य उद्देश्य कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु हथियार कार्यक्रम की समस्या का राजनीतिक और कूटनीतिक हल निकालना था.
फरवरी 2019 में अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ किम जोंग उन की वार्ता विफल हो गई थी. इसलिए परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे पर मतभेद को लेकर किम अपने लिए समर्थन जुटा रहे हैं.
ईरान और पाकिस्तान ने संयुक्त बॉर्डर ‘रिएक्शन फोर्स’ गठित करने का फैसला किया
ईरान और पाकिस्तान ने संयुक्त बॉर्डर ‘रिएक्शन फोर्स’ गठित करने का फैसला किया है. सीमावर्ती क्षेत्रों में भीषण आतंकी हमलों के बाद दोनों देशों ने यह फैसला किया है. ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने दौरे पर आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ बैठक के बाद इसकी घोषणा की गई.
25 अप्रैल: विश्व मलेरिया दिवस
मलेरिया के विषय में जागरूकता लाने के लिए प्रत्येक वर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2019 में विश्व मलेरिया दिवस का विषय (थीम) है- ‘जीरो मलेरिया स्टार्ट्स विथ मी’ (Zero malaria starts with me). पढ़ें पूरा आलेख…»
मलेरिया के टीके की शुरुआत अफ्रीकी देश मलावी से किया गया
विश्व में मलेरिया के टीके (वैक्सीन) की शुरुआत अफ्रीकी देश मलावी से किया गया है. वर्ष 2009 से 2014 तक इस टीके का परीक्षण किया गया था. मलेरिया के लिए इजाद किए गए वैक्सीन का नाम RTS-S/AS01 है. इस वैक्सीन का ट्रेड नेम मॉसक्यूरिक्स (Mosquirix) है. पढ़ें पूरा आलेख…»